Breaking News

LUCKNOW:दोबारा लागू हुई वाहन स्वामियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना,क्लिक करें और भी खबरें

-वाहन स्वामी छूट का लाभ लेते हुए जमा करायें बकाया राशि-दयाशंकर 

  • REPORT BY:K.K.VARMA /PREM SHARMA|| EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ 06 नवम्बर।उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर प्रदेश के वाहन स्वामियों को एक बार पुनः एकमुश्त शास्ति समाधान योजना का लाभ प्रदेश सरकार ने उपलब्ध कराया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकेटेश्वर लू ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इस अधिसूचना के गजट में प्रकाशित किये जाने के तिथि से पूर्व तक रजिस्ट्रीकृत वाहनों पर संदेय कर के विलम्ब संदाय हेतु शास्ति के संदाय से इस अधिसूचना के गजट में प्रकाशित किये जाने के तिथि से तीन माह की अवधि के लिए छूट प्रदान की गई है।जारी अधिसूचना के तहत ऐसे वाहन स्वामी अथवा उनके विधिक वारिस, जिनके मामले विभिन्न न्यायालयों के समक्ष लम्बित हों, जिनके कर,शास्ति के विरूद्ध अपील,पुनरीक्षण, उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र अथवा उप परिवहन आयुक्त यात्रीकर के समक्ष लम्बित हों, पात्र होंगे। वाहन स्वामियों को वाद प्रत्याहृत करने के लिए, यथास्थिति सम्बन्धित न्यायालयों,उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र,उप परिवहन आयुक्त यात्रीकर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना होगा। परिवहन यानों के  स्वामी अथवा उसके विधिक वारिस, जिनके विरूद्ध इस अधिसूचना के गजट में प्रकाशित किये जाने के तिथि तक कर एवं शास्ति हेतु वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया हो, भी इस अधिसूचना के अधीन पात्र होंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि स्वामी अथवा उसके विधिक वारिस को विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन कराधान अधिकारी को तिपहिया एवं हल्के मोटर यानों 7500 किग्रा सकल यान भार तक के मामले में आवेदन शुल्क के रूप में 200 रूपये की धनराशि एवं अवशेष यानों हेतु आवेदन शुल्क के रूप में 500 रूपये की धनराशि सहित आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन, इस अधिसूचना के गजट में प्रकाशित किये जाने के तिथि से अधिसूचना के प्रभावी होने के तिथि तक किया जायेगा। निर्धारित अवधि की समाप्ति के पश्चात स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस अधिसूचना के गजट में प्रकाशित किये जाने के तिथि से पूर्व किसी वाहनों के विरूद्ध जमा कर एवं शास्तियॉं प्रतिदेय नहीं होगी। स्वामी, यानों पर बकाया देय करों की कुल धनराशि ‘एकमुश्त’ जमा करेगा।जारी अधिसूचना के अन्तर्गत अधिसचना निर्गत होने के तिथि को या उसके पश्चात रजिस्ट्री्कृत समस्त प्रकार के परिवहन यान एवं समस्त प्रकार के अरजिस्ट्रीकृत वाहन, जिन पर अधिसूचना के दिनांक के पूर्व तक बकाया कर संदेय हो एवं लम्बित बकाया जमा न हो, इस सुविधा के लाभ के पात्र नहीं होंगे।

लोक सेवा आयोग ने तय की आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख,पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को 

 लंबे समय से आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे  अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन शिफ्टों में होगी जबकि पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो सत्रों में होगी।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में दो सत्रों में होगी।परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा। वहीं आरओ-एआरओ समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी।आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा पहली और दूसरी शिफ्ट 22 दिसंबर को होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं तीसरी शिफ्ट 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार यदि एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है। इसी कारण इस परीक्षा को तीन शिफ्टों में बांटा गया है।

