-
REPORT BY: DR. RAJPAL SINGH ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ । गोसाईंगंज पुलिस ने शनिवार की सुबह चढ़ीगढ़ विहार जा रही एक डीसीएम अचानक अनियत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस पर अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से डिवाइडर से नीचे उतारा। तलाशी के दौरान डीसीएम में नौ पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने डीसीएम के चालक व उसके साथी को गिराफ्तार कर डीसीएम व शराब को कब्जे में ले लिया।इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक डीसीएम अनियत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसके बाद क्रेन की मदद से उसे डिवाइडर से नीचे उतारा तो बोतलों के टूटने की वजह से कुछ टुकड़े नीचे गिर गये। तलाशी के दौरान समान के बीच शराब की नौ बेटी शराब बरामद हुई। जिसके बाद चालक कमल प्रीत सिंह उर्फ बाबा तथा रविन्द्र सिंह निवासी वसी बढ़ाना जिला फतेहगढ़ पंजाब को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक दोनो चोरी छिपे शराब बिहार ले जा रहे थे। वहां अधिक पैसा लेकर शराब बेचते थे।
चालक को नशीली चाय पिलाकर ईरिक्शा व मोबाइल लूटा
तेलीबाग से निलमथा के लिए दो लोगो ने पहले ई रिक्शा बुक किया उसके बाद रास्ते में चालक को नशीली चाय पिलाकर उसका ईरिक्शा व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
तेलीबाग निवासी विनय वर्मा के अनुसार वह ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है।29 नवम्बर को दो लोगो ने तेलीबाग से निलमथा जाने के लिए उसका ई रिक्शा बुक किया था।पीड़ित का कहना है कि रिक्शे पर बैठे लोगों ने उसे रास्ते में चाय पीने के लिए रिक्शा रुकवाया उसी दौरान चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसे भी पिला दिया।जिसके बाद उसे निलमथा रेलवे क्रासिंग की ओर ले गए।जहां उसे उतार कर व उसका मोबाइल व ई रिक्शा लेकर फरार हो गए।पीड़ित का आरोप है कि वह दो दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल व ई रिक्शा लेकर फरार हो जाने का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया।इस सम्बंध में इंसपेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और उसके द्वारा बताए गए रुट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
इलाज के दौरान घायल युवक की मौत
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के अहिमामऊ में बस से उतरकर सड़क पार कर रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा भिजवाया जहां इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सुल्तानपुर के रहने वाले सिद्धार्थ सिंह (42) गोमती नगर विस्तार के खरगापुर में पत्नी आराधना एक बेटी के साथ रहकर प्राइवेट काम करते थे भाई विवेक ने बताया कि उनके भाई शुक्रवार देर रात सुल्तानपुर से बस द्वारा लखनऊ के लिए निकले थे शुक्रवार तड़के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अहिमामऊ के पास बस से उतर कर पैदल घर जाने के लिए जैसे ही निकले इतने में किसी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। इलाज के लिए उन्हें पीजीआई स्थित ट्रामा सेंटर पहुंच जाएगा जहां उनकी मौत हो गई।
‘अस्सी जांदे’ में दिखेगी बेहतरीन कपल केमिस्ट्री, लॉन्च हुआ एल्बम
शहर में शनिवार को ‘अस्सी जांदे’ म्यूजिक एल्बम की शानदार लॉन्चिंग हुई। मिलेनियम प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में पूरी टीम की मौजूदगी में लॉन्चिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें सिंगर, एक्टर समेत कई और लोग भी मौजूद रहे। कंचन म्यूजिक कंपनी की तरफ से डायरेक्ट किए गए इस एल्बम में सिंगर कंचन और शिवांग माथुर ने आवाज दी है।
आयुष और साक्षी की केमिस्ट्री आएगी पसंद
एल्बम के एक्टर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी पूरी शूटिंग गोवा के अगोंडा बीच में हुई है। इसमें फीमेल एक्ट्रेस साक्षी राय ने काम किया है। एल्बम में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। मिलेनियम प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में कंचन मीना ने कहा कि इसमें नए कलाकारों को मौका दिया गया है। जिसका मकसद है कि नई पीढ़ी के लोगों के टैलेंट को बढ़ावा दिया जाए। यही नहीं, आने वाले समय में भी कई एल्बम पाइपलाइन में हैं। इनमें भी नए कलाकारों को ही मौका दिया जाएगा।
बढ़ रही यूपी की इंडस्ट्री
बताते चलें कि अब डिजिटल युग के साथ ही उत्तर प्रदेश में फिल्म और कलाकारों की इंडस्ट्री भी बढ़ रही है। लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में शूटिंग की बेहतरीन लोकेशंस हैं तो इसके साथ ही यहां के कलाकार भी प्रदेश से लेकर देश और बाहर भी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं। अस्सी जांदे एल्बम में भी प्रदेश के कई कलाकारों ने अपनी कला को दर्शाया है। वहीं, शनिवार को एल्बम लॉन्च के दौरान मिलेनियम प्लाजा में वरुण मिश्रा, मोहित शुक्ला, रिसित चौहान और प्रिंस समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सबने एल्बम को खूब सराहा।