-जिलाधिकारी से मुलाकात कर निष्पक्ष चुनाव कराने की किया मांग
-
REPORT BY:DIPAK SINGH || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अंबेडकरनगर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने अंबेडकरनगर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश सिंह से मुलाकात कर कटेहरी विधानसभा के आगामी उपचुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने की मांग की।
शिवपाल यादव अपने साथ सांसद लालजी वर्मा, विधायक राम अचल राजभर,राम मूर्ति वर्मा,त्रिभुवन दत्त,जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव और डॉ.अभिषेक सहित अन्य नेताओं को लेकर लगभग सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे।करीब आधे घंटे की इस बैठक में शिवपाल यादव ने जिलाधिकारी के सामने कई गंभीर शिकायतें रखीं।
उन्होंने कहा कि पहले उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर थी, लेकिन अब इसे 20 नवंबर कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले प्रशासनिक अधिकारी, विशेष रूप से जिला पंचायत अधिकारी,डीडीओ,वीडीओ और एडीओ,गांव-गांव जाकर लोगों को धमका रहे हैं।उनका आरोप है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है।उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो उनके खिलाफ मुकदमों का अंबार लगा दिया जाएगा,जिससे वे कानूनी समस्याओं में उलझ जाएँगे।
शिवपाल यादव ने डीएम अविनाश सिंह से अपील की कि आगामी उपचुनाव निष्पक्षता से हो और किसी भी प्रकार की दबाव की स्थिति में मतदान न कराया जाए।उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि प्रशासन के अधिकारियों पर नजर रखी जाए ताकि किसी भी तरह का पक्षपात न हो। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना जाएगा।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।डीएम कार्यालय से बाहर आने के बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद है और इसकी रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी हर संभव कदम उठाएगी।उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय के अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार मिलना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार के दुरुपयोग का कड़ा विरोध करेंगे। शिवपाल यादव के साथ आए वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रशासन से निष्पक्षता बनाए रखने की अपील की और भरोसा जताया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होगी।शिवपाल के साथ सपा का एक प्रतिनिधिमंडल भी था,जिसमें अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर,आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त,टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा,विधायक खोखा सिंह,बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय,जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव,सपा नेता धर्मेंद्र यादव,सपा नेता महेंद्र प्रताप यादव, सपा नेता डॉक्टर एमपी यादव के अलावा अन्य कई बड़े सपा नेता मौजूद रहे।
आगामी उपचुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया कटेहरी का निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन के अन्तर्गत कटेहरी विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ के साथ विधानसभा कटेहरी के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर मतदान संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने कम्पोजिट विद्यालय खजूरडीह, प्राथमिक विद्यालय दुर्गपुर, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर,उच्च प्राथमिक विद्यालय बरामदुर, प्राथमिक विद्यालय सुभाकरपुर आदि में बनाये गये बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त मतदान केंद्रों पर उपस्थित बूथ लेबल अधिकारियों से उनके द्वारा निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली गई इस दौरान कंपोजिट विद्यालय खजूरीडीह में बीएलओ द्वारा रजिस्टर नहीं बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और बीएलओ को चेतावनी देते हुए रजिस्टर को बनाने तथा उसे नियमित अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बूथों पर निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार आधार भूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।बूथ कक्ष के साथ ही संपूर्ण मतदान केन्द्र परिसर को साफ-सुथरा करने के निर्देश दिये।सभी बूथ कक्षों में समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं हेतु पेयजल,शौचालय,दिव्यांग वोटरों के लिए रैंप व ट्राई साइकिल आदि के उपलब्धता को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों/जन सामान्य से बिना किसी भय, लोभ अथवा लालच के स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व है। अतः सभी मतदाता आगामी 20 नवम्बर को अपने–अपने मतदेय स्थल पर पहुंच कर लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोच्च दायित्वों का पालन करते हुए मतदान अवश्य करें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विगत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों से संबंधित क्षेत्रों में स्वीप की विशेष गतिविधियों का आयोजन कर मतदाता जागरुकता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय दुर्गपुर में अध्यनरत बच्चों से पुस्तकों को पढ़वाकर एवं गणित के सवालों को पूछ कर उनके शैक्षिक स्तर को परखा गया तथा अध्यापकों विद्यालय में और गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे,उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला,उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल तथा अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
अंकित अग्रहरि द्वारा किया गया रामलीला का उद्घाटन
जलालपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभा फतेहपुर मोहिबपुर में रामलीला के प्रथम दिवस के शुभारंभ के अवसर पर व्यापार बतौर अतिथि उद्घाटनकर्ता के रूप में पूरी टीम के साथ शामिल होकर फीता काटकर रामलीला का औपचारिक शुभारंभ किया और बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्र के माताओं बहनों व राम भक्तों की समक्ष मंच के माध्यम से प्रभु श्री रामचंद्र जी की जीवन लीला पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारों को प्रस्तुत किया। अंकित अग्रहरि ने बताया जय बजरंग रामलीला की सीमित के सभी सदस्यों व समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्राप्त अत्यंत स्नेह,सम्मान व आशीर्वाद के लिए मैं और मेरी पूरी टीम समिति के सभी सदस्यों का सदा आभारी रहेगा।इस मौके पर रफीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता जी अपने पूरे टीम के साथ वह बड़ेपुर ग्राम सभा के प्रधान विनोद गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।