-डीजीपी देते रहे निर्देश, टीम भी रही सक्रिय
-
REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।महाकुंभ में हुए हादसे के बाद डीजीपी मुख्यालय हरकत में आ गया। डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने रात में ही मोर्चा संभालते हुए प्रयागराज व आसपास के जिलों के अफसरों को एहतियाती सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश देने शुरू कर दिए। इससे प्रयागराज में भीड़ का दबाव कम करने में काफी हद तक सफलता मिली।डीजीपी के निर्देश पर प्रयागराज जाने वाले आसपास के जिलों के रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया और श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया में ही रोक लिया गया। इससे प्रयागराज में भीड़ का दबाव कम होने लगा। वहीं, मेला प्रशासन से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों से वापस भेजने का प्रबंध करने को कहा गया, जिसके बाद संगम नोज पर भीड़ को नियंत्रित करने में सफलता मिली। वाराणसी और अयोध्या में भी पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। डीजीपी के निर्देश के बाद प्रयागराज से लेकर प्रदेश की राजधानी तक पुलिस के अफसर विभिन्न मार्गो पर सक्रिय होकर भीड़ को नियंत्रित करने में पूरा दिन जुटे रहे।