-अमेठी नगर पंचायत में सभासद पद के उपचुनाव के लिये एक नामकंन पत्र बिका
-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।अमेठी नगर पंचायत के वार्ड न०11 चौहट्टा में सभासद के रिक्त पद के उपचुनाव के लिये मोहनलालगंज तहसील में बने नामाकंन कक्ष में गुरूवार को नामाकंन पत्रो की बिक्री शुरू हुयी।सुबह से देर शाम तक एक नामाकंन पत्र की बिक्री हुयी।एडीसीपी दक्षिणी राजेश यादव ने एसीपी रजनीश वर्मा ने इंस्पेक्टर अमर सिंह व अतिरिक्त इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह के साथ तहसील के प्रथम तल पर बने नामाकंन कक्ष पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया।एडीसीपी राजेश यादव ने नामाकंन कक्ष के बाहर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियो को सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एडीसीपी ने नामाकंन कक्ष में मौजूद एआरओ अनुपम वर्मा से नामाकंन सेलेकर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी ली।ज्ञात हो मोहनलालगंज तहसील के अन्तर्गत आने वाली अमेठी नगर पंचायत के चौहट्टा वार्ड न०11 के सभासद महबूब आलम की तीन माह पहले कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी,तब ये सभासद पद की सीट रिक्त चल रही थी।
देनदारी से बचने के लिये दुकानदार ने पुलिस को दी लूट की झूठी सूचना
– पुलिस ने लूट की झूठी पटकथा का किया राजफाश,दुकानदार पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
देनदारी से बचने के लिए निगोहां थाना क्षेत्र के उतराँवा गांव निवासी एक दुकानदार ने कंट्रोल रूम पर दो बदमाशो पर ब्लेड से हमला कर 90 हजार रूपये लूटे जाने की झूठी सूचना दे डाली। लूट की सूचना मिलते ही पीआरवी समेत पुलिसफोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो पीड़ित दुकानदार हर बार अपने बयान बदलने लगा जिसके बाद पुलिस को युवक पर सदेंह हुआ तो थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसके द्वारा झूठी लूट की रची पटकथा का राजफाश हो गया।पुछताछ में दुकानदार ने हजारो की देनदारी से बचने के लिये खुद से ही ब्लेड से अपने दोनो हाथो में जख्म कर पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने की बात कबूली।जिसके बाद पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बुधवार की रात नौ बजे उतरावा गांव निवासी दुकानदार सलमान ने डायल 112 पर पुलिस कन्ट्रोल रूम पर सूचना देते हुये बताया गया उसपर ब्लेड से हमला कर बदमाशो ने 90हजार रूपये लूट लिये है।लूट की सूचना मिलते ही पीआरवी समेत निगोहां पुलिस ने मौके पर पहुंची तो युवक घायल अवस्था में मिला,पुलिस ने पुछताछ शुरू की तो दुकानदार सलमान हर बार पुलिस को नयी कहानी बताने लगा. उसके द्वारा जो जैकेट पहन रखी थी उस जैकेट के ऊपर कोई कटे का निशान भी नहीं था तथा जैकेट के अन्दर हाथों व माथे पर ब्लेड से कटे के निशान थे। इस पर पुलिस को घटना संदिग्ध प्रतीत हुई जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटना की गहनता से जाँच करते हुए सलमान से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया गया कि साहब मेरी मोहनलालगंज में मुर्गे की दुकान है मैंने कई लोगों से कर्जा ले रखा था बहुत कर्जा हो गया था ओर कर्जदार रोज पैसा देने का दबाब बना रहे थे।देनदारी से बचने के लिए उसने अपने हाथों से खुद को ब्लेड मारकर 112 पर कन्ट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को झूठी लूट की सूचना दी थी.उसे लगा था ऎसा करने से वो देनदारी देने से बच जायेगा।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया दुकानदार पर झूठी सूचना देने का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
तिलक समारोह में मारपीट करने वाले गुज्जर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर गांव में दिलीप चौरसिया के बेटे प्रांशू के तिलक समारोह में डांस के दौरान रोहित के अभद्रता करने पर हिमांशु समेत परिजनो ने उसे टोक दिया था जिसके बाद नाराज रोहित ने गुज्जर गैंग के साथियो को फोन कर दिया था कुछ ही देर में गैंग के दो दर्जन से अधिक युवको ने बाइको से मौके पर पहुंचकर हिमांशु समेत उसके परिजनो व रिश्तेदारो की जमकर पिटाई के साथ दो वाहनो में तोड़फोड़ की थी।पीड़ित दिलीप चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया घटना के बाद से फरार आरोपियो की तलाश में जुटी मोहनलालगंज पुलिस ने गुरूवार को दो आरोपी रोहित निवासी बैरीसालपुर व शिवसागर निवासी शेरपुर लवल थाना निगोहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही फरार अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।वही गुज्जर गैंग पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गयी है।
किसानो के खेतो से अवैध खनन मामले में खनन माफिया पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के कुढा गांव में दो किसानो के खेतो से अवैध मिट्टी खनन करने के मामले में जांच के बाद खनन अधिकारी ने खनन माफिया के विरूद्व नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के कुढा गांव में अवैध रूप से खनन किये जाने की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी बृजेश वर्मा व खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने राजस्व टीम के साथ कुढा गांव पहुंचकर जांच की तो एक खनन अनुज्ञा में तय राउल्टी से कम मिट्टी खनन किया गया था लेकिन दो किसानो नन्हेराम व छेदालाल निवासीगण कुबहरा थाना नगराम के खेतो से बिना रायल्टी के अवैध रूप से 1326घनमीटर मिट्टी खनन होना पाया था,ग्रामीणो से जांच टीम ने पुछताछ की तो भट्ठे में मिट्टी डालने की परमिशन की आड़ में खनन माफिया मनोज यादव निवासी भवानीखेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन किया गया है।जिसके बाद खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने खनन माफिया के विरूद्व कार्यवाही के लिये पुलिस को लिखित तहरीर दी।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया अवैध रूप से मिट्टी खनन के मामले में खनन माफिया मनोज यादव के विरूद्व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।एसडीएम ने बताया अवैध खनन मामले में जुर्माने के लिये जिलाधिकारी को रिपोट भेजी जायेगी।