Breaking News

LUCKNOW:विधवा महिला के खाते से कोरियर ब्वाय ने आनलाईन हडपे रूपये,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ:राजधानी के कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे रहने वाली एक विधवा महिला खाता धारक से जालसाज कोरियर ब्वाय ने पता अपडेट के नाम पर दो बैंक खाते से आनलाईन 111800 हजार रूपये हडप लिए। कृष्णा नगर थाना प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सिन्धुनगर निवासी अर्चना शर्मा के अनुसार बीती 25 नवम्बर की रात्रि एक जालसाज कालर कोरियर ब्वाय ने उनका पता अपडेट करने की बात कह कर उसने अपने मोबाइल फोन पर उनसे दो  रूपये आनलाइन ट्रांसफर करा कर दो बैंक एक्सिस बैंक खाते से दो बार मे 99800 व यूनियन बैंक खाते से 12 हजार रूपये कुल 1 11800 रूपये पार कर दिया । जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने मे शिकायत की है। पुलिस ने  पीडिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।

 दबंगो ने सरेराह युवक को पीटा, सिर पर डंडे व ईट से हमला कर किया लहुलुहान

आशियाना थाना क्षेत्र मे रहने वाले एक युवक की दबंगो ने सडक पर रूक मारपीट देखने पर सरेराह युवक की जमकर पीटाई करने के साथ उसके सिर पर डंडे व ईट से हमला कर लहुलुहान कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रुचिखण्ड-1 निवासी अली सि‌द्दीकी पुत्र आलम सिद्दीकी के अनुसार बीते 22 नवम्बर की देर शाम लगभग 8.30 बजे वह अपने पिता आलम सिद्दीकी को सड़क पर छोड़कर वापस घर जा रहा था तभी घर के बाहर काफी भीड़ लगी थी जिसके पश्चात वह रूककर देखने लगा। आरोप है कि तभी उसमे से शिवा रावत, करन रावत, तथा बउवा पंडित उसके संग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और विरोध करने पर शिवा रावत ने उसके सिर पर एक डण्डे से 10 से 15 बार वार किया एवं इन सब लोगो ने उसके ऊपर ईंट-पत्थर से वार कर लहलुहान कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आयी है। उसने प्राथमिक उपचार कराने के बाद स्थानीय थाने मे नामजद शिकायत की है पुलिस के अनुसार पीडित की शिकायत पर मारपीट धमकी की धारा मे FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

एंटी करप्शन का अधिकारी बन बुजुर्ग को अर्दब में ले जालसाजों ने उतरवायी सोने की चेन

राजधानी के आशियाना थाना इलाके में दस दिन पूर्व बाइकसवार टप्पेबाजों ने बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग का रास्ता रोक कर अपने को एंटी करप्शन का अधिकारी बता अर्दब में लेते हुए सोने की चेन उतरवा लिया  और उसके बदले पत्थर का टुकड़ा थमा फरार हो गए | बुजुर्ग ने घटना की सूचना कंट्रोल नंबर पर दे स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको उद्यान प्रथम निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग शिव प्रसाद वर्मा के अनुसार बीते 14 नवम्बर की सुबह करीब 11 बजे वह अपनी स्कूटी से घरेलु सामान की खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे अभी वह हारमोनी इन्क्लेव के पास पहुंचे थे कि एक बाइक पर सवार दो युवको ने उनका रास्ता रोक लिया और अपने को एंटी करप्शन का अधिकारी बता अर्दब में लेते हुए गले में पहने सोने की चेन उतारने को कहा और चेन अपने पास में लेकर एक कागज में पत्थर का टुकड़ा रख बुजुर्ग को थमा दिया और कहा कि घर पहुंचे इस चेन को अभी चेक करना है और गाड़ी लेकर फरार हो गए | अपने संग ठगी की जानकारी होने पर बुजुर्ग ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | लेकिन टाइफाइड बीमारी से ग्रसित हो जाने के कारण थाने पर शिकायत नहीं कर सके | ठीक होने के उपरांत पीडित बुजुर्ग ने आशियाना थाना पहुँच घटना की लिखित शिकायत की है | पुलिस के अनुसार पीडित बुजुर्ग की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज जालसाज बदमाशों की तलाश की जा रही है |

शादी समारोह में आये अधिवक्ता पर पार्किंग विवाद में जानलेवा हमला,अधिवक्ता की शिकायत पर मारपीट लूट की धारा में FiR दर्ज

आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित सप्लाई डिपो मैरिज लॉन में सोमवार रात्रि अपनी माँ संग शादी समारोह में सम्मलित होने आये एक अधिवक्ता संग कार पार्किंग दौरान विवाद हो गया इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगो ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर व्यवहार में दिए जाने वाले लिफाफे को छीन लिया। लहूलुहान अधिवक्ता ने आलमबाग थाने पहुँच हमलावरों के खिलाफ शिकायत की है। पीर जलील दक्षिण थाना वजीरगंज निवासी पेशे से अधिवक्ता नील किशन पुत्र स्व हरी किशन सोनकर सोमवार रात्रि करीब 10 :30 बजे आलमबाग क्षेत्र में स्थित सप्लाई डिपो मैरिज लॉन में शादी अटेंड करने कार से अपनी माँ संग आये थे इस दौरान देखा कि गाड़ी पार्क करने को लेकर दो पक्ष आपस में विवाद कर रहे है जिसमे बीचबचाव कर विवाद को खत्म कराया और अपनी माँ को शादी समारोह में छोड़ अपनी कार को पार्क करने के लिए घुमाने लगे तो इस दौरान एक दूसरी कार के मालिक विकास ने अपने साथी लकी और दो अन्य साथियो को बुला उनकी कार के शीशे पर जोर जोर से पीटने लगा जब वह गाडी के बाहर उतरे तो वो लोग हमलावर हो गए और बेरहमी से मारने पीटने लगे हाथ में निकिल टस्टर लिए हुए थे जिससे हमला कर लहूलुहान कर दिया और ऊपर की जेब में रखे 21 सौ रूपये का लिफाफा और ढाई हजार रूपये जेब में रखे छीन फरार हो गए। घायल अवस्था में आलमबाग थाने पहुंचे अधिवक्ता ने पुलिस से लिखित शिकायत किया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मारपीट लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की जा रही है,एक महिला ने पेशबंदी में मारपीट छेड़छाड़ का आरोप लगा लिखित शिकायत की है।

मौसम खराब होने से उड़ान भरने और वॉल लैंडिंग करने वाले विमान घंटो देरी से उड़ान भर सके

राजधानी के सभी अन्य शहरों का मौसम भी मंगलवार को खराब रहा। राजधानी के सरोजनी नगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने व वॉल लैंडिंग करने वाले विमान घंटो देरी से उड़ान भर सके ।एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक  लखनऊ से जेद्दा जाने वाला सऊदिया एयरलाइन्स का विमान (एसवी-8893) दो घंटे की देरी से उड़ सका। वहीं दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (आईएक्स -1552) पांच घंटे, मुंबई जाने वाला अकासा एयर का विमान (क्यूपी-1153) एक घंटे, मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6ई-5241) सवा घंटे, मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-432) एक घंटे, देहरादून जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6ई-515) पौने दो घंटे लेट रहीं। वहीं लखनऊ आने वाले विमानों में दिल्ली की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स-1101) सवा चार घंटे, चेन्नई से आने वाला इंडिगो का विमान (6ई -515) एक घंटे लेट रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *