-निलंबित इंस्पेक्टर की तलाश में जुटी पुलिस,कस्टडी रिमांड पर लेने की कागजी तैयारी शुरू
-
REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी। वाराणसी के पहड़िया स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट के एक फ्लैट से 41 लाख रुपये की लूट के संबंध में सारनाथ थाने में दर्ज मुकदमे की विवचेना कैंट थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा को सौंप दी गई थी। कैंट थानाध्यक्ष ने मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर के दोस्त को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था।वाराणसी के पहड़िया स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट के फ्लैट से 41 लाख रुपये की लूट के मामले में छीतमपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार चौबे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी है। पुलिस अब फ्लैट में किराए पर रहने वाले गाजीपुर में कार्यरत सरकारी शिक्षक और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले शख्स को नोटिस जारी कर बयान दर्ज करने के लिए बुलाएगी। इसके साथ ही फ्लैट में रहने वाले एक कारोबारी और अपार्टमेंट के गार्ड का भी बयान पुलिस दर्ज करेगी।पहड़िया स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सात नवंबर की देर रात जुआ खेल रहे व्यापारियों से 41 लाख रुपये लूटने का आरोप निलंबित इंस्पेक्टर परम हंस गुप्ता और धर्मेंद्र कुमार चौबे पर है। धर्मेंद्र खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताता था। सारनाथ थाने की पुलिस धर्मेंद्र को पूछताछ के लिए मुंबई से लाकर उसे रविवार को गिरफ्तार कर ली थी। लूटी गई रकम और मोबाइल बरामद कर घटना के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस धर्मेंद्र को कस्टडी रिमांड पर लेने की कागजी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द ही पुलिस की ओर से अदालत में आवेदन दिया जाएगा। उधर, इस संबंध में एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि जेल भेजे गए धर्मेंद्र ने जिनका भी नाम बताया है, उनसे पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस जारी कर बुलाया जाएगा। घटना की जांच और निलंबित इंस्पेक्टर परम हंस गुप्ता की तलाश जारी है।निलंबित इंस्पेक्टर परम हंस गुप्ता की करतूत ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की किरकिरी लखनऊ तक कराई है। एसओजी और कैंट व सारनाथ थाने की पुलिस के प्रयास के बावजूद परम हंस गुप्ता गिरफ्त में नहीं आ पा रहा है। ऐसे में अब उस पर इनाम घोषित करने पर भी विचार किया जा रहा है। इस संबंध में अफसरों का कहना है कि निलंबित इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। यदि वह जल्द गिरफ्त में नहीं आया तो वह सारी कार्रवाई की जाएगी जो किसी वांछित अभियुक्त के लिए पुलिस की ओर से की जाती है।
एक करोड़ के अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
डाफी टोल के पास से हंडिया के महेश मिश्रा को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है। एक करोड़ का अवैध गांजा लेकर महेश भटिंडा जा रहा था। पुलिस के अनुसार, उक्त गांजा की कीमत एक करोड़ रुपये है। महेश पिछले पांच वर्षों से इस धंधे में लिप्त है। उसके अन्य साथी इसके पहले ऐसे ही मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।पुलिस ने बताया कि एक कुंतल माल का ये लोग एक-सवा लाख रुपये लेते हैं। मुखबिर की सूचना पर लंका पुलिस और एसटीएफ को ये सफलता मिली है। पकड़े गए महेश के आपराधिक रिकाॅर्ड खंगाले जा रहे हैं।
वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा लालपुर आवासीय योजना के अंतर्गत क्रीड़ा संकुल का किया गया स्थलीय निरीक्षण
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, लालपुर में निर्मित सिन्थेटिक हॉकी मैदान के पुनर्स्थापना के लिए स्वीकृत नई टर्फ का निरीक्षण किया गया। परियोजना की प्रगति एवं गुणवक्ता सुनिश्चित करने तथा टर्फ के माध्यम से खेल गतिविधियों को बढावा देने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया तथा लालपुर आवासीय योजना में केसी ड्रेन तथा आरसीसी डीप ड्रेन का भी जायजा लिया। यह ड्रेनेज सिस्टम योजना क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए विकसित किया जा रहा है। वहीं, लालपुर आवासीय योजना ब्लाक-सी में विकसित किए जा रहे पार्क का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही लालपुर कल्याण समिति के अनुरोध पर जागरण पार्क का भी दौरा किया गया, जहां विद्युत विभाग की एलटी लाइन को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। लालपुर आवासीय योजना फेस 2 में दुकानों के सामने बनी पार्किंग में लगाए गए इनरलॉकिंग कार्य का भी निरीक्षण किया गया। लालपुर पार्क को “एएम टू पीएम पार्क” नाम दिया गया है। इस पार्क में नागरिकों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। इनमें बैडमिंटन कोर्ट, योग क्षेत्र, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, एम्फीथिएटर, वॉकवे और स्केटिंग क्षेत्र प्रमुख हैं। जिससे स्थानीय निवासियों को स्वस्थ और मनोरंजक वातावरण मिलेगा। वर्तमान में चल रहे कार्यो को जल्द ही पूर्ण करते हुये लोकार्पण का कार्य कराया जायेगा । निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता अरविन्द शर्मा, सहायक अभियन्ता शिवाजी मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
सीएम के दिल को छू गया साइबेरियन बर्ड
सीएम योगी वाराणसी दौरे पर पहुंचे और क्रूज पर सवार होकर जलमार्ग से डोमरी कथा स्थल की ओर बढ़े। रास्ते में आकर्षण का केंद्र बने साइबेरियन पक्षी को देखकर वो खुद को रोक नहीं पाए और उन्हें दाना खिलाकर पक्षी प्रेम को दर्शाया। बताते चलें कि हर साल ठंड में ये पक्षी काशी आते हैं और गंगा की मध्य धारा में पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाते हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर सवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश से आये मेहमानों को गंगा में यात्रा के दौरान दाना खिलाया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद क्रूज़ से सतुआ बाबा गोशाला डोमरी में चल रहे श्रीशिव महापुराण कथा में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया। सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के उपरांत क्रूज में सवार होकर पंडित प्रदीप मिश्र की कथा में डोमरी पहुंचे।