-गोसाईंगंज पुलिस ने किया हत्या का खुलासा,किशोरी को मुंबई भगा ले जाने की फिराक था कातिल
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ:राजधानी के गोसाईंगंज इलाके में बीते सोमवार को हुई किशोरी की हत्या पिता के बिजनेस पार्टनर ने कर उसे मौत के घाट उतर दिया था।पुलिस ने बुधवार को पिता के बिजनेस पार्टनर को गिराफ्तार कर हत्या का खुलासा करते हुए उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथ किशोरी ने जाने से मना किया तो गमछे से गला कसकर हत्या कर दी।पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्दिरा नहर पटरी ग्राम भटवारा में एक नाबालिग किशोरी (17) का शव बरामद हुआ था। मृतका के गले में चारों तरफ चोट के निशान थे। मृतका की हत्या के सम्बन्ध में पिता सनीफ निवासी ग्राम भटवारा थाना गोसाईगंज द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस मामले के खुलासे के लिए सर्विलांस सेल के साथ तीन टीमो का गठन किया। जिसके बाद पुलिस को मौके से मिले सबूत व अन्य सुरागों के आधार पर मृतका के पिता के दोस्त व बिजनेस पार्टनर मो० अजीज को गिराफ्तार कर पूछताछ की उसने अपना जुर्म कबूला।पुलिस ने हत्या में प्रयोग गमछा बरामद करने के साथ आरोपी को जेल भेज दिया।
-जानवर खरीद फरोख्त का करता था बिजनेस पार्टनर
आरोपी मो0 अजीज मृतका के पिता सनीफ़ के साथ मिलकर जानवरों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। सनीफ अपने घर में जानवरों को रखते थे और उनकी देखरेख करते थे। सनीफ की अनुपस्थिति में मो० अजीज उनके घर पर रहकर जानवरों की देखरेख करता था। इसी दौरान अभियुक्त मो० अजीज की जान पहचान सनीफ की पुत्री से हो गयी थी और दोनों आपस में बातचीत करने लगे थे।
आरोपी भगा कर शादी करना चाहता था
पुलिस नर बताया कि आरोपी मो० अजीज शादीशुदा था जिसके दो बच्चे थे। अभियुक्त की पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, जिसका इलाज चलता था। आरोपी अपने मित्र सनीफ की पुत्री से अत्यधिक प्रेम करने लगा था। वह सनीफ की पुत्री को भगा ले जाकर उससे शादी करना चाहता था। पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपी ने कहायह बताया गया कि पिछले एक महीने से मृतका उससे ठीक से बात नहीं कर रही थी और उसे शंका थी कि मृतका किसी और से बात करने लगी थी। जिसे लेकर आरोपी ने उसे नहर पटरी पर बुलाया उसे साथ चलने को कहा किशोरी ने बना किया तो गमछे से गला कसकर हत्या कर दी।
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत
राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बुधवार को ट्रेन की चपेट के आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि सौनाई कजेहरा गांव की रहने वाली सरस्वती (35) सुबह गांव से बाहर रेलवे लाइन की पार करके जा रही थी तभी ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बेटा आकाश ने बताया कि वह मानसिंक रूप से बीमार थी अक्सर आसपास घूमा करती थी। बुधवार को भी वह गांव से दूर रेलवे लाइन की ओर चली गई जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आ गई।
युवक की बाइक चोरों ने किया पार, रिपोर्ट दर्ज
राजधानी के कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र स्थित सहसेवीर मंदिर से एक युवक की बाइक पार कर दिया । कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सिन्धु नगर निवासी रेनू यादव पत्नी संजय यादव के अनुसार उनके पति संजय यादव ब्लाइनकिट नामक कम्पनी मे काम करते है । बीते 18 नवम्बर की रात्रि करीब 10.30 बजे उसके पति पानी के टंकी के पास सहसेवीर मन्दिर पर अपनी बाइक संख्या यूपी 32 डी आर 5133 को खडी किया था जिसमे लाक नही लगता है। जिसे चोरों ने पार कर दिया जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने खोजबीन करने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर थाने मे शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित की पत्नी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
महिला की स्कूटी से पर्स चोरी, तीन सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज
राजधानी के मानक नगर थाना क्षेत्र में दीपावली पूजा सामग्री खरीदारी के दौरान चोरो ने एक महिला कर्मचारी की स्कूटी से उसका पर्स चोरी कर लिया था जिसकी शिकायत महिला कर्मचारी ने मानक नगर पुलिस से की थी जिसपर पुलिस तीन सप्ताह तक जाँच के नाम पर महिला को टरकाती रही लेकिन महिला मुकदमा दर्ज कराने को अड़ी रही अंततः पुलिस को हार मान मंगलवार को महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करना पड़ा। गोमती नगर राजकीय निर्माण निगम में वरिष्ठ लेखाकार के पद पर कार्यरत महिला कर्मी सुमन यादव पत्नी स्व शिव दयाल यादव की लिखित शिकायत के मुताबिक वह बीते 29 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे अपनी स्कूटी से अपने ऑफिस से घर लौट रही थी इस दौरान रामनगर में स्थित ब्रजवासी बेकरी के पास रुक एक दुकान से पूजा सामग्री की खरीदारी करने लगी इस दौरान भीड़ का लाभ उठाकर उनके स्कूटी से किसी ने उनका पर्स पार कर दिया जिसमे दो हजार रूपये नगद, ऑफिस की चाभी, दो चांदी के सिक्के,दो मोबाईल फोन,बैंक पासबुक उनकी बेटी का बैंक पासबुक,एफडी गाडी के दस्तावेज एवं उनके आधार पैन आदि दस्तावेज रखे हुए थे। महिला कर्मी स्थानीय मानक नगर थाने की पुलिस चौकी पहुँच चोरी के घटना की जानकारी देते हुए पुलिसकर्मियों को लिखित शिकायत की लेकिन पुलिसकर्मी उसे जाँच के नाम पर टहलाते रहे और थाने पुलिस चौकी के चक्कर कटवाते रहे अंततः तीन सप्ताह बाद मानक पुलिस को चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज करना पड़ा। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर चोरी के धारा में मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।
गैस सिलेंडर में लगी आग,युवक झुलसा
राजधानी के गुड़म्बा थाना क्षेत्र के सेक्टर जे जानकीपुरम केनरा बैंक के पीछे मंगलवार दोपहर 1 बजे एक मकान में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेण्डर में आग लग गयी जिससे एक युवक झुलस गया सूचना पर मौके पर गुडम्बा पुलिस और फायर ब्रिगेड एक गाड़ी पहुची 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया।कोई जनहानि नही हुई।मोहम्मद यूनुस सेक्टर जे जानकीपुरम केनरा बैंक के पीछे परिवार के साथ रहते है। मोहम्मद यूनुस फेरी का काम करते है मंगलवार को बेटी का गौना था उसी में सारा परिवार लगा हुआ था।दोपहर करीब 1 बजे मो0यूनुस का बेटा मो0रईश 25 वर्ष किचन में कुछ बनाने गए जैसे ही गैस ओंन किया कि अचानक सिलेंडर में आग लग गयी रईश ने आग बुझाने के लिए कंबल लाये जब आग नही बुझी तब सिलेंडर को लेकर बाहर भागे जिससे उनके दोनों हाथ आग से झुलस गए परिजनों ने गुडम्बा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।मौके पर सेक्टर जे चौकी प्रभारी रंजीत मिश्रा व बीकेटी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 45 मिनट में सिलेंडर की आग बुझ पायी। कोई जनहानि नही हुई।