Breaking News

वाराणसी:बीएचयू में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन,क्लिक करें और भी खबरें

-फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. जी के गोस्वामी भी पहुंचे

  • REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणसी। बीएचयू में तीन दिवसीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के निदेशक पहुंचे और इन्होंने कहा कि शोध ऐसा होना चाहिए जो समाज के लिए कारगर हो। ऐसे शोध का अर्थ नहीं जो समाज के काम नहीं आ सके। कहा पांच साल में लोकल पुलिस को भी एक्पर्ट बनाने का काम करेंगे ताकि आने वाले दिनों में अपराधियों का बचना नामुमकिन हो जाए। ऐसे शोध का कोई अर्थ नहीं, जिसका समाज पर सीधा असर न पड़े। लैब की बातें लोगों की भाषा पहुंचे और उसका बड़ा प्रभाव हो। ये बातें उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक साइंस संस्थान के निदेशक और एडीजी डॉ. जी के गोस्वामी ने की। बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग में बृहस्पतिवार को एडनेट 2024 का उद्घाटन हुआ। महामना हॉल में देश विदेश के 300 से ज्यादा जेनेटिक साइंटिस्ट मौजूद थे। आईपीएस गोस्वामी ने कहा कि अब पांच साल में लोकल पुलिस को भी फॉरेंसिक के काम सिखाए जाएंगे, जिससे घटनास्थल पर  साक्ष्य के साथ खिलवाड़ न हो।वहीं, अब तो ये व्यवस्था आ गई है कि जिन अपराधों में सात साल या इससे ऊपर कैद की सजा है तो फिर वहां पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को पहुंचना ही है। जब तक फॉरेंसिक वैन आकर अपनी जांच पूरी न कर ले, कोई भी साक्ष्यों को नहीं हटाएगा। पुलिस को ट्रेनिंग देकर किसी भी अपराध के तह तक पहुंचा जा सकता है। कहा कि जब वो वाराणसी के एसपी थे तो 2006 के बम धमाकों में हुई तबाही को देखा। विज्ञान में नौकरी की संभावनाएं, कानून के कई कार्यों में विज्ञान का प्रयोग हो रहा है। समाज में विज्ञान के सही और सटीक उपयोग हो।हड़प्पा सभ्यता की खोज के 100 वर्ष पूरे होने की उपलब्धि को लेकर व्याख्यान हुआ। विशिष्ट अतिथि भारतीय मानवविज्ञान सर्वेक्षण के निदेशक प्रो. भल्लमूडी वी. शर्मा ने “एएनएसआई और पुरावनस्पतिक अनुसंधान: उपलब्धियां और वर्तमान प्रयास” विषय पर अपना विचार रखा। प्रो. शर्मा ने कहा कि हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खोज में अभी कई रहस्यों का पता चलना बाकी है। उन्होंने बताया कि भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण ने प्राचीन मानवों और उनके मध्य आपसी संबंधों की जानकारी दी। इसमें जीवाश्म अवशेषों, पुरातात्विक खोजों और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया। मानव विकास और मानव समाजों के विकास को समझने के लिए पुरातात्विक, आनुवांशिकी और विकासात्मक जीव विज्ञान की जानकारियों को एक मंच पर लेकर आया।  उन्होंने नर्मदा घाटी से प्राप्त पाषाण कालीन अस्थियों की चर्चा की।एडनेट का शुभारंभ विज्ञान संस्थान के संकाय प्रमुख प्रो. एसएम सिंह, और विभागाध्यक्ष अरविंद आचार्य ने किया। इस दौरान ई-अभिलेख पुस्तिका का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में यूरोप से पहुंचे भाषा विज्ञान के एक्सपर्ट प्रो. जॉर्ज वैन ड्रिम ने कहा कि भाषा और आनुवंशिकी के बीच दिलचस्प कनेक्शन है। डीएनए एक हो लेकिन भाषाएं अलग।  प्रो. तन्मय भट्टाचार्य ने ताई-कदाई समेत पूर्वोत्तर भाषा की बात की। कार्यक्रम में जीन वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे, प्रो. मधु जी तापड़िया और देश विदेश से आए 300 युवा वैज्ञानिक मौजूद थे।

शिवसैनिकों ने फूंका बंग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूसुफ का पुतला

वाराणसी में बंग्लादेश पर शिवसैनिकों का आक्रोश देखने को मिला। बंग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वहां हिंदूओं पर अत्याचार बंद नहीं किया गया तो आने वाली 6 दिसंबर को मस्जिद में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।चितईपुर थाना अंतर्गत शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय चौबे के नेतृत्व में आज बांग्लादेशी प्रधानमंत्री डॉ मोहम्मद यूसुफ का पुतला दहन किया गया अजय चौबे ने बताया कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और वहां पर जो मंदिर में तोड़फोड़ हो रही है इसका हम लोग विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि वहां पर जो स्वामी जी को बंदी बनाया गया है उनको जल्द से जल्द छोड़ दिया जाए।अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले 6 दिसंबर को हम लोग किसी भी मस्जिद में जाएंगे और वहां पर पूरे शिवसेना के जितने भी कार्यकर्ता है उनके साथ मस्जिद में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और देखते हैं कि उसदिन कौन हम लोगों को रोक पाता है शिव सैनिक बहुत ज्यादा आक्रोश में है इन्हें संभालना मुश्किल होगा।इस पुतला दहन में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी अजय चौबे  जिला अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू भैया एवं उप प्रमुख अनिल राय जी जिला सचिव संजय राय  जिला सचिव अरविंद गोपाल विश्वकर्मा महानगर प्रमुख धनंजय तिवारी महानगर उप प्रमुख प्रदीप पांडे, सतीश शर्मा सहित तमाम शिव सैनिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बिना अनुमति पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम करना पड़ा महंगा,नगर निगम वसूला पांच हजार का जुर्माना

बिना अनुमति पार्क में शादी समारोह आयोजित करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। पार्क में फैली गंदगी की जांच के बाद शख्स से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

पंचम यादव ने बीते 26 नवंबर को कस्तुरबा नगर उद्यान, सिगरा में बिना नगर निगम के अनुमति के वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके कारण पार्क में काफी गंदगी हुई। इसकी जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त के निर्देश पर उद्यान अधीक्षक वी. के. सिंह द्वारा कस्तुरबा नगर उद्यान का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि उद्यान में बिना नगर निगम के संज्ञान में लाए वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिस पर गुरुवार को संबंधित व्यक्ति पंचम यादव से पाँच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नगर आयुक्त द्वारा लोगों से अपील की गई कि पार्को में किसी भी प्रकार का आयोजन न किया जाए। जिससे पार्को की सुंदरता खराब हो और गंदगी फैले।

ऐसा करते हुए पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति से जुर्माना वसूले जाने के साथ-साथ उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *