Breaking News

मोहनलालगंज:SSB के इंस्पेक्टर ने सपा के पूर्व विधायक व गुर्गो पर लगाया 5 लाख की रंगदारी मगांने का आरोप

-पीड़ित इंस्पेक्टर ने‌ सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत पुलिस के उच्चाधिकारियो व मोहनलालगंज पुलिस से की शिकायत

-शिकायत की जांच कराकर की जाएगी कड़ी कार्रवाई-एसीपी रजनीश वर्मा

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव में चार साल पहले खरीदी गयी तीन बिस्वा जमीन पर निर्माण करा रहे एसएसबी के इंस्पेक्टर ने सपा के पूर्व विधायक व उनके गुर्गो पर बीते शुक्रवार को जबरन काम बंद कराकर मजदूरो को भगाने व पांच लाख रंगदारी देने के बाद ही काम कराने का आरोप लगाते हुये सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत पुलिस के अधिकारियो व स्थानीय पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।पुलिस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जांच में जुट गयी हैं।
बांदा जनपद के नरैनी निवासी सनातन कुमार ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत पुलिस के उच्चाधिकारियो को भेजे गये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुये बताया वो एसएसबी में निरीक्षक के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात है,2021 में मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव निवासी गरीबे से तीन बिसुवा जमीन खरीदकर उसमें पिलर गड़वा दिये थे।निरीक्षक सनातन ने बताया बीते शुक्रवार की सुबह वो अपनी जमीन पर पक्की बाउड्री का निर्माण कराने के लिये मजदूरो व जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे तभी सपा के पूर्व विधायक अम्बरीश पुष्कर व उनके गुर्गे संतराम अपने आठ दस साथियो के साथ मौके पर आ धमके ओर मजदूरो को मौके से भगाकर जबरन काम बंद करा दिया।पीड़ित निरीक्षक ने बताया जब उसने विरोध जताया तो सन्तराम ने कहा ये विधायक का इलाका है यहा निर्माण व काम कराने के लिये उनकी परमिशन व चढावा चढाने के बाद ही काम कर पाओगे।तुम्हे काम करने के एवज में पांच लाख की रंगदारी देनी होगी।जिसके बाद वो सहम गया ओर तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित निरीक्षक ने बताया जब उसने शनिवार को दोबारा काम शुरू किया गया पूर्व विधायक के गुर्गे ने रंगदारी ना देने पर बाउड्री वाला गिराने की भी धमकी दी।पीड़ित ने बताया उसने खून पसीने की कमाई से जुटाये पैसे व बैंक से 18लाख रूपये का लोन लेकर किसी तरह प्लाट खरीदकर परिवार के रहने के लिये घर बनाने का सोचा था।एसीपी रजनीश वर्मा ने एसएसबी के इंस्पेक्टर समेत जमीन बेचने वाले किसान ने भी शिकायत की है दोनो पक्षो के द्वारा की गयी शिकायत की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

किसान ने बेची गयी जमीन से ज्यादा जमीन कब्जाने का लगाया आरोप….

सेना के इंस्पेक्टर समेत अन्य जवानो को जमीन बेचने वाले किसान गरीबे निवासी बिन्दौवा ने स्थानीय पुलिस समेत अधिकारियो को शिकायती पत्र भेजकर विधायक व उनके गुर्गो का बचाव करते हुये सेना के निरीक्षक व उनके साथियो पर खरीदी गयी जमीन से ज्यादा जमीन कब्जाने समेत मदद मंगाने पर विधायक व उनके सहयोगियो के मौके पर आने पर निरीक्षक व उनके साथियो पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है।

पांच माह पहले मृत किसान को जिंदाकर जालसाजो ने जमीन की करायी रजिस्ट्री
-डीसीपी दक्षिणी से मृतक किसान की पत्नी के शिकायत के बाद जालसाजो पर दर्ज हुआ मुकदमा

पीजीआई थाना क्षेत्र तेलीबाग निवासी विमला सिंह ने पुलिस से डीसीपी दक्षिणी से लिखित शिकायत करते हुये बताया था उनके पति अवध राज सिंह ने मोहनलालगंज तहसील के उदयपुर गांव में गांटा स०-296 रकबा-0.449हेक्टेयर जमीन खरीदी थी।16फरवरी2023 को पति अवध राज की मौत हो गयी थी जिसके चलते जमीन देखने जा नही पायी.11सितम्बर 2024 को जब अपने बेटे रवि के साथ उदयपुर गांव अपनी जमीन देखने गयी तो ग्रामीणो ने बताया कुछ दिन पहले क ई लोग मौके पर आकर जमीन कब्जा कर मेडबंदी करना चाह रहे थे लेकिन बारिश के चलते नही कर पाये थे ओर पुछने पर उक्त भूमि रजिस्ट्री कराने की बात भी कही थी ये सुनकर‌ मृतक किसान की पत्नी के होश उड़ गये जिसके बाद उसने सब रजिस्टार आफिस पहुंचकर अभिलेखो की जांच करायी तो पता चला मृतक पति की जगह किसी फर्जी किसान खड़ाकर हेतराम पाल निवासी रूचिखंड थाना आशियाना व रज्जन लाल निवासी पतौना थाना नगराम,भूपेन्द्र नाथ निवासी महाबलगंज,सिकंदरपुर जनपद रायबरेली व के चन्द्रा नाम के अधिवक्ता ने उक्त भूमि को फर्जी दस्तावेजो के सहारे 16जुलाई2024 को अपने नाम रजिस्ट्री कराकर खतौनी‌ में दाखिल खारिज भी करा लिया।डीसीपी दक्षिणी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जांच कराकर मोहनलालगंज पुलिस को आरोपियो पर मुकदमा‌ दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियो के विरूध धोखाधड़ी,जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 पुरानी रंजिश में युवक को पीटा,मुकदमा‌ दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के माधवखेड़ा गांव निवासी मदनलाल ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार को जब वो अपनी बुआ की शादी से पत्नी अल्पना कुमारी संग वापस घर आ रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी श्याम जी लोधी,सोनू‌ लोधी,रंजीत लोधी,नितिन लोधी निवासीगण माधवखेड़ा ने लाठी- डंडो व लोहे की राड से हमला कर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये सभी आरोपी मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर अमर‌ सिंह ने बताया पीड़ित की शिकायत पर चार आरोपियो पर मुकदमा‌ दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

अमेठी नगर पंचायत में सभासद के रिक्त पद पर एक प्रत्याशी ने किया नामाकंन

अमेठी नगर पंचायत के वार्ड न० 11 चौहट्टा में सभासद के रिक्त पद के उपचुनाव के लिये मोहनलालगंज तहसील में बने नामाकंन कक्ष में शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी गुलाम रसूल निवासी चौहट्टा,अमेठी‌ ने‌ अपने समर्थको के साथ पहुंचकर नामाकंन किया।आरओ व तहसीलदार न्यायिक रामेश्वर प्रसाद ने बताया पूरे दिन चली नामाकंन प्रक्रिया में केवल एक प्रत्याशी गुलाम‌ रसूल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया।इस मौके पर एआरओ व नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *