Breaking News

वाराणासी:रोप वे प्रोजेक्ट को बिजली के लिए नही मिली जगह,क्लिक करें और भी खबरें

-विद्यापीठ में प्रस्तावित बिजली घर का निर्माण अधर में छात्रों के विरोध से रुका हैं काम

  • REPORT BY: MUKESH  JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणासी ।  कैंट रेलवे स्टेशन से गदोलिया चौराहे के बीच रोप वे प्रोजेक्ट को अभी तक बिजली का कनेक्शन नही मिल सका है। रोप वे प्रोजेक्ट के लिए अलग से बिजली घर बनना है जिसके लिए प्रस्तावित भूमि पर काशी विद्यापीठ के विरोध के चलते काम सुरू ही नहीं हो सका। काशी विद्यापीठ प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार का आदेश नहीं मनाने के चलते मंगलवार को भी बिजली विभाग की टीम को लौटना पड़ा। इससे विद्यापीठ के ललित कला विभाग के परिसर में प्रस्तावित रोप-वे विद्युत उपकेंद्र निर्माण नहीं शुरू हो चुका। यह एक माह से लटका पड़ा है।रोप-वे उपकेंद्र निर्माण के संबंध में शासन के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने विद्यापीठ के कुलपति प्रो एके त्यागी को पत्र भेजकर सहयोग की अपील की है। पत्र मिलने पर वीडीए और पूर्वांचल-डिस्कॉम के अफसर सक्रिय हो गए। सर्किल प्रथम के अधीक्षण अभियंता प्रदीप गोगानिया ने सोमवार को वीडीए के उपाध्यक्ष से वार्ता की।
फिर कुलपति से मिलने पहुंचे थे। लेकिन, कुलपति के शहर से बाहर रहने के चलते मुलाकात नहीं हुई। मंगलवार दोपहर बाद निर्माण खंड, वितरण खंड और सिविल के अधिशासी अभियंता अपनी टीम के साथ विद्यापीठ पहुंचे। वे रोप-वे विद्युत सब स्टेशन का निर्माण शुरू करने की योजना बना ही रहे थे कि विद्यापीठ के संपत्ति अधिकारी वहां पहुंचे और निर्माण कार्य शुरू नहीं करने का आग्रह किया। तब बिजली अफसरों ने शासन का आदेश दिखाया। इसके बाद भी संपत्ति अधिकारी ने निर्माण कार्य शुरू कराने पर सहमति नहीं जताई।लंबी वार्ता के बाद बिजली की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। छात्रों के विरोध के बाद 25 अक्तूबर से उपकेन्द्र का निर्माण ठप है।

सारनाथ से जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,महाकुंभ में नोट खपाने की साजिश

एटीएस ने नकली नोटों के साथ दो तस्कर खिलाफ एक्शन लिया है।दोनो आरोपियों को 500 रुपये के 1.97 लाख की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्करो द्वारा महाकुंभ में इन जाली नोटों को खपाने की तैयारी थी। पकड़े गए आरोपी बिहार के वैशाली के जिले के नारीकला निवासी मो. सुलेमान अंसारी (67) और फतेहाबाद (सदर) निवासी इदरीश हैं। मो. सुलेमान इनका सरगना बताया जा रहा है। एटीएस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले जाकिर से जाली नोट लेते थे।
एटीएस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि जाकिर जाली नोट बांग्लादेश से मंगाता है। इस प्रकार जाली नोट मामले में बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है। बांग्लादेश से जाली नोट मंगाकर जाकिर मालदा में ही सुलेमान और इदरीश को देता था। वे दोनों ट्रेन से वाराणसी और अन्य शहरों में जाली नोट ले जाकर सप्लाई करते थे। एटीएस की पूछताछ में बांग्लादेश के तस्कर को भी चिह्नित किया गया है। उसके जरिए सीमा पार से जाली नोट की खेप पहुंचती है। सारनाथ थाने पर दोनों आरोपियों से देर रात तक एटीएस के साथ ही पुलिस अधिकारी पूछताछ में जुटे थे।

सभी सड़कों का निर्माण कुंभ से पहले कर लें : जिलाधिकारी एस. राजलिंगम
-नहीं होनी चाहिए गुणवत्ता में गड़बड़ी

डीएम एस राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन वृहद परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि कुंभ से पहले जिले में सभी निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण हर हाल में पूरा कर लें। कहा कि गुणवत्ता कहीं नहीं बिगड़नी चाहिए। रैंडम जांच कराई जाएगी। गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन कर हर 15 दिनों में प्रगति की रिपोर्ट दें। सत्यापन के समय निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पूर्ण होने की समयावधि का भी उल्लेख अवश्य करें। वाराणसी रिंग रोड फेज दो के तहत गंगा में निर्माणाधीन पुल पर तेजी से काम पूरा कराएं। कार्यदायी संस्था ने बताया कि फरवरी 2025 में पुल की एक लेन पूरी कर ली जाएगी और जून 2025 तक दोनों लेन का काम पूरा कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *