Breaking News

थाना बिजनौर:SDRAFआरक्षी नें पत्नी के साथ फांसी लगाकर दी जान 

-पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कारणों क़ी कर रही पड़ताल 

-आरक्षी का शव पंखे से लटका मिला पत्नी का शव बेड पर पड़ा मिला 

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। राजधानी के दक्षिणी जोन के थाना बिजनौर इलाके में एसडीआरएफ वाहिनी लखनऊ में तैनात सत्ताइस वर्षीय आरक्षी  अजय सिंह और 23 वर्षीय पत्नी नें कमरे क़ी छत में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।अजय का  शव पंखे से लटका मिला है।जबकि पत्नी का शव उसी के बगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों  शवो  को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिल हाल अभी तक इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक कानपुर देहात के थाना सिकंदरा के रहने वाले शंहशाह कटियार वर्तमान समय में एसडीआरएफ वाहिनी लखनऊ में तैनात हैं। इन्होने पुलिस को सूचना दिया कि एसडीआरएफ वाहिनी में तैनात आरक्षी अजय सिंह उम्र करीब 27 वर्ष जो कि एसडीआरएफ वाहिनी के गेट नम्बर दो  के सामने बने मकान में ऊपर वाली मंजिल पर अपनी पत्नी के साथ  किराये पर निवास करते है। मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे अजय सिंह के मोबाईल पर कॉल किया गया तो फोन नहीं उठा तो वह उनके आवास पर गए और जाकर देखा तो दरवाजा अन्दर से बन्द था ऊपर के रोशन दान से झांककर देखा तो कमरे के छत में लगे पंखे से अजय कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।उनका शव पंखे से लटका हुआ है।उनकी पत्नी उम्र करीब 23 वर्ष का शव बेड पर पड़ा दिखायी दिया। पत्नी के गले में फांसी की रस्सी बंधी हुई है।इस जानकारी के मिलते ही थाना बिजनौर पुलिस तत्काल मौके पर  पहुंचकर एसडीआरएफ के अन्य जवानों क़ी मदद से दरवाजे को खुलवाकर शवों को पंखे से उतारया। शव उतारने के बाद  पंचायतनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक मामले क़ी जाँच पड़ताल क़ी जा रही है। इस घटना के पीछे का कारण क्या है। इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *