Breaking News

मोहनलालगंज:मार्ग दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।नगराम थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। नगराम पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस मामले में नगराम पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था।निगोहां के अघइया गांव निवासी बिटाना देवी नगराम कस्बा से पहले एक पुलिया के पास ट्रैक्टर ट्राली के पीछे बाइक से आ रही थी, ओवरटेक करने के दौरान ट्राली की चपेट में आने से यह बुरी तरह घायल हो गई थी। जिनका इलाज लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को लेकर परिवरीजन नगराम थाने पहुंचे तो पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।देर शाम पीएम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनो ने अंतिम संस्कार किया।

 निगोहां में डीएपी खाद के वितरण का कृषि मंत्री ने किया निरीक्षण

प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को निगोहां स्थित बैरिसालपुर के साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, मंत्री ने देखा कि कई दिनों बाद 200 बोरी डीएपी खाद का वितरण स्थल पर पहुंचा था। खाद के वितरण के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसके चलते केंद्रों पर व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए।वर्तमान में, रवि फसल बुआई के लिए डीएपी खाद की भारी कमी महसूस हो रही है, जिसके कारण किसान खाद के लिए दिन-रात केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं। मंत्री ने अधिकारियों से खाद की आपूर्ति को तेज करने का आग्रह किया और अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए।मंत्री शाही ने किसानों को आश्वस्त किया कि खाद की कोई कमी नहीं होगी और सभी को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी। खाद वितरण की प्रक्रिया में किसी भी असुविधा से बचने के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के उचित इंतजाम करने के भी आदेश दिए गए।स्टॉक और वितरण रजिस्टर की जांच के बाद मंत्री का काफिला रायबरेली की ओर रवाना हुआ, इस दौरान उन्होंने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *