Breaking News

LUCKNOW:पुलिस माडर्न स्कूलों के अवसंरचनात्मक एवं प्रशासनिक विकास के प्रस्तावों पर डीजीपी ने की चर्चा

-उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने को लेकर पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक, पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने किया योजनाओ पर विस्तृत मंथन

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ:पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने पुलिस माडर्न स्कूल को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने को लेकर आज बैठक पुलिस मुख्यालय में केन्द्रीय निदेशक मण्डल और उ०प्र० पुलिस शिक्षा समिति के साथ बैठक कर पुलिस माडर्न स्कूलों से प्राप्त अवसंरचनात्मक एवं प्रशासनिक विकास के प्रस्तावों पर चर्चा की ।पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने बैठक के दौरान विद्यालय भवन की मरम्मत एवं अवसंरचनात्मक विकास के निमित्त प्राप्त सभी प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की तथा एस०डी०आर०एफ० एवं 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में पुलिस माडर्न स्कूल स्थापित करने सम्बन्धी प्राप्त प्रस्ताव पर विस्तृत मंथन कर प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया ।
पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस माडर्न स्कूलों को कहा कि पुलिस माडर्न स्कूलों में अच्छे फर्नीचर,स्मार्ट क्लासरूम एवं उच्च स्तरीय शिक्षकों की व्यवस्था की जाये। विद्यालयों की रोजमर्रा की आवश्यकताओं के त्वरित समाधान के लिये स्थानीय प्रबन्ध समिति के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोत्तरी की गयी।बैठक के दौरान सचिव,उ०प्र०पुलिस शिक्षा समिति एवं पुलिस महानिरीक्षक,पीएसी ने विद्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों पर तथ्यगत विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे विचारोपरान्त समिति द्वारा 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर,20वीं पीएसी आजमगढ़,छठी वाहिनी पीएसी मेरठ,35वीं पीएसी लखनऊ,15वीं पीएसी आगरा,38वीं पीएसी अलीगढ़ में संचालित पुलिस माडर्न स्कूलों एवं जनपद मथुरा, इटावा, झॉसी एवं जनपद मुजफ्फरनगर एवं कमिश्नरेट, लखनऊ में संचालित पुलिस माडर्न स्कूलों से प्राप्त प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की।बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि सभी प्रस्तावों का स्थानीय स्तर पर विधिवत परीक्षण एवं स्थलीय निरीक्षण कराया जा चुका है तथा विद्यालय प्रबन्धकों से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रस्ताव के औचित्यपर विचार-विमर्श करने के उपरान्त ही प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

बैठक में यह अफसर रहे मौजूद

आयोजित बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी,उपाध्यक्ष,पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, सचिव एवं सदस्य के तौर पर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय,अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, पुलिस महानिदेशक के जी०एस०ओ० के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक स्थापना सहित अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।

वर्ष 1994 से संचालित हो रहे पुलिस माडर्न स्कूल

उ०प्र०पुलिस के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बच्चों को न्यूनतम शिक्षा शुल्क पर उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 1994 से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उ०प्र०पुलिस शिक्षा समिति गठित कर अपने कर्मचारियों के स्वैच्छिक अंशदान से पुलिस माडर्न स्कूल संचालित किये जा रहे हैं जिनमें से 19 विद्यालय विभिन्न पीएसी वाहिनियों में,11 विद्यालय विभिन्न जनपदों में तथा 01 विद्यालय पुलिस अकादमी मुरादाबाद में संचालित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *