-90 घायल,राहत व बचाव कार्य जारी,25 की हुई पहचान
-
REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:महाकुम्भ मेला क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया,भगदड़ के दौरान 30 लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 90 लोग घायल हो गये,प्रशासन की टीमें हादसे की जानकारी होते ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है ,इस हादसे में पुलिस ने अभी तक 25 लोगों की पहचान कर सकी है। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में हुए हादसे की जानकारी बुधवार देर शाम मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण ने देते हुए बताया कि मौनी अमावस्या के पर्व पर संगम नोज में ब्रह्म मुहूर्त से पूर्व प्रातः एक बजे से 2 बजे के बीच मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ का दबाव बना। भीड़ के दबाव के कारण दूसरी ओर के बैरीकेड्स टूट गए और लोग बैरीकेड्स लांघकर दूसरी तरफ आ गए और ब्रह्म मुहूर्त पर स्नान का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलना शुरू कर दिया।शासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य करते हुए भीड़ को हटाया और एंबुलेंस के माध्यम से लगभग 90 घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन इसमें से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है। इनमें से 25 की पहचान हो चुकी है और शेष की शिनाख्त की जानी बाकी है।
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में हुए हादसे की जानकारी मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण ने देते हुए बताया कि मृतकों में कुछ लोग बाहर के प्रदेशों से हैं, जिसमें कर्नाटक से 4, असम से एक, गुजरात से एक है। कुछ घायलों को परिवार के लोग लेकर चले गए हैं तथा 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है। इस समय स्थिति सामान्य है।29 जनवरी को शासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा। आज मेला प्रशासन ने वीआईपी प्रोटोकॉल इंटरटेन नहीं किया। जो भी मुख्य स्नान पर्व हैं उस पर कोई वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि जिन लोगों की शिनाख्त नहीं हुई है उनकी शिनाख्त के प्रयाश लगातार जारी है ।