LUCKNOW_CRIME:अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के केडौरा गाँव के पास अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत। चालक की हालत गंभीर। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शनिवार को बसंतपुर पंचायत के मजरे कल्याणपुर गांव निवासी अनिल अपनी बाइक यू पी 32के आर से माल आया था। जहां पर हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी शाब्बिर 35 वर्ष जो अपने बहनोइ के बसंतपुर गांव में रहकर मजदूरी करता था। जो माल में बाइक पर लिफ्ट लेकर बैठ गया जैसे ही बाइक से केडौरा गाँव के पास पहुंचे।किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठे शाब्बिर जोरदार ठोकर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक को गंभीर रूप से घायल हो गया। राजगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने शाब्बिर को मृत घोषित कर दिया और वहीं पर चालक अनिल की गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां पर हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि अगर हेलमेट लगाए होते तो शायद यह चालक इतना घायल न होता।

रेलवे ट्रैक पर मिला चालक का शव पिता ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
-इंद्रा नगर के चाँदन गांव से बारात के साथ आया था गोसाईंगंज के भदुवा गांव

गोसाईगंज क्षेत्र के भदुआ गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की रात एक युवक का शव पड़ा मिला।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए रास्ता जाम कर प्रदर्शन  करना शुरू कर दिया।
चाँदन इंद्रा नगर के रहने वाले रहीम के अनुसार उनका भतीजा शहनवाज (20) कार चालक था। जिसे शुक्रवार को लगभग 8 बजे मोहल्ले के रहने वाले प्रदीप व प्रभात अपने चचेरे भाई पंकज की शादी में लेकर गोसाईगंज गए थे। उसके बात रात को लगभग 2 बजे गोसाईगंज पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि शहनवाज का भदुआ गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिला है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक के हाथ व पैर में गंभीर चोटें लगी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार को जब पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके घर चाँदन गांव पहुंचा तो परिजनों ने शव घर के बाहर रखकर रास्ता जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जो दोस्त शहनवाज को शादी में लेकर गए थे उन्ही लोगों ने उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका है। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो जाती है तब तक शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे। हालांकि शव रखकर प्रदर्शन करने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को समझाने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
वहीं इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया की पिता नवाब तहरीर के आधार पर प्रभात व प्रदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मृतक ने अपने दोस्त को किया था फोन

दोस्त महबूब आलम ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:13 बजे शहनवाज की कॉल आई। उसने कहा कि प्रभात, प्रदीप व फरीदीनगर के अन्य तीन लड़कों का नाम ले रहा था। बोला कि इन लोगों ने गलत किया है। उसकी सांस फूल रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे कोई पीछा कर रहा है और वो भाग रहा है। आलम ने सौ रुपए भेजा और अहमामऊ आने के लिए बोला। गोसाईगंज की दूरी ज्यादा थी। इसलिए उसको रास्ते में बुलाया।विवाद किस बात को लेकर हुआ ये भी नहीं बताया। बस गुस्से में गाली दे रहा था।  इस दौरान बात करते वक्त उसका मोबाइल बंद हो गया। फोन बंद होने पर प्रभात को कॉल किया। उसने बताया कि वहां झगड़ा हुआ था। बीच बचाव में प्रभात को भी चोट आई है। फिर बोला कि शहनवाज को खोजकर बताते हैं। फिर देर रात करीब 2 बजे शव मिलने की सूचना मिली।

बीमा कंपनी कर्मचारी की बाइक आफिस के बाहर से चोरी, करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद, दर्ज मुकदमा

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचालित एक प्राइवेट इंश्योरेंस आफिस के बाहर खडी कर्मचारी की बाइक चोरों ने पार कर दिया। वहीं चोरों की करतूतें इंश्योरेंस कंपनी के आफिस के बाहर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने बाइक की खोजबीन करने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया आशियाना थाना इलाके स्थित सेक्टर एच एलडीए कालोनी निवासी सन्तोष कुमार सिंह पुत्र  बागेश्वरी दत्त सिंह के अनुसार वह मैक्स इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है। बीते 6 मार्च को रोज की तरह वह काम पर गया था और उसने अपनी बाइक संख्या यूपी 32 जी वाई 1426 को आफिस के बाहर खडी किया था जिसे चोरों ने पार कर दिया। जिसकी जानकारी उन्हें उसी दिन 3 बजे करीब हुई। जिसकी जानकारी होने पर उसने खोजबीन करने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है ? वही का कहना था कि चोरों की करतूतें आफिस के बाहर एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दो चोर उसकी बाइक ले जाते नजर आए हैं। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का बनाया अश्लील वीडियो

गुडम्बा थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग स्टाफ के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अप्राकृतिक तरीके से शारिरिक संबंध बनाने और उसका वीडियो बनया ।वीडियो को वायरल करने की  धमकी देकर बार बार शारिरिक संबंध बनाया जब युवती प्रेग्नेंट हो गयी तो जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से लखनऊ के मेडिसिन हॉस्पिटल टेढ़ी पुलिया में नर्स का कार्य करती थी। मेडिकल रिपोर्ट लेने आए अरशद सिद्दीकी पुत्र असगर अली  से अप्रैल 2022 में मेरी मुलाकात हुई । जो कुर्सी रोड के इडेन  एन्क्लेव  गुडंबा का निवासी है।
और वह रायल  चिन्मय रेस्टोरेंट जानकीपुरम लखनऊ में कार्य करता है ।   महिला को युवक ने अपना धर्म छुपा कर प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अप्रकृतिक तरीके से अवैध संबंध बनाया। और  पीड़िता का वीडियो भी बना लिया , महिला ने वीडियो डिलीट करने के लिए बोला तो उसने कहा हम लोग पति-पत्नी है , कोई दिक्कत नहीं होगा वीडियो  डिलीट कर देंगे हम । आगे चलकर हम लोग को शादी करना है।  यह सिलसिला ऐसे चलता रहा ,जब महिला गर्भवती हो गई तो सारी घटना अरशद सिद्दीकी से बताया , उसने अपने रिलेशनशिप सिलसिले को मानने से मना कर दिया। युवती अरशद  के घर का एड्रेस ढूंढ कर उसके घर पहुंच गई , जहां पर अरशद की मां मेहरुन्निसा , उसके पिता असगर अली वह बहन रूही मिली पीड़िता ने उनसे सारी घटना बताई परंतु इन सभी लोगों ने पीड़िता की मदद करने की बजाय उसके साथ गाली गलौज मारपीट की , और घर से बाहर निकाल दिया । युवती पर दबाव बनाते  हुए उन्होंने कहा तुम अपना गर्भपात  करवा लो , और अपना धर्म परिवर्तन करा लो फिर हम अपने लड़के के शादी तुम्हारे साथ कर देंगे। महिला के गर्भवती होने पर उसको गर्भपात कराने को लेकर परिजन सहित अरशद भी कर रहा था मजबूर। लंबा समय बीतने के बाद जब युवती ने दबाव बनाया तो आरोपी  अरशद सिद्दीकी  शादी से मुकर गया और गाली गलौज व मारपीट करने लगा।  इसके बाद युवती गुडंबा थाना में जाकर आरोपी के खिलाफ 18 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई। गुडम्बा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ,भानु प्रताप सिंह गुडम्बा क्राइम टीम ने शनिवार को आरोपी अरशद  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

साइबर हैकर्स ने खाताधारक का मोबाइल फोन हैक कर क्रेडिट कार्ड से आनलाइन हड़पे रुपए, मुकदमा दर्ज

आशियाना थाना इलाके में रहने वाले एक खाताधारक का मोबाइल फोन हैक कर साइबर हैकर्स ने बीते चार दिन पूर्व क्रेडिट कार्ड से आनलाइन हजारों रुपये पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है।आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रूचि खण्ड शारदा नगर निवासी अरून कुमार पुत्र सत्यनारायन के अनुसार वह आईसीआईसीआई बैंक खाताधारक है और उक्त बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है। बीते 3 मार्च को साइबर जालसाजों ने मोबाइल फोन हैक कर क्रेडिट कार्ड खाते से आनलाइन 67669 पार कर दिया और कुछ देर बाद बैंक डेबिड काड से 15 हजार निकाले गए रुपए वापस आ गये है जिसकी जानकारी होने पर उसने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आई टी एक्ट की धारा में ऋकफ दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत चालक की हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर

माल थाना क्षेत्र के केडौरा गाँव के पास अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत। चालक की हालत गंभीर। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शनिवार को बसंतपुर पंचायत के मजरे कल्याणपुर गांव निवासी अनिल अपनी बाइक यू पी 32के आर 0481 से माल आया था। जहां पर हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी शाब्बिर 35 वर्ष जो अपने बहनोइ माल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रहकर मजदूरी करता था। जो माल में बाइक पर लिफ्ट लेकर बैठ गया जैसे ही बाइक से केडौरा गाँव के पास पहुंचे।किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठे शाब्बिर जोरदार ठोकर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक को गंभीर रूप से घायल हो गया। राजगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने शाब्बिर को मृत घोषित कर दिया और वहीं पर चालक अनिल की गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां पर हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि अगर हेलमेट लगाए होते तो शायद यह चालक इतना घायल न होता।

सड़क हादसों में दो युवकों की मौत एक ट्रामा भर्ती

दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक की मौत कार की टक्कर के बाद सिर के बल गिरने से मौके पर ही हो गई। दूसरे युवक की मौत ट्रक की टक्कर लगने से हुई। दोनों बाइक से जा रहे थे।माल-भरावन रोड पर शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार जगदीशपुर गांव निवासी किसान अनिल और हरदोई अतरौली के मदारपुर गांव निवासी मजदूर शब्बीर को टक्कर मारी। करौरा तालाब के पास हुई दुर्घटना में पीछे बैठा शब्बीर उछल कर सड़क पर सिर के बल गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घायल अनिल का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

कार की टक्कर से सिर के बल गिरने से हुई युवक की मौत

इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी शब्बीर के परिजनों को दी गई है। ट्रॉमा सेंटर में अनिल की हालत नाजुक बनी हुई है।
ट्रक ने बाइक पर पीछे से मारी टक्कर दूसरी तरफ पारा में फतेहगंज के पास शुक्रवार सड़क हादसे में एलडीए कॉलोनी निवासी श्रीप्रकाश मिश्रा (48) की मौत हो गई। वह बाइक से सैलून जा रहे थे। फतेहगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी थी। पुलिस ने श्रीप्रकाश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह के मुताबिक ट्रक कब्जे में लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घर में श्रीप्रकाश के परिवार में पत्नी मंजू देवी, बेटा शिवांशु और बेटी शालू हैं।

ई-रिक्शा चालक को सिपाही ने मारी लाठी हुआ बेहोश
-ई रिक्शा चालकों ने किया हंगामा सिपाही को ततकाल उक्त थाने से किया गया ट्रांसफर

निशातगंज में पुलिस की पिटाई से ई-रिक्शा ड्राइवर बेहोश हो गया। इसके बाद चौकी के बाहर सभी ड्राइवर जुट गए और हंगामा करने लगे। ई-रिक्शा चालक यूनियन ने कहा कि दोबारा ऐसा हुआ तो पूरा शहर जाम कर देंगे। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और सभी को समझाने का प्रयास किया। ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस पर लाठी मारकर भगाने का आरोप लगाया। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि पुलिस की लाठी से मड़ियांव प्रीतीनगर निवासी नूर मोहम्मद नाम का ड्राइवर बेहोश हो गया।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे गोपाल पुरवा चौकी क्षेत्र में पुलिस  तिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी। उसी दौरान ई-रिक्शा चालकों पर लाठियां चलाई गईं। मामले में पुलिस का कहना है कि गोपाल पुरवा चौकी क्षेत्र में अतिक्रमण (ई-रिक्शा) हटाने के दौरान एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं।उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। वो व्यक्ति सुरक्षित है और अपने परिवार के साथ है। उसकी मौत की खबर चलाई जा रही है, जो भ्रामक है। लाठी मारने वाले सिपाही के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। उसका ट्रांसफर कर दिया गया है। ई-रिक्शा चालक यूनियन अध्यक्ष इरफान खान ने कहा कि पुलिस ने मारा यह गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए। एक ई-रिक्शा चालक को मारना मतलब उसके पूरे परिवार को मारना है। लंबे समय तक एक परिवार की रोजी-रोटी बंद हो सकती है। यदि दोबारा ऐसा हुआ तो पूरे यूनियन पूरे शहर में चक्काजाम करेगा।इरफान ने कहा- पुलिस से बातचीत हो गई है। मारपीट करने वाले सिपाही पर कार्रवाई की गई है। घायल ड्राइवर को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। यूनियन की तरफ से भी ई-रिक्शा ड्राइवर के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता भेजी जा रही है।

दोस्तों के साथ गये युवक की हत्या मुकदमा दर्ज
-परिजनों ने जमकर काटा हंगामा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे

इंदिरानगर में एक युवक की हत्या कर दी गई। परिजनों ने घर के बाहर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया है। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने कहा- जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। युवक शाहनवाज का शव गोसाईगंज में रेलवे ट्रैक पर मिला था।वह इंदिरानगर का रहने वाला है। उसके हाथ और पैर पर गंभीर चोट होने पर परिजन हत्या होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। कार्रवाई की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया। रास्ता जाम कर रहे लोगों को एसएचओ इंदिरानगर समझा रहे हैं। मृतक के चाचा रहीम ने कहा है कि उसके दोस्त उसे शादी समारोह में ले गए थे। उन्हीं लोगों ने हत्या की है। इंदिरा नगर का चंदन गांव निवासी शाहनवाज (20) पुत्र मोहम्मद नवाबु ड्राइवरी का काम करता था। मृतक के चाचा रहीम का कहना है शुक्रवार रात करीब 8 बजे मोहल्ले के रहने वाले प्रदीप व प्रभात चचेरे भाई पंकज की शादी में गोसाईगंज लेकर गए थे। रात करीब 2 बजे गोसाईगंज थाने से उसका शव मिलने की सूचना आई। पुलिस ने बताया कि शाहनवाज का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। मौके पर पहुंचकर देखा तो उसके हाथ और पैर पर गंभीर चोटें लगी थीं।शाहनवाज के दोस्त महबूब आलम ने बताया कि शुक्रवार रात 11:13 बजे शहनवाज की कॉल आई। वह फोन पर प्रभात, प्रदीप फरीदीनगर के अन्य तीन लड़कों का नाम ले रहा था। बोला कि इन लोगों ने गलत किया है। वह फोन पर हांफ रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे कोई पीछा कर रहा है और वो भाग रहा है। आलम ने बताया कि उसे मैंने सौ रुपए भेजे और अहमामऊ आने के लिए बोला। गोसाईगंज की दूरी ज्यादा थी। इसलिए उसको रास्ते में बुलाया। विवाद किस बात को लेकर हुआ उसने ये नहीं बताया। बस गुस्से में गाली दे रहा था। इस दौरान बात करते वक्त उसका मोबाइल बंद हो गया। फोन बंद होने पर प्रभात को कॉल किया। उसने बताया कि वहां झगड़ा हुआ था। बीच-बचाव में प्रभात को भी चोट आई है। फिर बोला कि शहनवाज को खोजकर बताते हैं। फिर देर रात करीब 2 बजे शव मिलने की सूचना मिली। मामले में इंस्पेक्टर गोसाईगंज का कहना है कि लड़के के पिता की शिकायत पर प्रभात व अन्य खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

गुमराह करने में लिप्त पाया गया व्यक्ति ,मुकदमा दर्ज

सरोजनी नगर इलाके में एक व्यक्ति अनाधिकृत रूप से ,कार्य कराने और गुमराह करने लिप्त पाया गया है।जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा सात मार्च को निरीक्षण के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से कुछ पूंछ ताछ की है ।जिसमे एक व्यक्ति जिसका नाम पुरुषोत्तम त्रिवेदी पुत्र राम बहादुर त्रिवेदी निवासी सत्य लोक कालोनी ,बद’लीखेड़ा ,सरोजनी नगर पाया गया ।को अनाधिकृत रूप से कार्य कराने,अपना कार्य कराने आने वाले व्यक्तियों को बरगलानेएवम गुमराह करने में संलिप्त पाया गया।संभागीय निरीक्षक विष्णु कुमार ने सरोजनी नगर थाने पर तहरीर देकर उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्य वाई में लग गई है ।

निर्माणधीन मकान से वायरिंग का तार चोरी ,मुकदमा दर्ज

सरोजनी नगर इलाके के एक निर्माणधीन मकान से वायरिंग करने वाले तार को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।मकान मालिक ने थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
सरोजनी नगर के बेहसा स्थित पारस स्टेट सोसाइटी मान सरोवर योजना सेक्टर ओ विस्तार कानपुर रोड निवासी अवधेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि 21 फरवरी को रात में अज्ञात चोरों द्वारा निर्माणधीन मकान का बिजली तार जो वायरिंग किए गए तार चोरी कर लिया गया। पूनम सिंह पत्नी अवधेश कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है और मांग की की मेरे घर हुई चोरी में चोर के खिलाफ विधिक कार्य वाई करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *