Breaking News

LUCKNOW:लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं,ठेकेदार को किया जाए ब्लैक लिस्ट

-लोक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति की प्रमुख सचिव अजय चौहान ने  किया समीक्षा

  • REPORT BY:NITIN TIWARI || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

लखनऊ:लोक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति को और अधिक बढ़ाने को लेकर विधान सभा के नवीन भवन स्थित सभाकक्ष में प्रमुख सचिव अजय चौहान की अध्यक्षता में विभागीय कार्ययोजना तथा डीपीआर/आगणनों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव, विशेष सचिव, प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष, प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क, प्रबंध निदेशक सेतु निगम, मुख्य अभियंता ( मुख्यालय एक) सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने  विभागीय अधिकारियों से प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के तहत आने वाले मार्गों और सेतुओं के संबंध में प्रस्तावित विभागीय कार्ययोजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और उसमें तेज़ी लाकर समय से आगणन प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि अवशेष कार्यों का आगणन प्रत्येक दशा में इस सप्ताह के अंत तक शासन को प्रेषित करें।

प्रमुख सचिव अजय चौहान ने कहा कि चालू कार्यों कि वित्तीय और भौतिक प्रगति के संबंध में कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों में और अधिक तेज़ी लायी जाए और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाए।समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने विभागीय अधिकारियों से प्रदेश में राज्य राजमार्गों के संबंध जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि वर्तमान में कितने ऐसे राज्य राजमार्ग जो अभी तक दो लेन नहीं हुए हैं उनकी सूची बनायें और उनको भी जल्द से जल्द चौड़ीकरण कराया जाए।प्रमुख सचिव ने इंटरस्टेट कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत प्रदेश के चिन्हित सड़कों में से कितनी सड़कों को दो लेन या उससे अधिक चौड़ी कर दी गई हैं उनके संबंध में जानकारी ली, इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि कितनी सड़कें अभी दो लेन नहीं हैं उससे संबंधित सूचना कल तक उपलब्ध करायें।

प्रमुख सचिव अजय चौहान ने कहा कि  अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने प्रवेश द्वारों  का परीक्षण करा लिया जाए कि अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर और कोई प्रवेश द्वार बनाया जाना शेष तो नहीं रह गया है, यदि ऐसा हो तो उनकी भी सूची तैयार कर ली जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन स्थानों पर अभी भी लकड़ी के अस्थायी पुल हों उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करते हुए कार्ययोजना में सम्मिलित किया जाए।उन्होंने सुल्तानपुर रोड पर अर्जुनगंज में निर्माणाधीन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्य में तेज़ी लाते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करायें। निर्माणाधीन मार्ग में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के ख़िलाफ़ विभागीय कार्यवाही की जायेगी और ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्ट किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *