LUCKNOW_CRIME:महिला ने कार में मारी टक्कर,क्लिक करें और भी खबरें

-महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही पुलिस 

  • REPORT BY: AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में कार सवार महिला ने दूसरी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। कार सवार ने गाड़ी आगे बढ़ाई तो पीछा करके कई बार टक्कर मारी। विरोध करने पर झूठे छेड़छाड़ व रेप में फंसाने की धमकी देने लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दनियालपुर बाराबंकी के रहने वाले आशीष कुमार पुत्र अवध नरेश वर्मा मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे गोमतीनगर स्थित जयपुरिया स्कूल में बच्चों को लेने जा रहे थे। तभी अचानक एक महिला ने बलेनो कार (वढ 32 दऊ 9283) से एमजी हेक्टर (वढ 32 छह 7272) में पीछे ले जोरदार टक्कर मार दी। आशीष ने पीछे देखा तो महिला ने कार पीछे की और फिर से टक्कर मार दी। इस पर आशीष ने अपनी कार आगे बढ़ा दी। महिला पीछा करते हुए जयपुरिया स्कूल तक पहुंच गई। इस दौरान कई बार उनकी कार में टक्कर मारी। जयपुरिया के पास कार रोककर वजह जाननी चाही तो महिला ने गाली गलौज शुरू कर दी। धमकी देते हुए कहा कि रेप के झूठे केस में फंसा देगी। महिला की बातों से आशीष काफी घबरा गए। आसपास दुकानदारों की मदद से उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गोमतीनगर थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी का कहना है कि महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

पिकअप की टक्कर से किसान की मौत

गुडंबा इलाके में सड़क हादसे में 20 साल के युवक की मौत हो गई। अपने फुफेरे भाई के साथ बेहटा में सब्जी बेचने आया था। वहां से लौटते वक्त तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों सौंप दिया है। बाराबंकी के मीन नगर कुर्सी निवासी सतीश (20) पुत्र रामलखन किसान था। मंगलवार को अपने फुफेरे भाई आजाद के साथ बेहटा बाजार में सब्जी बेचने के लिए आया था। जहां से रात करीब 9 बजे मोटरसाइकिल से वापस जा रहे थे। तभी अनावारी उमरा चौराहे के पास उनकी मोटरसाइकिल में एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी।सतीश छह बहनों में इकलौता भाई था। घटना के बाद मां मालती और बहनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव का कहना है कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल मामला कुर्सी थाने का है। रात में घटना के बाद मौके से गुडंबा पुलिस पहुंची थी तो इलाज के लिए भेज दिया था।

दो मकानों से ढाई लाख के और पचास हजार की नकदी चोरी

निगोहां में चोरों ने दो सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाया। कांटा करौंदी गांव में घर से चोर ढाई लाख रुपए के सोने के जेवरात और 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। घटना उस समय हुई जब दोनों परिवार रिश्तेदारी में गए हुए थे। चोरों ने बंद घर का फायदा उठाते हुए पास के पेड़ से छत पर चढ़कर जीने का गेट तोड़ा और घर में प्रवेश किया। देर रात जब परिवार वापस लौटा तो चोरी का पता चला। पीड़ित किसान अवधेश शुक्ला और उनके फौजी भाई ने निगोहां थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है, जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है।

आईआईएम चौराहे पर तेज रफ्तार बस पलटी 11 घायल

मड़ियांव इलाके में तड़के तेज रफ्तार बस पलट गई। जिसमें 11 लोगों को चोट आई। घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया जा रहा बस तेज रफ्तार में गलत दिशा से आ रही थी।मड़ियांव इलाके में बुधवार तड़के बस (यूपी 81 वी 9315) आईआईएम चौराहे पर पलट गई। बस में 11 लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार सभी लोगों को रेस्क्यू किया। मैकिन (55) पुत्र स्वर्गीय अशर्फी, मुन्नी देवी (50) पत्नी भस्सू, फुनई (65) पुत्र बरमा, मीरा देवी (50) पत्नी स्वर्गीय मलखे, राज कुमारी (50) पत्नी राम लखन, राजू (70) पुत्र पहलवान, कल्लू (50) पुत्र प्रभू, हरद्वारी (55) पुत्र पुत्तू, मनोहर (65) पुत्र मयारी, सुमन (30) पत्नी जंगली, सोहन लाल (75) पुत्र चुन्नू सभी जंगल मटेरा थाना मूर्तिया बहराइच के रहने वाले हैं।

पुलिस जीप से टक्कर मारने वाला सिपाही लाइन-हाजिर

एक युवक का वाहन पुलिस जीप से टकरा गया। आरोप है कि पुलिस जीप में सवार सिपाही ने वाहन की मरम्मत कराने के लिए युवक से रुपए की वसूली की। पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र की हरिकांश गढ़ी चौकी पर तैनात सिपाही पीके पासवान पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित की शिकायत के अनुसार, सरकारी पुलिस जीप से उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। इसके उलट सिपाही ने सरकारी गाड़ी की मरम्मत के लिए वढक के माध्यम से रुपए वसूल लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच के आदेश दिए। जांच में पाया गया कि सिपाही ने विभागीय अधिकारियों को सूचित किए बिना ही पीड़ित से एक लिखित समझौता कर लिया था और पैसे वसूल लिए थे। इस कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुल पर स्कूटी खड़ी कर महिला ने गोमती नदी में लगाई छल्लांग

गोमतीनगर में एक महिला नदी में कूद गई। वहां मौजूद गोताखोर ने महिला की जान बचा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।राजाजीपुरम तालकटोरा की रहने वाली 45 साल की महिला ने बुधवार दोपहर को गोमती पुल पर स्कूटी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। महिला को कूदता देख वहां पर हड़कंप मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी। नदी के पास मौजूद गोताखोर शंकर महिला को कूदता देख तुरंत नाव से डूबती महिला के पास पहुंच गया। उसने महिला को पकड़कर पानी से बाहर निकाल लिया। नाव पर डालकर किनारे ले आया। इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया इसके बाद पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है कि परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल अभी महिला से ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी है। सूचना पर परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला कुछ समय से डिप्रेशन से पीड़ित थी।

डीसीपी साउथ ने बाजारों, प्रतिष्ठानों व यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन पर व्यापारियों संग की गोष्ठी आयोजित

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बुधवार को बाजारों, प्रतिष्ठानों व यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग गोष्ठी आयोजित किया। इस दौरान  एसीपी कृष्णा नगर सौम्या पांडे ,गोसाईगंज एसीपी किरण यादव सहित आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा सहित व्यापारियों राजन सोनकर दीपक बेरी सोनू मखीजा प्रशांत वर्मा एमके शुक्ला मनोज , सतीश आडवाणी सुग्रीव मौर्य उपस्थित रहे। वहीं इस गोष्ठी के दौरान डीसीपी साउथ ने व्यापारियों की समास्याओं को सुना एवं मुख्य बाजारों, प्रतिष्ठानों,कार्यालयों की सुरक्षा के उपायों व यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन एवं बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु सुझाव लिए और व्यापारियों से दुकानों पर कैमरे लगवाने के साथ अपने कर्मचारियों के पुलिस वैरीफिकेशन कराए जाने की बात कही । वहीं व्यापारियों ने डीसीपी साउथ से आए दिन हो रही लूट चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बाजारों में महिला पुलिस कर्मी संग पुलिस की पैदल गस्त  की मांग की मांग करने के साथ अपनी अन्य समास्याओं से अवगत कराया।

लूट करने वाले दो बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

नगराम खुजौली मार्ग पर गुरुवार रात बाइक सवार युवक से हुई लूट मामले में नगराम पुलिस द्वारा बुधवार  सुबह नंदा खेड़ा मोड़ से अपाचे बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों के पास से लूटा हुआ मोबाइल व 3370 रूपए नगदी समेत घटना में शामिल अपाचे बाइक बरामद हुई। थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लुटेरे को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है ।थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि बीते गुरुवार रात लखनऊ से घर आते समय समेसी गांव निवासी हरीश कुमार से अपाचे बाइक सवार तीन युवकों ने नगराम खुजौली मार्ग पर डोभिया गांव के पास बाइक रोककर मारपीट कर मोबाइल फोन व नगदी छीन कर फरार हो गए थे। घटना के पांचवें दिन पीड़ित द्वारा अपाचे बाइक सवार तीन युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही टीमों का गठन कर लुटेरे युवकों की तलाश की जा रही थी । उपनिरीक्षक राज कपूर यादव द्वारा टीम में शामिल उपनिरीक्षक अनुज भाटी उपनिरीक्षक विजय सिंह हेड कांस्टेबल राकेश कुमार मिश्रा व आरक्षी संजय चौहान के साथ बुधवार सुबह डोभिया गांव से आगे से आगे नंदा खेड़ा मोड़ के पास से अपाचे बाइक संख्या यू पी 32 जी क्यू 7715 सवार दो युवकों को पकड़ कर तलाशी लेने पर उनके पास से वीवो कंपनी का टच स्क्रीन फोन व 3370 रूपए नगद बरामद हुए। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम गोसाईं गंज इलाके के सठवारा गांव निवासी शिव प्रसाद का लड़का गौरव उर्फ गोलू व दूसरे ने भी सठवारा गांव के ही सहदेव का लड़का गोबिंद कुमार उर्फ गोपी बताया। दोनों युवकों को पकड़ कर थाने लाया गया जहां पीड़ित को बुलाकर बरामद माल की तस्दीक कराने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया । दोनों के विरुद्ध गोसाईं गंज व सुशांत गोल्फ सिटी थाने में लूट व चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं ।

कपड़े धोने गये धोबी का तालाब में मिला शव

गोसाईगंज के मोअज्जमनगर गांव में शराब के नशे में कपड़े धोने गये धोबी का शव गांव के धोबी घाट के तालाब में उतराता देखा गया। ग्रामीण ने सुबह घटना की सूचना गोसाईंगंज पुलिस के साथ परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं।इंसपेक्टर गोसाईंगंज ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम के वक्त आलोक कुमार कनौजिया (26) के कपड़े धोने के लिए घर से निकला था, जो वापस नही लौटा। सुबह उसका शव गांव के धोबीघाट के तालाब में उतराता देखा गया। धोने वाले कापडे भी तालाब में पड़े थे। मौके पर पहुंचे चचेरे भाई राजेंश ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम को शराब के नशे में कपडे धोने के लिए घर से निकला था। मृतक के परिवार में पत्नी साधना व एक बेटी रिद्धिमा है।मृतक की बेटी रिद्धिमा (1) का गुरुवार को बर्थडे होना है। वह अपनी एक साल की बेटी का बर्थडे धूमधाम से मनाने की तैयारी में था। लेकिन शराब के नशे में तालाब में डूब गया। हादसे के बाद पत्नी साधना का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *