-कई शातिर गिरफ्तार,ईनामी भी दबोचे गये
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ:यूपी के जौनपुर और कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर नगर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी,गुस्साई पुलिस टीम ने जब बचाव में मोर्चा सभाल कर जबाबी कार्रवाई की तो गोली दो बदमाशों के जा धसी वह घायल हो गये।पुलिस ने उन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा।वही पुलिस ने इनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक जौनपुर जिले के थना खुटहन व थाना खेतासराय पुलिस की संयुक्त टीम ने सेठुआपारा नहर पटरी के पास बदमाश की घेराबन्दी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की फायरिंग से बदमाश निसार घायल हो गया,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल,एक अवैध तमंचा और जीवित व खोखा कारतूस बरामद किया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पकडे गये आरोपी के विरुद्ध जौनपुर के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास,चोरी,एनडीपीएस एक्ट,सीएस एक्ट,आर्म्स एक्ट,गैंगेस्टर एक्ट करीब नौ मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस टीम ने रेनबो फार्म हाउस से आगे बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जबाबी कार्रवाई में बदमाश नितिन घायल हो गया,जिसे उसके साथी मोहन उर्फ मोनू सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पांच मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल व दो अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस बरामद हुये। घायल के लिये अस्पताल भेजा गया।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नितिन के विरूद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों पर चोरी,आर्म्स एक्ट आदि के करीब नौ मुकदमें दर्ज हैं।
पीलीभीत,सीतापुर,सम्भल और खीरी से नौ गिरफ्तार
प्रदेश के पीलीभीत,सीतापुर,सम्भल और खीरी जिले के विभिन्न स्थानों से पुलिस ने नौ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है,जिनके कब्जे से तमाम सामान बरामद हुआ है,इनमें से कई इनामी अपराधी भी है। पुलिस के मुताबिक पीलीभीत जिले के थाना हजारा पुलिस टीम ने भारत नेपाल सीमा पिलर नं0-35 बाजारघाट बैल्हा से पुरस्कार घोषित अपराधी लक्ष्मण को गिरफ्तार किया ।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी गैंगेस्टर एक्ट के मुक़दमे में वॉछित चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पर परिक्षेत्र स्तर पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।सीतापुर जिले के थाना तालगांव पुलिस व क्राइम ब्रान्च की टीम ने नहर पुलिया ग्राम कैमहरा के पास से पुरस्कार घोषित सद्दाम को गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी थाना तालगांव पर दर्ज मुकदमें में वॉछित चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
पुलिस के मुताबिक सम्भल जिले के थाना चन्दौसी पुलिस टीम ने करेली रोड पर शराब ठेके के पीछे बंद पड़ा भट्टा चन्दौसी से पांच लोगो सचिन,अरूण कुमार,आदित्य, संजीव,पवन को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से चोरी की दस दो पहिया वाहन बरामद हुये। पुलिस के मुताबिक खीरी जिले के थाना फूलबेहड़ पुलिस व क्राइम ब्रान्च की टीम ने ग्राम पिपरा गूम गन्ने के खेत से दो आरोपी कुतबुद्दीन,मो0 जैद को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से चोरी की नौ मोटर साइकिल बरामद हुयी।