Breaking News

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा:धंधेबाज अपना रहे तरह तरह के हथकंडे, चौदह गिरफ्तार

  • REPORT BY:NITIN TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था आरक्षी सहयोगी सिपाही के साथ गिरफ्तार

-प्रदेश भर में कायम हुए बारह मुकदमें,साथियों और माफियाओं पर पुलिस की नजर

लखनऊ।यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन की सख्ती के बावजूद धंधेबाज इसको प्रभावित करने के तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है।रविवार को हुई परीक्षा में भी वह पीछे नही रहे हालांकि पुलिस ने चौदह लोगो को गिरफ्तार किया है।वही इस परीक्षा को प्रभावित करने में पीएसी और एसएसएफ के आरक्षी भी शामिल थे।जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के कड़े निर्देशों के बाद प्रदेश भर में कड़ी कार्रवाई की जा रही है,परीक्षा को लेकर थाना,सर्किल,रेंज,जोन तथा कमिश्नरेट पुलिस और उनके अफसर तेजी से एक्शन में दिख रहे है ।
यूपी पुलिस के मुताबिक बीते दो दिनों से चल रही परीक्षा में प्रत्येक दिन पुलिस लोगो की गिरफ्तारी कर रही है।रविवार को हुई आरक्षी भर्ती परीक्षा में पुलिस ने अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में फिरोजाबाद के रहने वाले रामू को गिरफ्तार किया है।यह अभ्यर्थी विकास यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।वही कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने धौलपुर राजस्थान के रहने वाले नरेंद्र को गिरफ्तार किया है।यह अभ्यर्थी राम दीन के स्थान पर परीक्षा में शामिल हुए थे।वही कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र में हरदोई के टंडियावा के रहने वाले फहीम अली गिरफ्तार हुए है।इनकी गिरफ्तारी अभ्यर्थी की मार्कशीट और आधार कार्ड में जन्मतिथि में अंतर होने के कारण हुई है।कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एटा के रहने वाले हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।यह अभ्यर्थी संतवीर के स्थान पर परीक्षा में शामिल हुए थे।इसके अलावा जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में फतेहपुर के रहने वाले अस्मित सोनकर को गिरफ्तार किया गया है।यह नाम बदल कर दोबारा परीक्षा दे रहे थे।इसके अलावा जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रयागराज के थाना सराय मामरेज के रहने वाले आकाश भारती को गिरफ्तार किया है।यह फर्जी दस्तावेजों के जरिए अन्य व्यक्ति को परीक्षा दिलाने का प्रयास कर रहे थे।यूपी के झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने भोजपुर बिहार के रहने वाले रोहित कुमार पाल और रोहतास बिहार के रहने वाले अकलाख अंसारी को गिरफ्तार किया।यह  दोनो परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की प्रश्न पुस्तिका को आपस में बदलने में लगे थे।यूपी के बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली इलाके में पुलिस ने चौथी वाहिनी एसएसएफ मथुरा के आरक्षी गोविंद सिंह तथा अलीगढ़ पैतालीसवीं बटालियन पीएसी के आरक्षी भगवान सिंह को गिरफ्तार किया है।इनमे से अभ्यर्थी गजेंद्र सिंह के स्थान पर आरक्षी भगवान सिंह परीक्षा दे रहा था।इस कार्य में आरक्षी भगवान सिंह का आरक्षी गोविंद सिंह सहयोग कर रहा था।पुलिस ने दोनो आरक्षी को गिरफ्तार किया है। एटा जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ के रहने वाले अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।यह अपने भाई भानुप्रताप के स्थान पर परीक्षा में शामिल होने आया था।वही मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में आगरा के पिनाहट थाना के रहने वाले  कोमल को गिरफ्तार किया है।यह अपनी बहन उर्मी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।इसके अलावा जौनपुर के सराय ख्वाजा क्षेत्र में आजमगढ़ के जीएनपुर के रहने वाले प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।यह अपने आवेदन पत्र में जन्म तिथि बदल कर परीक्षा में शामिल हो रहा था।इसके अलावा जौनपुर के ही सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में प्रतापगढ़ के जेठवारा का रहने वाला साहिल चौरसिया गिरफ्तार किया गया है।यह अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

एसटीएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां नकल माफियाओं और परीक्षा प्रभावित करने वाले तत्वों की कर रही निगरानी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि आरक्षी भर्ती परीक्षा में आज बारह मुकदमे दर्ज कर चौदह लोगो को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इनके साथियों को गतिविधियों पर भी नजर लगाए हुए है।प्रदेश में हो रही आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है।एसटीएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां नकल माफियाओं और परीक्षा प्रभावित करने वाले तत्वों की निगरानी कर रही है।वही रेंज और जोन तथा जिलों और सर्किल के अफसर समय समय पर सेंटरों का निरीक्षण भी कर रहे है। जहां कही भी कोई समस्या हो रही है तत्काल ही उसका निराकरण कराया जा रहा है।

पुलिस आरक्षी परीक्षा में 185 गलत अभ्यर्थी मिले

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक तीसरे दिन की परीक्षा में पहली और दूसरी शिफ्ट में कैंडिडेट्स की संख्या क्रमश:481836और 481835,कुल 963671 है। इसके अलावा इस परीक्षा में कुल 820150 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए।इसमें पहली और दूसरी शिफ्ट में क्रमश: 337647 और 341120 कैंडिडेट्स परीक्षा में उपस्थित हुए। प्रतिशत में बात करें तो 70.08 परसेंट पहली पाली में और 70.80 परसेंट दूसरी पाली में उपस्थित रहे। दूसरे दिन की परीक्षा में कुल 6,78,767 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए।पहली शिफ्ट में कुल अभ्यर्थियों की संख्या- 481836 थी और दूसरी शिफ्ट में कुल अभ्यर्थियों की संख्या- 481835 थी,पहली शिफ्ट में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या- 367647 थी दूसरी शिफ्ट में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या- 341120 थी,इसके आलावा कुल 8,20,150 प्रवेश पत्र डाउनलोड किये गये,इस परीक्षा में गलत अभ्यर्थी 185 मिले, जिसमें पहली पाली में 84 और दूसरी पाली में- 101 पाए गये,भर्ती बोर्ड के जारी आंकड़ों में बताया गया कि कुल 9,63,671 कैंडिडेट्स में से 6,78,767 उम्मीदवार ही तीसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए।इसके अलावा करीब अगर 2.50 लाख से अधिक कैंडिडेट्स पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *