-दक्षिणी जोन के थानो में थम नही रहा गुज्जर गैंग का आतंक,आये दिन सदस्य दे रहे मारपीट समेत अन्य घटनाओ को अजांम
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर गांव निवासी दिलीप चौरसिया ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते सोमवार को उसके बेटे प्रांशू का तिलक था,इस दौरान डीजे में डांस के दौरान रोहित निवासी बैरीसालपुर अभद्रता करने लगा तो बेटे हिमांशु ने मना किया जिससे नाराज रोहित ने गुज्जर गैंग के बउवा,विकास,सत्यम,शिवकरन समेत दो दर्जन अज्ञात दबंगो को मौके पर बुला लिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे दबंगो ने लाठी डंडो से बेटे हिमांशु की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी,इस दौरान बीच बचाव करने आये साले मोहित समेत अन्य रिश्तेदारो की पिटाई कर घायल कर दिया,दबंगो के तांडव को देखकर कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी।इस दौरान साले मोहित के पिकप डाले समेत कार से घायलो को इलाज के लिये परिजन अस्पताल ले जाने लगा तो दबंगो ने कार व पिकप डाले को रोककर उसमें जमकर तोड़फोड़ की।इस दौरान दबंग करीब आधा घंटे तक मौके पर ताडंव मचाते रहे।ग्रामीणो की सूचना के काफी देर बाद मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुये बाइको पर सवार होकर मौके से भाग निकले।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित दिलीप की तहरीर पर आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियो को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया।गैंग के फरार अन्य सदस्यो की तलाश में पुलिस की टीमो को लगाया गया है।
गुज्जर गैंग का कई थाना क्षेत्रो में है आतंक…..
गुज्जर गैंग के बढते आतंक पर दक्षिणी जोन के थानो की पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है जिसके चलते इस गैंग में शामिल युवाओ के हौसले दिन प्रतिदिन बढते जा रहे है,नगराम से गैंग का शुरू हुआ दायर अब बढकर मोहनलालगंज,निगोहां,सुशान्त गोल्फ सिटी व गोसाईंगंज थाना क्षेत्रो में पहुंच चुका है।सोशल मीडिया पर गुज्जर गैंग के नाम से संचालित ग्रुप पर एक मैसेज के बाद गैंग के दर्जनो सदस्य इकट्ठा होकर मारपीट समेत अन्य घटनाओ को अजांम देकर आसानी से फरार हो जाते है।क्षेत्रीय लोगो की माने तो गैंग के लोग मारपीट, वसूली और अन्य छोटे-मोटे अपराधो को अजांम देने का काम कर रहे है,समय रहते इस गैंग पर लगाम ना लगाई गयी तो आने वाले समय में अपराध का ग्राफ तेजी से बढेगा।
देवकली इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित देवकली इंटर कालेज का का वार्षिकोत्सव मगंलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष सजंय समीर मिश्रा व विशिष्ट अतिथि प्रबंधक वेद प्रकाश त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्रा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।जिसके बाद छात्राओ ने सरस्वती वदंना व स्वागत गीत से कार्यक्रम का आगाज किया।छात्र- छात्राओ ने प्ले ग्रुप डांस,यातायात जागरूकता व संसद परिचर्चा नाटको की प्रस्तुति,बूंद बूंद लहर गाने पर दीप नृत्य,सामुहिक ग्रुप डांस,मराठी लोक नृत्य,कश्मीरी लोक नृत्य,राधा कैसे ना जले गाने पर राधा कृष्ण ग्रुप डांस समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देकर कर अतिथियो का मन मोह लिया।छात्राओ द्वारा कवि सम्मेलन में एक से एक कविताओ की प्रस्तुति दी गयी।वार्षिकोत्सव के समापन पर
कुर्सी दौड़,साधारण दौड़,सुई धागा दौड़,जलेबी दौड़,गोला फेक,क्रिकेट,रंगोली,चित्रकला,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओ के विजेता व उपविजेता छात्र-छात्राओ मुख्य अतिथि ने पुरूस्कार वितरित किया।प्राइमरी व जूनियर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ को भी पुरूस्कार वितरित किये गये।इस मौके पर प्रधानाचार्य ज्योति सिंह,विनय त्रिपाठी,अक्षत त्रिपाठी,सुलेखा त्रिपाठी,आदित्य शुक्ला,अनिल त्रिपाठी,राज कुमार सिंह,नवनीत तिवारी,आशीष द्विवेदी समेत अभिभावक समेत छात्र-छात्राये मौजूद रही।
