हरदोई जिले में सुबह सवेरे हुए एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार स्टाफ नर्स की मौत और उसके ठीक बाद उसके पति द्वारा फांसी लगाकर घर में आत्महत्या करने की सूचना के बाद पारिवारीजनों और गांव में कोहराम मचा हुआ है सुबह सवेरे स्वास्थ्य कर्मी महिला अपनी ड्यूटी स्कूटी से जा रही थी इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में ठोकर मारते हुए उसे कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी घटना की सूचना मिलने के बाद घर पर मौजूद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है अचानक हुई इस मार्मिक घटना के बाद में गांव और घर में कोहराम मचा हुआ है घटना को सुनने वाला हर व्यक्ति हथप्रभ है हालांकि घटना की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के दाउदापुर की रहने वाली मणिकर्णिका हरदोई के टड़ियावां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी वह रोज की तरह सुबह स्कूटी से ड्यूटी के लिए स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी तभी पचकोहरा के पास में निर्माणाधीन हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को ठोकर मारते हुए उसे कुचल दिया। जिससे स्टाफ नर्स मणिकर्णिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दाउदापुर स्थित पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी की मौत का सदमा पति बर्दाश्त नहीं कर सका और पति योगेश ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक साथ हुई दो मौतों से पारिवारिक जनों में कोहराम मचा हुआ है पत्नी के वियोग में पति के द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद में क्षेत्र में भी यह चर्चा मातम का सवब बनी हुई है। हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने में जुट गई है सुरसा पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।