मोहनलालगंज:वन चौकी में घुसकर दंबगो ने दारोगा व रक्षक को पीटा,क्लिक करें और भी खबरें

-जबरन मुल्जिम छुड़ाकर भागे,सरकारी पेड़ो की अवैध कटान पकड़े जाने से नाराज दंबगो का कारनामा 

-पीड़ित वन रक्षक की तहरीर पर डेढ दर्जन अज्ञात लोगो पर मुकदमा‌ दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज वन क्षेत्र में बीते मगंलवार की रात अवैध रूप से सरकारी पेड़ो की कटान कर रहे दबंगो पर कार्यवाही करना वन दारोगा व रक्षक को भारी पड़ गया।जिससे नाराज दबंगो ने अपने दर्जनो अज्ञात साथियो के साथ निगोहां के हरवंशखेड़ा में स्थित वन चौकी पहुंचकर वन दारोगा व रक्षक की लात घूसो से जमकर पिटाई कर पकड़े गये मुलजिम को जबरन छुड़ाकर भाग निकले।पीड़ित वन रक्षक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात दबंगो समेत दर्जन भर साथियो पर मारपीट व सरकारी कार्य में बांधा समेत अन्य गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज वन रेंज के निगोहां व कनकहा बीट में तैनात वन रक्षक रामसुचित ने पुलिस को तहरीर देते हुते बताया बीते मगंलवार की रात जबरौली वन ब्लाक के बरियारखेड़ा में कुछ वन माफियाओ द्वारा अवैध रूप से चोरी छुपे सरकारी पेड़ो प्रोममिस की कटान किये जाने की सूचना पर वन दारोगा अभिषेक चौधरी समेत वनकर्मियो के साथ मौके पर पहुंचकर एक डाले में सरकारी पेड़ो को काटकर इकट्ठा की गयी लकड़ी समेत तराजू व मौके पर मिले एक व्यक्ति को पकड़कर निगोहां के हरवंशखेड़ा स्थित वन चौकी ले जा रहे थे तभी रास्ते में दो बाइको से आये कुछ लोगो ने जबरन लकड़ी लदा डाला रोकने का प्रयास किया तो वनदारोगा व मैने गाड़ी रोककर पुछताछ करनी चाही तो मौके पर बाइके छोड़कर सभी भाग निकले।जिसके कुछ देर बाद डेढ दर्जन के करीब अज्ञात लोग कार व बाइको से वन चौकी आ धमके ओर जबरन गेट खोलकर अंदर घुस आये ओर वन दारोगा व उसकी लात घुसो से पिटाई कर पकड़े गये मुलजिम को जबरन छुड़ाकर धमकाते हुये मौके से भाग निकले।जिसके बाद घटना की सू्चना निगोहां पुलिस को दी गयी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस फोर्स ने जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित वन रक्षक की तहरीर पर डेढ दर्जन अज्ञात पर मारपीट व सरकारी कार्य में बांधा समेत अन्य धाराओ में मुकदमा‌ दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी।मारपीट के वायरल वीडियो से आरोपियो की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सैन्यकर्मी के घर धावा बोलकर बैखोफ चोरो ने लाखो के जेवरात व नगदी उड़ाई
-निगोहां थाना क्षेत्र के कांटा करौंदी गांव में सैन्यकर्मी के घर धावा बोलकर बैखोफ चोरो ने लाखो के जेवरात व नगदी उड़ाई

निगोहां थाना क्षेत्र के कांटा करौदी गांव में बीते मगंलवार कि देर रात बैखोफ चोरो ने सैन्यकर्मी के घर धावा बोलकर कमरो में रखी अलमारी का लांकर तोड़कर लाकर में रखे लाखो कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 20हजार रूपये की नगदी चुरा कर भाग निकले।बैखोफ चोरो ने सैन्यकर्मी के चाचा के घर में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन आहट पाकर परिजनो के जगाने पर भाग निकले।पीड़ित सैन्यकर्मी के पिता की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गयी हैं।निगोहां के कांटा करौंदी निवासी अवधेश कुमार शुक्ला ने बताया उनका बेटा अनुराग शुक्ला सेना में है ओर बाहर ड्यूटी पर है ओर बहू भी अपने मायके गयी हुयी थी,बीते मगंलवार की रात खाना खाने के बाद पत्नी व बेटी संग बाहरी कमरे में सो गया,देर रात घर के पिछले हिस्से से बैखोफ चोरो ने घर में घुसकर दो कमरो की कुंडी काटकर उसमें रखी अलमारी व बक्सो को तोड़कर उसमें रखी पत्नी व बहू के लाखो कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 20हजार रूपये की नगदी चुरा ले गये।जिसके बाद बैखोफ चोरो ने सैन्यकर्मी के घर से कुछ दूर पर स्थित उसके चाचा सर्वेश शुक्ला के घर भी चोरी का प्रयास किया लेकिन परिजनो के आहट पाकर जगाने पर भाग निकले।सैन्यकर्मी के पिता ने पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी।जिसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

महिला की दुकानो पर दबंगो ने जबरन किया कब्जा,बेटो की हत्या की दी धमकी

लखनऊ जनपद के सरांय दुर्विलयगंज निवासी विमला जायसवाल ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उन्होने मोहनलालगंज के खुजौली में जमीन खरीदकर उसमें तीन दुकाने बनाकर बाकी जमीन पर बाउंड्री करा ली थी,बीते मगंलवार की रात विपक्षी मुकेश यादव ने अपनी पत्नी व अनुपम तिवारी,बऊवा,हंसराज,विजयपाल ने अपने साथियो के साथ मिलकर जबरन मेरी बाउड्री तोड़कर जबरन वहा पड़ा सामान चुरा ले गये ओर दुकानो पर कब्जा कर छत पर एसी लगवा दिया‌।दुकानो पर कब्जे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तो आरोपियो ने भद्दी भद्दी गालिया देते हुये कहा ये दुकाने हमें दे दो वरना तुम्हारे लड़को की हत्या करवा दूगा ओर अब तुम दुकाने खाली भी नही करा पाओगी।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर छ:नामजद समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरु कर दी गयी हैं।

व्यापारी ने सिपाही पर पिटाई कर पांच हजार रूपये यूपीआई आईडी में डलवाने का लगाया आरोप,सिपाही लाइन हाजिर
-कार व पुलिस पालिगान बाइक में टक्कर के बाद व्यापारी ने सिपाही पर पिटाई कर पांच हजार रूपये अपने जानने वाले की यूपीआई आईडी में जबरन डलवाने का लगाया आरोप, व्यापारी के पिता की शिकायत पर डीसीपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिर

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरिकंशगढी पुलिस चौकी के पास मंगलवार की रात पुलिस की पाॅलीगान बाइक व कार में टक्कर के बाद सिपाही ने कार चला रहे व्यापारी को चौकी पर ले जाकर पिटाई कर अपने जा‌नने वाले की यूपीआई आईडी में पांच हजार रूपये डलवाने के बाद समझौता लिखवाकर जाने दिया था।पूरे मामले की बुद्ववार को पीड़ित व्यापारी के पिता की शिकायत पर डीसीपी दक्षिणी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर एसीपी मोहनलालगंज को पूरे मामले की जांच सौपी है।
लखनऊ के सहादतगंज के सीमेंट व्यापारी शोभित सिंह अपनी कार से बीते मगंलवार को मोहनलालगंज से वापस अपने घर जा रहे थे तभी हरिकंशगढी पुलिस चौकी के पास पालिगान बाइक से कार टकरा गई जिससे बाइक सवार सिपाही पीके पासवान घायल हो गया ओर बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। व्यापारी का आरोप है दुर्घटना के बाद सिपाही पीके पासवान ने उसे जबरन कार से खींचकर चौकी के अंदर ले गए और चौकी इंचार्ज के सामने उसकी पिटाई कर दी। शोभित ने बताया कि सिपाही ने चौकी पर मौजूद अपने जानने वाले अविनाश यादव की यूपीआई आईडी के खाते मे जबरन पाॅच हजार रूपए डलवाने के बाद समझौता लिखाने के बाद उसे जाने दिया। बुधवार को व्यापारी शोभित के पिता सर्वजीत सिंह ने डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल से मिलकर पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये डीसीपी ने सिपाही को दोषी मानते हुये लाइन हाजिर कर दिया ओर एसीपी मोहनलालगंज को जांच सौपते हुये कार्यवाही के लिये रिपोट मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *