LUCKNOW:संभल में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, डीआईजी ने उलेमाओं के साथ की बैठक

– पुलिस ने चार और उपद्रवी गिरफ्तार किए, एसआईटी जांच की मांग की गई
– स्कूल कॉलेज खुले, इंटरनेट पर 48 घंटे की पाबंदी बढ़ाई, फायरिंग करने वालों पर होगी एनएसए की कार्रवाई

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ/संभल । यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने जुमे की नमाज से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को मस्जिद के आस-पास इलाकों में फ्लैग मार्च किया। साथ ही डीआईजी मुरादाबाद, डीएम-एसपी ने उलेमाओं व सपा की विधायक के साथ बैठक की। जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक अदा करने की अपील की गई।

बैठक में निर्दोषों पर कर्रवाई ना करने की अधिकारियों से मांग की गई। हिंसा के बाद से संभल नगर की अधिकतर दुकानें पहली बार खुली। वहीं, बृहस्पतिवार को पुलिस ने चार और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। दावा है कि उनके पास से पुलिस की लूटी हुई मैगजीन और कारतूस भी बरामद हुए हैं। साथ ही 300 देसी बंदूकें, तीन खोखे और रबर की सात गोलियां भी बरामद हुई। अभी तक 32 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। उधर, चार युवकों की मौत का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई। इसमें रिटायर जस्टिस की अध्यक्षता में एसआईटी जांच की मांग की गई है।शुक्रवार को जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी। इसको लेकर आस-पास जिलों के अलावा संभल पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है। चूंकि शुक्रवार को जुमे की नमाज है, इसको लेकर संभल जिला प्रशासन ने कड़ी निगरानी शुरू कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां कर ली हैं। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व कोई अप्रिय घटना ना कर सके।

24 नवम्बर को जिला अदालत के आदेश पर जामा मस्जिद के सर्वे के लिए एक टीम पहुंची थी। इसी दौरान भीड़ ने पथराव करते हुए हिंसा की। पुलिस ने हालात को काबू पाने के लिए बल का प्रयोग किया। हिंसा में चार लोगों की जान गई। इसके अलावा पुलिस ने अब तक सीसी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से कुल 100 से अधिक आरोपियों की शिनाख्त की है। 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर दिए गए है और नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से कराने की तैयारी है। वहीं, प्रशासन की ओर से कहा गया कि फायरिंग करने वालों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। बतातें चलें कि पुलिस ने इस मामले में सात मुकदमे दर्ज करके अभी तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक मुकदमे में संभल से सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और संभल सदर सीट से पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *