Breaking News

प्रयाराज:कुम्भ मेला को लेकर शुरू हुई तैयारियां, पुलिस कमिश्नर ने बैठक कर अफसरों को दिए निर्देश 

-पुलिस कमिश्नर ने भीड़ नियंत्रण और  यातायात व्यवस्था को लेकर सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियों से की विस्तृत चर्चा

  • REPORT BY:ATUL TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
प्रयागराज ।महाकुम्भ मेला-2024-25 को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर प्रयागराज की रिजर्व पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में पुलिस कमिश्नर ने सिविल डिफेन्स व डिजिटल वालंटियर के साथ बैठक कर सुरक्षा को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं के  आवागमन को सुगम बनाने के लिए भीड़ नियंत्रण और  यातायात व्यवस्था को लेकर सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।उन्होंने सिविल डिफेन्स के वालंटियर को पुलिस बल के साथ प्रमुख स्थानों पर नियोजित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने श्रद्धालुओं के आने एवं वापस जाने के लिए अलग-अलग मार्ग तथा भीड़ बढ़ने की स्थिति में पूर्व निर्धारित होल्डिंग एरिया में ले जाने को लेकर सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर महत्वपूर्ण बिन्दुओं और  यातायात को श्रद्धालुओं के मूवमेन्ट प्लान में सम्मलित करने का निर्णय लिया।मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर स्थित रैन बसेरो में सिविल डिफेन्स द्वारा सहयोग प्रदान करने का भी  निर्णय लिया।इसके आलावा पुलिस कमिश्नर ने सिविल डिफेन्स के वालंटियर को भी भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा सम्बन्धी अभिसूचना संकलन के लिए  प्रशिक्षण देने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में पुलिस व डिजिटल वालंटियर के मध्य समन्वय बनाकर कार्य करने पर विशेष बल दिया गया।इसके आलावा डिजिटल वालंटियर के जरिए  मेले में व्यवस्थाओं व यातायात डायवर्जन का वीडियो के जरिए  प्रचार प्रसार व असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं के  खण्डन करने के भी निर्देश दिये ।
इस बैठक में सिविल डिफेन्स प्रयागराज के चीफ वार्डेन अनिल कुमार, डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक हुसैन सिद्दकी, डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्रा व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस उपायुक्त अपराध, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त यातायात व सिविल डिफेन्स के अफसर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *