Breaking News

वाराणसी:नगर निगम के बड़े बकायेदारों को जारी होगा कुर्की वारंट,क्लिक करें और भी खबरें

-राजस्व निरीक्षकों का रोका वेतन

  • REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणसी। नगर निगम वाराणसी हाउस टैक्स की समीक्षा के दाैरान नगर आयुक्त ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उन्हें अब कुर्की की नोटिस दी जाएगी। बैठक में गृहकर वसूली न करने एवं भवन स्वामियों को बिल वितरण न करने के आरोप में आदमपुर जोन के सभी छह कर निरीक्षकों का वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गृहकर वसूली की समीक्षा की। एक राजस्व निरीक्षक और एक कर निरीक्षक की वसूली खराब मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी। साथ ही आदमपुर जोन के सभी 6 राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोका। नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगा कर गृहकर वसूली की जाय। बड़े बकायेदारों के भवनों को कुर्की वारंट जारी किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।नगर आयुक्त ने संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक, सुभाष तिवारी, कर निरीक्षक की वसूली एवं बिल वितरण की प्रगति अत्यन्त खराब मिलने और वसूली की कोई प्लानिंग न होने के कारण इनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इसके अलावा मानक के अनुरूप गृहकर वसूली न करने एवं भवन स्वामियों को बिल वितरण न करने के आरोप में आदमपुर जोन के सभी 6 कर निरीक्षकों का वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। नगर आयुक्त ने सभी राजस्व निरीक्षकों को अपने निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में सभी भवन स्वामियों को बिल वितरण करा दें। नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन गृहकर वसूली एवं बिल वितरण की समीक्षा करें। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन एक-एक जोन पर जाकर गृहकर वसूली की समीक्षा करें। बैठक में नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया कि नगर निगम में निर्धारित जोन के आधार पर जलकर सीवर कर की वसूली की जाए। इसी आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। साथ ही जलकल विभाग के सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन नगर निगम के जोनल कार्यालयों पर उपस्थित होकर कर वसूली का कार्य करेगें। महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया कि ई-नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से ही पानी एवं सीवर कनेक्शन प्रदान किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निजी कंपनी करेगी करसड़ा कूड़ा प्लांट का संचालन

करसड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र का संचालन एनटीपीसी के बजाय निजी हाथों में जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक इस प्लांट का संचालन एनटीपीसी कर रही थी। इसे नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है। इसके नियमित संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। शहर में प्रतिदिन 800 से 1000 टन साॅलिड वेस्ट निकलता है, जबकि सिर्फ दो साॅलिड वेस्ट प्लांट की क्षमता करीब 1200 मीट्रिक टन कूड़े की है। इसमें करसड़ा स्थित वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट की क्षमता 600 मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारण की है। इसके अलावा रमना स्थित वेस्ट टू-चारकोल प्लांट की क्षमता प्रतिदिन करीब 600 टन साॅलिड वेस्ट से 300 टन कोयला बनाने की है। यहां वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी है। 16 एकड़ में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बने वेस्ट टू-चारकोल प्लांट में तीन यूनिट लगाई गई है। इसमें एक यूनिट स्टैंडबाई है, जिसे किसी यूनिट के खराब होने पर चलाया जाएगा। तीनों प्लांट की क्षमता प्रतिदिन करीब 600 टन साॅलिड वेस्ट से 450 टन कोयला उत्पादन की है। नगर निगम वाराणसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा की कूड़ा निस्तारण केंद्र के संचालन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही इसे किसी एजेंसी को दिया जाएगा। वर्तमान में एनटीपीसी की मदद से नगर निगम इसका संचालन कर रही है।

 संभल मामले पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान: बोले संभल के अपराधी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है

रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि संभल के अपराधी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इस मामले पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव पहले अपनी पार्टी को संभालें।51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योर्तिलिंगो का महासमागम शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संभल विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि संभल के अपराधी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।बृजेश पाठक ने कहा कि सपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है। कहा सम्भल के जो अपराधी हैं वे सब समाजवादी हैं जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है सब सपा के कार्यकर्ता है बोले उनके कुकृत्य को छिपाने के लिए अखिलेश यादव तरह तरह के बयान दे रहे हैं।कहा सम्भल की घटना की निष्पक्ष जांच हो रही है कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है। बोले अखिलेश यादव को पहले अपनी पार्टी को संभालें।

 क्रीं कुंड में मनाया महानिर्वाण दिवस:अघोरपीठ बाबा कीनाराम स्थल क्रीं कुंड में में हजारों भक्तों का लगा जमावड़ा