शादी में मारपीट करने वाले दुल्हे के बहनोई व भाई समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज
निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दीखेड़ा गांव निवासी मो०शाहजाद ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसकी छोटी बहन का बीते सोमवार को विवाह था,रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के इचौली गांव से बारात आयी थी,डींजे पर डांस के दौरान दुल्हे के बहनोई इरशाद व भाई इरफान शराब के नशे में धुत होकर अपनी बहनो जाफरीन व पारूल के साथ शोरगुल मचा रहे थे,विरोध जताने पर उक्त सभी नाराज हो गये ओर अन्य बारातियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी,इस दौरान बीच बचाव को आयी छोटी बहन व चचेरी बहन की भी आरोपियो ने पिटाई कर घायल कर दिया।दोनो पक्षो में विवाद बढने पर बिना निकाह किये बारात वापस लौट गयी।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित इरशाद की तहरीर पर चार आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
पिता व चाचा के इलाज में आर्थिक तंगी आड़े आने से परेशान छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
पिता व चाचा के कैंसर के इलाज में आर्थिक तंगी आड़े आने के बाद से परेशान छात्र ने रविवार की देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।सोमवार की सुबह परिजनो ने छात्र का शव घर के पीछे लगे आम के पेड़ की डाल में रूपट्टे के सहारे लटका देखा तो कोहराम मच गया।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
मोहनलालगंज के पुरसेनी मजरा नगर गांव में सुरेश रावत अपने परिवार के साथ रहते है।सुरेश व उसके भाई सहजराम को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने के चलते इलाज में काफी पैसा खर्च होने के चलते घर की माली हालत ठीक नही चल रही थी,जिसके चलते मानसिक रूप से परेशान सुरेशके बेटे अतुल रावत(19वर्ष) ने रविवार की देर रात घर के पीछे लगे आम के पेड़ की डाल में रूपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।सोमवार की सुबह सोकर उठे परिजनो ने घर के पीछे जाने पर बेटे अतुल का शव आम के पेड़ की डाल में रूपट्टे के सहारे लटक देखा तो कोहराम मच गया।।जिसके बाद मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गयी।ग्रामीणो से सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मृतक अतुल रावत हाईस्कूल का छात्र था।
अभिभावको को बच्चो की सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए:एसीपी
बच्चो को लैंगिक अपराधो से सुरक्षित रखने के लिये हमें मिलकर प्रयास करना होगा.शिक्षा,संवाद और सामुदायिक सहयोग से हम बच्चो को सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य दे सकते है।उक्त बाते सोमवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव की मौजूदगी में मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में आयोजित जनचौपाल में ग्रामीणो व महिलाओ से कही।एसीपी रजनीश वर्मा ने चौपाल में मौजूद लोगो को पाक्सो एक्ट के बारे में जागरूक करते हुये बताया यह कानून यौन अपराधों के खिलाफ बच्चो को सुरक्षित करता है,इसके अन्तर्गत विभिन्न कानूनी प्रावधान है जो बच्चो के अधिकारों की रक्षा करते है।उन्होने कहा अभिभावको को अपने बच्चो की सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए।उन्हे बच्चो के साथ खुले सवांद को बढावा देना चाहिए ओर उन्हे सुरक्षा के उपायो के बारे में जानकारी देनी चाहिए।एसीपी ने ग्रामीणो से अपील करते हुये कहा अपने आस-पास होने वाले अपराधो की जानकारी पुलिस को दे जिससे बढते अपराध को रोका जा सके।आज के डिजिटल युग में भ्रामक खबरे तेजी से फैलती है यह आवश्यक है कि हम सत्यता की पहचान कर ही खबरो का आदान प्रदान करे।एसीपी ने भूमि धोखाधड़ी से जुड़े अपराधो से बचने के लिये ग्रामीणो को जागरुक करते हुये कहा भूमि खरीदने से पहले राजस्व कार्यालय में भूमि के रिकार्ड की जांच अवश्य कर लें,सही जानकारी आपको स्वामित्व और भूमि के इतिहास के बारे में स्पष्टता प्रदान करेगी ओर आप धोखाधड़ी से बच पायेगे।साइबर अपराधो पर जागरूक करते हुये कहा अगर कोई अंजान व्यक्ति आपको फोन करता है और आपकी जानकारी मांगता है तो सतर्क रहे।ऎसे काल्स अक्सर ठगी के लिये होते है.साइबर ठगी से बचने के लिये सुरक्षा और जागरूकता दोनो आवश्यक हैं।सतर्क रहकर ठगी से बचा जा सकता है।एसीपी ने महिला अपराधो से बचाव की जानकारी भी दी।जनचौपाल में चौकी प्रभारी अनूप सिंह,प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक दीक्षित समेत ग्रामीण व महिलाये मौजूद रहें।
जरूरतमंद महिलाओ व बच्चो को साड़ियां व कपड़े बांटकर रीना सिंह ने मनाया जन्मदिन
निगोहां में सोमवार को बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन की उपाध्यक्ष रीना सिंह ने अपना जन्मदिन अनोखो अंदाज में मनाते हुये 200 जरूरतमंद महिलाओ व बच्चो को नि:शुल्क साड़िया व कपड़े बांटे।महिलाओ को नयी साड़िया व बच्चो को कपड़े मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा।समाजसेविका रीना सिंह ने कहा जन्मदिन पर जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध रहा है।इस मौके पर बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह,जनरल सेक्रेटरी बीना सिंह, निदेशक डॉ. आलोक कुमार शुक्ला, निदेशक डॉ. रवि शंकर मिश्रा, एडमिशन हेड अनामिका मौर्य मौजूद रही।
लाइंसेसी बंदूक लूट की झूठी सूचना देना पड़ा युवक को महंगा,पहुंचा सलाखो के पीछे
नगराम थाना क्षेत्र के करसण्डा गांव में बीते रविवार को साथियों संग मिलकर शराब पीने के बाद हुये झगड़े से नाराज युवक ने पुलिस को लाइंसेसी बंदूक व कारतूस लूटे जाने की झूठी सूचना दे दी।जिसके बाद हड़कम्प मच गया आनन फानन थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पता चला झगड़े के बाद नाराज युवक ने अपने साथियो को फंसाने के लिये पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी।पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ के बाद युवक के द्वारा छिपाई गयी लाइसेंसी बंदूक व कारतूस बरामद किये।पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बीते रविवार की रात साढे दस बजे के करीब राजू निवासी करसण्डा थाना नगराम ने कन्ट्रोल रूम के 112नम्बर पर फोन कर पुलिस को अपनी लाइसेंसी बंदूक व कारतूस दो लोगो द्वारा छीनकर भाग जाने की सूचना दी।जिसके बाद हड़कम्प मच गया।आनन-फानन थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कि तो पता चला गांव में ही निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास राजू ने अपने साथियो रंजीत व राजेश के साथ बैठकर शराब पी थी ओर तीनो में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।जिसके बाद पुलिस ने सूचनाकर्ता राजू से कड़ाई से पुछताछ कि तो वो टूट गया ओर झगड़े के बाद साथियो रंजीत व राजेश को लूट के झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवाने के लिये झूठी सूचना देने की बात कबूली।जिसके बाद उसकी निशानदेही पर झाड़ियो में छिपाकर रखी गयी बंदूक व 5जिंदा कारतूस बरामद किये गये।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया लूट की झूठी सूचना देने के आरोपी राजू पर मुकदमा दर्ज कर सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।