राजधानी में 15 मकान और दुकान सील,55 जगह हो चुकी है सीलिंग

हाउस टैक्स के बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। अमीनाबाद, नजरबाग समेत कई इलाकों में मकान सील किए गए। शहर के अलग-अलग इलाकों में चले अभियान के दौरान करीब 15 लोगों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई इलाकों में मुनादी भी कराई गई। इसमें बताया गया कि अगर किसी पर हाउस टैक्स का बकाया है तो उसको जमा कर दे। अगर नहीं होता है तो उनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नगर निगम पूरे शहर में बकाएदारों के यहां नोटिस चस्पा करने का काम शुरू कर चुका है। नगर निगम इसके लिए हर जोन के हिसाब से सूची तैयार कर रहा है। इसमें कुर्की के अलावा बकाएदारों के यहां नोटिस भी चस्पा किया जाएगा। दो दिन से अभियान सुबह-सुबह चलाया जा रहा था। हालांकि बुधवार को यह अभियान ज्यादातर जगहों पर दिन में चलाया गया। दरअसल, ज्यादातर कर्मचारियों की ड्यूटी छठ पूजा में लगा दिया गया है। मुख्य कर अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि अगले दो दिन तक अभियान थोड़ा स्लो रहेगा। उसके बाद अभियान फिर से तेज होगा। उन्होंने बताया कि पूरे शहर में लगातार इस तरह का अभियान चलता रहेगा। शहर में मौजूदा समय में 3 लाख 20 हजार लोगों ने हाउस टैक्स जमा नहीं किया है। करीब 50 फीसदी लोगों ने हाउस टैक्स जमा किया है। 6 लाख 40 हजार हाउस टैक्स जमा करने वाले लोग हैं। नगर निगम में अगर शतप्रतिशत हाउस टैक्स वसूली की जाए तो 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व आएगा। मुनाफा बढ़ाने के लिए नगर निगम लगातार अभियान तेज कर रहा है।

भूमाफिया पर कार्रवाई के आदेश,डीएम ने कहा-अवैध कब्जों पर एफआईआर कराएं

लखनऊ के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम सूर्य पाल गंगवार ने राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की। इस दौरान भू माफिया पर नकेल कस अवैध अतिक्रमण पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने एंटी भू-माफिया अभियान की समीक्षा करते हुए अवैध अतिक्रमण के मामलों की सात दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

डीएम ने स्पष्ट किया कि आईजीआरएस मामलों के निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी प्रकरणों का तय समय में निपटारा करना जरूरी है। वहीं पुराने मामलों का निपटारा प्राथमिकता से करने के आदेश दिए।

डीएम ने हाल ही में सृजित नायब तहसीलदार न्यायालयों में व्यवस्थाओं की समीक्षा करने और आवश्यक मैनपावर और सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, धारा 80, 24, 34 और 116 के अधीन मामलों की स्थिति पर भी चर्चा की। संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने आय, जाति, निवास और हैसियत प्रमाण पत्र के त्वरित और वरीयता से निपटारा के निर्देश
दिए।

1.60 करोड़ रुपए की जमीन से कब्जा हटवाया,अधिकारियों ने चलाया अभियान

नगर निगम ने बुधवार को करीब 1 करोड़ 60 लाख की जमीन खाली कराई। शहर में दो जगहों पर अभियान चला। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। तहसीलदार ने अरविंद पांडेय ने बताया कि ग्राम राकुरपुर में 11 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा या जा रहा था। सरकारी दस्तावेज में तालाब की जमीन है। नायब तहसीलदार नीरज कटियार के नेतृत्व में यह अभियान चला। इसकी कीमत करीब दृ करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा है। बीकेटी इलाके के रसूलपुर कायस्थ गांव में करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए की जमीन खाली कराई। बंजर जमीन पर यहां कब्जा किया जा रहा था। इसको लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई गई थी, उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा था। मामला नगर आयुक्त के पास पहुंचा। वहां से आदेश हुआ तो
7,854 वर्गफुट जमीन खाली कराई। नगर आयुक्त ने बताया कि जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान चलाए जाने के बाद से 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की जमीन को खाली कराया गया है। आगे नगर निगम का लक्ष्य 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा की जमीन खाली कराने का है। अवैध कब्जे की जांच में पता चला है कि बड़ी संख्या में लोगों ने सरकारी जमीन को कब्जा किया है। यहां तक की तालाब तक को कई जगह पाट दिया गया है। उस जगह पर प्लॉटिंग की जा रही है।