बाबा अवधूत भगवान राम के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर अघोरपीठ बाबा कीनाराम स्थल क्रीं कुंड में में हजारों भक्तों का जमावड़ा रहा। बाबा की भव्य आरती के बाद कथा-प्रवचन हुआ। इसके बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया।बाबा अवधूत भगवान राम का महानिर्वाण दिवस मनाया गया। अघोरपीठ बाबा कीनाराम स्थल क्रीं कुंड में सुबह साफ-सफाई और दैनिक आरती के बाद महानिर्वाण दिवस का कार्यक्रम शुरू हुआ। क्रीं कुंड पीठ के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दिशा-निर्देशन में अघोरेश्वर महाप्रभु की समाधि व प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात उनकी आरती की गई और प्रसाद अर्पित किया गया। इसके बाद सफल योनि पुस्तिका का पाठ किया गया। इसके बाद भक्तों ने अघोरानाम परो मंत्रः-नास्ति तत्त्वं एवं श्री सर्वेश्वरी त्वं पाहिमाम शरणागतम… मंत्र का जाप किया। अंत में भंडारा में प्रसाद वितरण हुआ। महानिर्वाण दिवस बाबा पर औघड़ बाबा गुरुपद संभव राम के सान्निध्य में श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। अघोरेश्वर महाप्रभु की समाधि में अघोरेश्वर महाप्रभु की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि, माल्यार्पण, पूजन एवं आरती किया। श्री पृथ्वीपाल ने सफलयोनि का पाठ किया। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी जान-बूझ कर की जाने वाली सामूहिक हत्या के सामान ‘मुंडे-मुंडे मते भिन्ना’, सबकी मति अलग-अलग रहेगी, तो उसका प्रभाव उतना ही कम होगा। यदि हमलोग एकजुट होकर एक मत रहेंगे और उस ईश्वर पर विश्वास करेंगे तो हमारी जो मानसिक शक्ति है वह बहुत व्यापक होगी। अमीरी-गरीबी से कोई मतलब नहीं और ना ही शिक्षा और अशिक्षित से मतलब है। क्योंकि आजकल देख रहे हैं कि बहुत-से पढ़े-लिखे लोग अच्छा भी कर रहे हैं और खराब भी कर रहे हैं। पढ़े-लिखे होकर तरह-तरह की नई-नई चीज खोज कर विद्वान हो रहे हैं । यदि हम वेद-पुराण सभी पढ़ लें और उसके अनुरूप आचरण न करें, व्यवहार न करें, चलें नहीं, चिंतन-मनन न करें तो हमारा पढ़ना व्यर्थ ही होता है।गोष्ठी की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त अपर निदेशक डॉ. वीपी सिंह ने की। वक्ताओं में नागेंद्र प्रसाद पांडेय, पारसनाथ यादव, ऊषा सिंह, लोकेंद्र सिंह विस्ट, गणेश विद्यापीठ, भन्नौर, डॉ. विनय कुमार सिंह थे। यशवंत नाथ शाहदेव ने मंगलाचरण किया और मानवेन्द्र सिंह ने संचालन।

 कैंट स्टेशन आगजनी मामला में प्रयागराज जीआरपी एसपी जांच करने पहुंचे

कैंट स्टेशन पर देर रात लगी आग में 203 वाहन जलकर नष्ट हो गए। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया है। प्रयागराज जीआरपी के एसपी जांच करने वाराणसी पहुंचे हैं और मामले की जांच जारी है।कैंट स्टेशन के वाहन पार्किंग में लगी आग से कुल 203 वाहन जलकर नष्ट हो गए। जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे, सिगरा पुलिस की संयुक्त टीम इस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन किया है। प्रयागराज जीआरपी एसपी अभिषेक यादव शनिवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। गले जले तार आदि की जांच की। अब तक की छानबीन में प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है। जीआरपी एसपी ने एडीआरएम और कैंट स्टेशन निदेशक संग बैठक की। हादसे के बाबत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारियों की टीम भी कैंट स्टेशन पहुंची।

कांग्रेस कार्यालय पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हम बदलेंगे कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

कांग्रेस कार्यालय पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हम बदलेंगे कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया और व्यवस्था को बदलने का संदेश दिया। बता दें कि विश्वविद्यालय की समस्याओं से लड़ने की मुहीम के तहत कांग्रेस की यूथ विंग हम बदलेंगे कार्यक्रम चला रही है और इस कार्यक्रम को धार देने के लिए पोस्टर लांच किया गया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी, राष्ट्रीय संयोजक खालिद जमशेद जी से हम बदलेंगे का पोस्टर विमोचन क्या एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी जी ने बोला कि पूरे देश मे एनएसयूआई द्वारा हम बदलेंगे का मुहिम चलाई जा रही हैं इस कार्यक्रम से हम देश के हर विश्वविद्यालय में हो रही फ़ीस वृद्धि, विश्वविद्यालय के सारी समस्याओं से लड़ने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता एम्बेसडर बना रहे हैं जो छात्रों की आवाज़ बन कर विश्वविद्यालय में लड़ने का कार्य करेगी एनएसयूआई संयोजक खालिद जमशेद जी ने बोला कि उत्तरप्रदेश पूर्वी में सारे महाविद्यालय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव बन्द हैं हम  सभी साथी उत्तरप्रदेश सरकार से मांग करते हैं जी जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराया जाए इस वजह से छात्रों की आवाज़ छात्रसंघ के पदाधिकारिय बनेंगे। एनएसयूआई उत्तरप्रदेश पुर्वी प्रदेशाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सरकार द्वारा नवजवान साथियों जेल भेज जा रहा है औए उनकी गलती सिर्फ इतनी हैं कि वो अपनी मांग और हक़ की लड़ाई लड़ रहे जिसका एनएसयूआई विरोध करती हैं जल्द ही एनएसयूआई के साथी के बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ खड़ी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *