Breaking News

वाराणसी:टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ अंतिम लीग मैंच

-अंतिम लीग मैच में परिचालन विभाग ने यांत्रिक विभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

  • REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणसी । मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैंच गुरुवार को परिचालन और यांत्रिक विभाग के बीच मैच खेला गया ।परिचालन विभाग ने टॉस जीतकर पहले यांत्रिक विभाग को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया और यांत्रिक विभाग ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए ।

यांत्रिक की तरफ से सुजीत यादव ने 32 बॉल पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन,ऋषभ ने 25 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन और नीतीश ने 17 बॉल पर पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाएं । परिचालन विभाग की तरफ से विमलेश ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट, गोविंदा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट और गौरव ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए ।154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग ने धमाकेदार शुरुआत की । परिचालन विभाग को क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने एवं अपना नेट रन रेट सुधारने के लिए के लिये 12.4 ओवर में 155 रन बनाने की आवश्यकता थी परंतु परिचालन विभाग के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 10.3 ओवर में ही चार विकेट पर 160 रन बनाकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

परिचालन विभाग की तरफ से राम प्रवेश ने 12 बॉल पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन, आशीष ने 18 बॉल पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन, गौरव ने 12 बॉल पर एक चौके और पांच छक्के की मदद से 39 रन तथा अनुराग ने 13 बॉल पर दो चौके की कदर से 26 रन बनाएं ।18 बॉल पर 38 रन बनाने वाले और दो विकेट लेने वाले परिचालन विभाग के गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर डीएफएम राजेश कुमार के द्वारा दिया गया ।प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच परिचालन और वाणिज्य विभाग के बीच दिनांक 30 नवंबर2024 को खेला जाएगा । इसकी जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *