-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को रास्ते में कील हटाने को लेकर विवाद हो गया।मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट में ईंटे चल गई जिससे पीड़ित घायल हो गया। लगभग एक दर्जन को लेकर दबंग घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया जिसका विरोध करने पर पीड़ित को बुरी तरीके से दबंग ने अपने गुर्गों के साथ मारा पीटा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपियों का पता लगा रही हैं।रवि शंकर शुक्ला पुत्र राम निधि शुक्ला निवासी गंगानगर अमौसी थाना सरोजनीनगर ने बताया कि मोहल्ले में सुरसेन यादव अमौसी जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, दबंग किस्म के व्यक्ति हैं वो अनाधिकृत कब्जा करके मकान बनवा रहे हैं, मकान के सामने रोड पर शटरिंग कील फैली पड़ी है, जिससे मेरी दो गाड़ियां पंचर हो गई हैं, मैंने कई बार रास्ते से कीलें हटाने का अनुरोध किया लेकिन कीलें नहीं हटाई। रवि शंकर का कहना हैं कि गुरुवार की सुबह लगभग 11,11:30 बजे के बीच जब मेरा बेटा मंदिर में जल चढ़ाकर वापस आ रहा था तो उसने एक बार फिर कीलें हटाने के लिए कहा इस बात पर सूर्यसेन यादव का लेवर जो शयद नशे में रहता है वो मेरे बेटे से गाली गलौज करने लगा और हाथापाई पर उतर आया मैं घर से गया और बेटे को छुड़ाकर घर ले आया उसके लगभग 11:45 बजे सूर्यसेन यादव मेरे घर पर 10 से 12 लोगों के साथ चढ़ाई करके गाली देकर ईंट से घर पर हमला किया गया और जबरदस्ती यह लोग घर में घुसने लगे जब मैंने रोका तो उनकी तरफ से ईटा मारा गया जो मेरे सिर पर लग गया जिससे मुझे गंभीर चोटें आई। रविशंकर शुक्ला का आरोप है कि सूर्यसेन यादव के साथ जो लोग थे वो हाथों में लाठी डंडा लेकर आए थे और सूर्यसेन यादव बार-बार यह कह रहे थे कि गाड़ी से राइफल निकाल करके ले आओ सालों को यही भून देता हूं।
बिजनौर में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
बिजनौर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले शादी में रिश्तेदार के घर एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी सहित अन्य तमाम सामान चुरा ले गए।इसकी जानकारी घर की निगरानी कर रहे पड़ोसी को हुई तो उसने इसकी सूचना गृह स्वामी को दी। थाने की पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।अंगद कुमार निषाद पुत्र जयराम निषाद खसरा नंबर 1225 शिवनगर कॉलोनी औरंगाबाद जागीर थाना बिजनौर ने बताया कि बीती 23 नवंबर को मैं अपनी रिश्तेदारी में शादी विवाह के कार्यक्रम में गया था, घर में ताला लगा हुआ था, मेरे पड़ोसी अखिलेश सिंह घर की निगरानी सुबह शाम कर रहे थे, परंतु बीती 24 नवंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। अंगद का कहना है कि इस चोरी की घटना में नगदी एवं जेवरात तथा कैमरे का डीवीआर लें गए और घर को क्षतिग्रस्त किया गया है और इसकी सूचना फोन पर अखिलेश सिंह ने मुझे दीं।
बिना बंटवारे के काट डाला महुआ का पेड़,मौके पर पहुंची पुलिस ने लकड़ी उठाने रोका
बंथरा में दबंगों ने अपने परिवार के व्यक्ति को हिस्सा न देकर प्रतिबंधित हरे महुआ के पेड़ को काट डाला।जब इसकी शिकायत पीड़ित ने बंथरा थाने पर की मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे पड़े पेड़ों को लकड़ी उठा ले जाने से मना कर दिया। अनुज कुमार सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह नगर पंचायत बंथरा के औरावां थाना बंथरा ने बताया कि गुरुवार को दिनदहाड़े हरा भरा महुआ का पेड़ मेरे चाचा के लड़के धर्मपाल सिंह पुत्र लल्लू सिंह,राघवेन्द्र सिंह पुत्र गया बक्श ने जबरदस्ती काट डाला, मेरे मना करने पर नहीं मानें। इसकी लिखित शिकायत बंथरा थाने पर प्रार्थना-पत्र देकर की और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जब तक मौके पुलिस पहुंची तब तक महुआ के पेड़ को काटकर नीचे गिरकर सफाया कर दिया गया था। अनुज का आरोप है कि इस महुआ के पेड़ में परिवार के सभी लोगों के साझेदार है ,जिसका कोई बटवारा नहीं हुआ है, बिना बंटवारे के ही इसे काट रहे थे, और मेरे कहने के बावजूद नहीं माने और उसे काटकर नष्ट कर दिया।
राज्य आपदा मोचन बल ने मनाया 9 वां स्थापना दिवस
गुरुवार को सरोजनीनगर के नूर नगर भदरसा बिजनौर में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी पीएसी किरीट राठौड मौजूद रहे, जहाँ पर एस०डी०आर०एफ० के सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार ने आधुनिक उपकरणों के बारे जानकारी दी साथ ही जवानों द्वारा ध्वस्त इमारत में फंसे लोगों, रोप रेस्क्यू के माध्यम से बिल्डिंग में फंसे लोगों, बोरवेल रेस्क्यू व डॉग दस्ते के द्वारा राहत एवं बचाव का प्रदर्शन भी किया गया ।वर्त्तमान में एसडीआरएफ के पास आधुनिक उपकरणों जैसे- रिमोट संचालित लाइफ बॉय, जल में चलने वाले हल्के व भारी रबराइज्डउ इन्फ्ले टेबल मोटर बोट, अण्डर वाटर कम्युनिकेशन सेट, केमिकल लाइट स्टिक फॉर अण्डर वाटर, अण्डर वाटर हेड लैम्प, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा व अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनकी सहायता से किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी/सफल रेस्क्यू किया जा सके । साथ ही साथ एसडीआरएफ के पास कुशल गोताखोर व ट्रेंड प्रशिक्षक उपलब्ध है, जो रेस्क्यू कार्य के अतिरिक्त प्रदेश भर में स्कूल/कालेज के विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्र के लोगो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोगों, पुलिस के जवानों, लेखपालो व अन्य लोगो को आपदा मित्र के रूप में तैयार करते हैं ।