-
REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अंबेडकर नगर।प्रभारी चौकी शहजादपुर थाना अकबरपुर अभिषेक त्रिपाठी द्वारा मोबाइल पर दी गयी सूचना के आधार पर मौहरिया फ्लाई ओवर अकबरपुर पर शनिवार प्रातः 11ः00 बजे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश एवं दिनेश कुमार राय की टीम द्वारा पिकअप वाहन सं.-;यूपी 45टी 5570 पर विक्रयार्थ ले जाये जा रहे लहसुन का निरीक्षण किया गया।पिकअप वाहन पर वाहन चालक के साथ मौजूद खाद्य कारोबारकर्ता हसन अली पुत्र मुमताज अली ने बताया कि यह लहसुन नवीन मण्डी स्थल सिझौली स्थित अपने प्रतिष्ठान कैफ ट्रेडर्स से विक्रय हेतु ले जा रहे हैं।विक्रय हेतु ले जाये जा रहे लहसुन से सम्बन्धित क्रय/विक्रय रसीद मांगे जाने विक्रेता हसन अली द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका। कार्टूनों में रखे लहसुन प्रथम दृष्टया चाइनीज प्रतीत होने एवं उनकी गुणवत्ता में संदेह होने पर विक्रयार्थ भण्डारित उक्त लहसुन का नमूना नियमानुसार संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया तथा नमूना संग्रहण के उपरान्त वाहन पर 32 कार्टूनों में रखे कुल लगभग 862 किग्रा लहसुन को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं में जब्त करते हुए खाद्य कारोबारकर्ता हसन अली की सुरक्षित अभिरक्षा में सौंप दिया गया। जब्त किये गये लहसुन का अनुमानित मूल्य रू172400 (एक लाख बहत्तर हजार चार सौ) है। नमूने की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही प्रचालित की जायेगी।
राजकीय इंटर कॉलेज बेवाना में “करियर मेले” का हुआ भव्य आयोजन
शनिवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेवाना अंबेडकर नगर में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह द्वारा हरेंद्र प्रताप यादव, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर,जय चंद, प्रधानाचार्य पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खजूरडीह अम्बेडकर नगर,प्रेम चंद थाना प्रभारी बेवाना एवं उनकी टीम की उपस्थिति में किया गया। कैरियर गाइडेंस मेले में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को ‘पंख पोर्टल’ पर उपलब्ध कैरियर गाइडेंस संबंधी विभिन्न जानकारी मुख्य अतिथि द्वारा बताई गई।मेले को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,एकल नृत्य,समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी,बेवाना, अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में छात्राओं की सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित जानकारी भी बताई गई।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं डॉ. स्नेहलता वर्मा,श्रीमती दिव्या शुक्ला, ज्योति चौधरी,रीता, रेनू गुप्ता,सरिता सेन एवं परिचारक महेंद्र,विरेन्द्र एवं रमेश कुमार वर्मा तथा अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम यादव द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीष वचन आशीर्वाद स्वरुप बोले गए।
थानाध्यक्ष के प्रयास से बिछडा जोड़ा साथ रहने को हुआ राज़ी
अंबेडकरनगर जिले का महिला थाना इन दिनों बिछड़े जोड़ों को मिलाने और उनकी खुशियां लौटाने का अहम केंद्र बन गया है।यहां पति-पत्नी के आपसी विवादों की काउंसलिंग कर,परिवार परामर्श केंद्र और महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से मामलों का समाधान किया जा रहा है।महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी की कोशिशों से अब तक सैकड़ों ऐसे जोड़े,जो छोटी-छोटी बातों पर अलग होने का मन बना चुके थे,आपसी सहमति से सुलह कर चुके हैं। उनके इस प्रयास की जिलेभर में सराहना हो रही है।महिला हेल्प डेस्क पर नई शादीशुदा जोड़े का विवाद सुलझाने के लिए पति-पत्नी को बुलाया गया। म0उ0नि0 सुषमा और महिला आरक्षी प्रिया मिश्रा व सविता ने दोनों पक्षों की बात सुनी।आपसी मतभेद और गलतफहमियों के कारण संबंधों में दरार आ गई थी।टीम की मध्यस्थता और समझाइश के बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति से सुलह कर घर लौट गए।महिला थाना के इस सकारात्मक प्रयास से न केवल परिवार बच रहे हैं बल्कि समाज में सौहार्द का संदेश भी फैल रहा है। यहां के स्टाफ का उद्देश्य यही है कि मामले थाने में ही सुलझें और परिवार फिर से खुशहाल जीवन जी सके।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा यातायात माह का किया गया समापन
-सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व स्कूली बच्चों को किया गया सम्मानित
शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय द्वारा यातायात कार्यालय अकबरपुर में यातायात माह नवम्बर-2024 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रति वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी नवम्बर माह में उत्साह एवं उल्लासपूर्वक यातायात माह का आयोजन करते हुए विविध आयोजनों/कार्यक्रमों,नाटक नुक्कड़ों के माध्यम से आमजन व स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात सम्बन्धित सुरक्षा एवं नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात माह समापन समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय का क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात देवेन्द्र कुमार द्वारा बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारीगण,स्कूली बच्चों व शिक्षकगण को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन को नैतिकता व व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित बताते हुए कहा कि यातायात नियमों के पालन को अपनी आदत में शुमार करें,जिससे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका समाज में अदा की जा सके। समापन समारोह के दौरान यातायात माह को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा शील्ड प्रदान कर तथा बाइक सवार आमजन व्यक्तियों को हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा यातायात माह के दौरान जन जागरूकता में अपनी अहम् सहभागिता देते हुए विद्यालयी छात्र/छात्राओं के साथ जागरूकता में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालयी प्रबंधन तंत्र को धन्यवाद देते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी। जिस तरह जीवन जीने के लिए नियम बने हुए हैं ठीक उसी तरह सड़क पर चलने के लिये यातायात नियम है जिनका पालन कर जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है। कार्यक्रम की सफलता पर उत्साहवर्धन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री विशाल पाण्डेय द्वारा बताया गया कि यातायात माह के दौरान चलाये गये जन जागरूकता अभियान का समाज में सार्थक एवं सकारात्मक परिणाम मिल रहा है भविष्य में भी इसे सतत् रूप से जारी रखते हुए यातायात सुरक्षा व नियमों के प्रति जन-जन को जागरूक किया जायेगा तथा जानबूझ कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कड़ाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जायेगी। यातायात माह समापन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारीगण,प्रभारी यातायात, विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं सहित अध्यापक/अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।