-32 रामरथ श्रवण अयोध्या यात्राओं का संचालन कर हजारों राम भक्तों को कराया रामलला के दर्शन
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। रविवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने नटकुर मैदान से 32वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा (निःशुल्क) बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस यात्रा के अंतर्गत दो बसों से रनियापुर और सरोसा-भरोसा के बुजुर्गों और महिलाओं को अयोध्या ले जाकर राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट, राम की पैड़ी, दशरथ महल और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के दर्शन कराया गया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्वयं सभी तीर्थयात्रियों को पटका पहनाकर बस में बिठाया। जय श्रीराम के जयकारों के साथ दोनों बसें अयोध्या के लिए रवाना हुईं। पूरी यात्रा के दौरान विधायक की टीम के वालिंटियर्स श्रद्धालुओं को उनके घर से लाने, ले जाने, रास्ते में भोजन, जलपान, प्रसाद जैसी हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए मौजूद रहे, किसी वृद्ध या महिला को कोई असुविधा या परेशानी न होने पाए इस बात का पूरा ख्याल रखा गया।डॉ. राजेश्वर सिंह ने नटकुर में 32वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा को रवाना करते हुए कहा राम मंदिर का निर्माण पूर्वजों के संघर्षों का सुखद परिमाण है, विधायक ने कहा हमारी अगली बीस पीढ़ियां हमें इस बात के लिए याद रखेंगी कि हमारे जीवनकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। विधायक ने चुनाव प्रचार का समय याद करते हुए कहा कि उसी समय जनता के अंदर राम मंदिर निर्माण, उसके स्वरुप और दर्शन को लेकर अद्भुत जिज्ञाषा थी। विधायक ने बताया उसी समय राम रथ के संचालन का संकल्प लिया था, 27 सितम्बर 2022 को पहली रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा संचालित हुई, जो निरंतर जारी है। डॉ. सिंह ने राम मंदिर के बारे में बताते हुए कहा मंदिर निर्माण में न ही स्टील का प्रयोग हुआ न ही सीमेंट का का प्रयोग हुआ है। भगवान् राम की प्रतिमा भी इतनी मनमोहक है कि उसमें भगवान् के बाल्य, देव और राजकुमार तीनों रूपों के दर्शन होते हैं। डॉ. सिंह ने सरयू नदी के महत्व बारे में बताते हुए कहा कि सरयू स्नान से सभी तीर्थों के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त होता है।
सादुल्लानगर में आपका विधायक आपके द्वार जन सुनवाई शिविर आयोजित
रविवार को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयीं हैं। इसी क्रम में एक ग्राम पंचायत में आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर का आयोजन भी किया जाता है। रविवार को खुशहालगंज मंडल के अंतर्गत सादुल्ला नगर में 96वां आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर आयोजित हुआ।शिविर के दौरान विधायक की टीम ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और विकास सम्बंधित सुझाव प्राप्त किये। ग्रामीणों ने सोलर लाइट, आवास, वृद्धवस्था पेंशन, सड़क, पशु शेड सम्बंधित 35 समस्याओं से अवगत कराया, जिनके प्रभावी समाधान हेतु आश्वस्त किया गया।शिविर के दौरान गांव की शान पहल के अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सादुल्लानगर के 4 मेधावियों दीपांजलि (हाईस्कूल 84.84%), मो. फरहान ( हाईस्कूल 80.66%) तथा कंचन पटेल (इंटरमीडिएट 69.6%) और युवराज सिंह ( इंटरमीडिएट 67%) को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की और से साइकिल घडी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही गाँव के सामजिक रूप से प्रतिष्ठित नागरिकों ग्राम प्रधान शांति, पूर्व प्रधान राम गोपाल, राज बहादुर, सतेंद्र कुमार, कमलेश, केसन लाल, श्रीकृष्ण, बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश, सेक्टर संयोजक संतोष कुमार, राजेंद्र कुमार, राम जीवन और मैकू लाल को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से स्थापित ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा – पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया
आधा दर्जन आम के पेड़ों की लकड़ी काट ले गया ठेकेदार
सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले वाहन में लकड़ियां भरकर भाग लड़ककटा
वन विभाग के कुछ क्षत्रीय भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी लकड़ी माफिया को लकड़ी काटने के लिए अभयदान दे रखा है। जिसकी वजह से लड़क कटे खुलेआम फलदार वृक्षों पर आरा चलाकर उनका सफाया करने पर तूले हुए हैं। रविवार को बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी कस्बे से डिफेंस कॉरिडोर के लिए जाने वाली सड़क के किनारे पानी की टंकी सामने लगभग आधा दर्जन आम के पेड़ों की अधिकांश मोटी डालें काटकर लकड़ी माफिया वन विभाग की टीम को पहुंचने से पहले वाहन में भरकर उठा ले गया। इन पेड़ों में मात्र दिखावा के लिए कुछ डालें बची दिखाई दे रही हैं। जो कहीं से आम के पेड़ों की छंटाई की गई है यह नहीं दर्शा रही है, यही लग रहा हैं इनको किसी भी समय काटकर सफाया कर दिया जायेगा। इन पेड़ों कांटे की जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी अधिकारियों ने मौके पर फॉरेस्टर राजेश सिंह और प्रीति त्रिपाठी को भेजा,लेकिन जब तक यह टीम मौके पर पहुंचती लकड़ कटा इन आम के पेड़ों की लकड़ी वाहन में भरकर भाग निकला था। टीम द्वारा पता करने पर मालूम हुआ कि इन पेड़ों की कटान ठेकेदार रशीद ग्राम सभा सादुल्लाह नगर थाना बंथरा ने करवाई है। फॉरेस्टर राजेश सिंह ने बताया इन पेड़ों की कटान बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई, लेकिन यह मेरा क्षेत्र नहीं पड़ता है, परंतु सूचना मिलने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर जब मौके पर टीम के साथ पहुंचा तो वहां से लड़क कटा लकड़ी लेकर मौके से भाग गया था ।बताते हैं कि आम के पेड़ों की छंटाई के नाम पर पहले लकड़ी माफिया कुछ इसी तरह डालों को काटकर उठा ले जाया जाता है। जिससे कोई भी इन पर लकड़ी कटान कराए जाने की आशंका जाहिर ना कर सके। उसके बाद नीचे से पेड़ों को काटकर उनका सफाया कर दिया जाता है। वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों कर्मचारियों की संलिप्तता रहती है, इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि जिस तरीके से इस क्षेत्र में अवैध लकड़ी की कटान लगातार की जा रही है उस पर सवालिया निशान उठना लाजिमी है।डीएफओ लखनऊ सुतांशु पांडेय ने बताया कि आम के पेड़ों के काटे जाने की सूचना मिली थी जहां पर ठेकेदार आम के पेड़ों को कटवा रहा था वो डिप्टी रेंजर के क्षेत्र में पड़ता है, डिप्टी रेंजर से इस मामले में आख्या मांगता हूं और जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही जाएगी।