छठ पूजा पर आज बदला रहेगा यातायात,गोमती नदी की तरफ जाने वाले रास्तों पर होगा डायवर्जन

राजधानी लखनऊ में छठ पूजा के आयोजनों के चलते गोमती नदी की तरफ जाने वाले रास्तों पर गुरुवार दोपहर एक बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू होगी। जो शुक्रवार को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। चिरैयाझील तिराहे से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन सहारागंज, सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण चौराहा, पीएनटी या क्लार्क अवध तिराहा होते हुए जा सकेंगे। पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, बैकुण्ठधाम तिराहा, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज की तरफ से सामान्य यातायात लक्ष्मण मेला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर जाने वाले वाहन पीएनटी (बालू अड्डा) से डालीबाग, दैनिक जागरण चौराहा, सिकन्दरबाग, सहारागंज, चिरैयाझील, क्लार्क अवध तिराहा होकर जाएंगे।
सिकन्दरबाग चौराहा से महानगर की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात संकल्पवाटिका कटिंग से चिरैयाझील तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। इधर जाने
वाले वाहन पेपरमिल तिराहा होते हुए आगे की तरफ जाएंगे। महानगर क्षेत्र में नदवा बन्धा मोड़ से झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा और सुभाष चौराहा होकर जा सकेगा। इक्का तांगा स्टैण्ड चौराहा से झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं
जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन आईटी चौराहा और डालीगंज चौराहा होकर जा सकेंगे। चौक क्षेत्र में  शीश महल (शनि मंदिर) तिराहा से कुडि़याघाट ठाकुरगंज बंधे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जाएगा। यह यातायात शीश महल (शनि मंदिर) तिराहा से इमामबाड़ा की तरफ होकर जाएगा। रूमीगेट पुलिस चौकी चौराहा से वाहन कुडि़या घाट और पक्के पुल की तरफ नहीं जा सकेगें। उधर जाने वाले वाहन टीले वाली मस्जिद तिराहा होकर जाएंगे। नया पक्का पुल से कुडि़याघाट की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात टीले वाली मस्जिद तिराहा होकर जाएगा।

अवैध प्रचार चलाने वालों के खिलाफ चला अभियान, सामान किया गया जब्त

शहर में अवैध प्रचार करने वालों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने जोन एक, तीन, चार और 8 में अभियान चलाया। अभियान के दौरान पाया गया कि कई लोग ऐसे थे जो लाखों रुपए का प्रचार कर रहे है। लेकिन नगर निगम को उसका एक रुपया भी नहीं मिल रहा है।

विभाग के प्रचार एजेंसियां चूना लगा रहे है। मुख्य कर अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि मोक्ष इनोवेशन ने कई जगह पर अवैध प्रचार सामाग्री
लगाई गई थी। उसके खिलाफ अभियान चला है।

इस दौरान अशोक मार्ग, पॉलिटेक्निक चौराहा, एचएएल और बीबीडी के पास गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा था। इसके अलावा सेलवेल मीडिया एड एजेंसी ने हजरतगंज जीपीओ के पास और लोहिया  पार्क स्थित बस शेल्टर से प्रचार सामग्री हटाई गई। पॉलिटेक्निक चौराहा, भूतनाथ बाजार, इंदिरर नगर सी ब्लाक चौराहा, आईआईएम चौराहा, मडि़यांव चौराहा, भिठौली चौराहा से पुलिस बूथ से विज्ञापन फ्लैक्स हटा कर नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *