- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
उन्नाव। जिले के हरदोई पुल के सामने स्थित इंटेक्स मोबाइल सर्विस सेंटर में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाडि़यां मौके पर पहुंचीं। सर्विस सेंटर से धुआं उठता देखा गया। आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया।
सेंटर में रखे मोबाइल फोन, बैटरियां और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है।सेंटर में मौजूद कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। इस वजह से
कोई हताहत नहीं हुआ।
एफएसओ शिवराम यादव के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। सेंटर में मौजूद ज्वलनशील सामान की वजह से आग तेजी से फैली।इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सर्विस सेंटर के आसपास कई अन्य दुकानें हैं। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। व्यापारियों ने प्रशासन से बाजारों और व्यावसायिक स्थलों पर फायर सेफ्टी सिस्टम अनिवार्य करने की मांग की है।
एटीएम फ्रॉड का खुलासा,4 शातिर गिरफ्तार, 169 एटीएम कार्ड और ब्रेजा कार बरामद
उन्नाव पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 169 एटीएम कार्ड, 5000 रुपये नकद और एक ब्रेजा कार बरामद हुई है।
एएसपी अखिलेश सिंह के मुताबिक, थाना दही की पुलिस टीम किंग फैक्ट्री के पास आईसीआईसीआई एटीएम के नजदीक चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सफेद ब्रेजा कार में सवार चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज सिंह (27), रंजीत यादव (38), शेखू उर्फ अभिषेक (23) और आलोक कुमार (32) शामिल हैं। आरोपी प्रतापगढ़ और उन्नाव के रहने वाले हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम बूथ में लोगों पर नजर रखते थे। जब कोई व्यक्ति पैसे निकालता, तो वे उसका पिन देख लेते और बहाने से कार्ड बदल लेते थे। फिर इन कार्ड्स से पैसे निकालने के साथ शॉपिंग भी करते थे। आरोपियों ने पांच महीने पहले उन्नाव की आवास विकास कॉलोनी के पीएनबी एटीएम से एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की थी। उन्होंने उस कार्ड से एलन कूपर शोरूम में खरीदारी भी की। पुलिस ने आरोपियों से चार फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं। गिरोह फर्जी नंबर प्लेट वाली ब्रेजा कार का इस्तेमाल करता था, जो रंजीत यादव के भाई इंद्रजीत के नाम पर पंजीकृत है।लेकिन वे इसमें नकली नंबर प्लेट लगाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दीनानाथ यादव, राजबहादुर यादव, मो. रफीक तेजवीर, विजय कुमार, अर्पित रवन, सुशील कुमार, कुंदन यादव, अमित पंवार, कृष्ण प्रताप सिंह, पंकज कुमार सर्विलांस टीम से निखलेश कुमार, शुभम तोमर,
प्रशांत बालियान शामिल रहे।
महिला दिवस पर विशेष समारोह,डीएम ने महिला अधिकारियों को किया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया गया। डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया।
डीएम राठी ने कहा कि महिलाओं को समान अवसर देने से परिवार और देश का विकास होता है। उन्होंने शिक्षा, प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की सराहना की। जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में एसडीएम बांगरमऊ नम्रता सिंह और सीओ सोनम सिंह सहित कई महिला अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
एसडीएम सिंह ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। सीओ सिंह ने महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की पहल की जानकारी दी। डीएम ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और महिला हेल्पलाइन 1090 जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं और स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनके माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महिला सशक्तिकरण से जुड़े नाटकों के जरिए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से महिला सुरक्षा पर एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया। सीओ सोनम सिंह ने महिलाओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112 और पुलिस सहायता नंबर 1076 के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे इन सेवाओं का उपयोग करके महिलाएं अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में डीएम गौरांग राठी ने सभी अतिथियों और उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आगे बढ़ें।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत,परिजनों ने मुआवजे की मांग की
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। अगीगवा गांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार पुणे में एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह छुट्टी पर घर आए थे। 3 मार्च को सफीपुर रोड स्थित मियागंज पाल गेस्ट हाउस के पास एक
कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर किया गया। कानपुर में भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हें लखनऊ के नादा अस्पताल ले गए। वहां भी इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टरों ने फिर से रेफर कर दिया। परिवार जब नरेंद्र को घर ला रहा था, तब रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सफीपुर रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। मृतक के परिजनों ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है। फतेहपुर चौरासी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत
मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
शुक्रवार को नमाज का समय बदला, होलिका दहन पर रहेगी निगरानी, डीजे पर रोक
अजगैन में आगामी होली और रमजान त्योहार को लेकर पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला अधिकारी हसनगंज, नगर पंचायत नवाबगंज के ईओ, विद्युत खंड के जेई और ब्लॉक नवाबगंज के एडीओ पंचायत मौजूद रहे। बैठक में ग्राम प्रधान, संभ्रांत व्यक्ति, होलिका दहन के आयोजक, मौलवी, मौलाना और पुजारी गण ने हिस्सा लिया। सभी से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
होलिका दहन के आयोजकों को निर्देश दिया गया कि वे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहें। ग्राम प्रधानों से कहा गया कि वे युवाओं को नशे और स्टंटबाजी से दूर रहने की समझाइश दें। किसी पर जबरन रंग न डालने और छींटाकशी न करने की हिदायत दी गई। 14 मार्च 2025 को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण विशेष व्यवस्था की गई है। मौलवियों ने नमाज का समय दोपहर 2 बजे के बाद करने पर सहमति जताई है। तब तक होली का त्योहार लगभग समाप्त हो जाएगा।
कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई गाना बजाना है तो निर्धारित ध्वनि में घर के अंदर ही बजा सकते हैं। धार्मिक गाने ही बजाए जा सकते हैं, अश्लील गानों पर रोक रहेगी।
दो बाइक की भिड़ंत,हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल, चालक फरार
लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर आसत चौराहे के पास शनिवार शाम साढ़े छः बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक किशोर
गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरसेनी गांव का रहने वाला 17 वर्षीय अमित कुमार बाइक से सामान लेने चौराहे गया था। विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के कई टुकड़े हो गए। हादसे में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। घायल अमित को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। अमित के पिता का नाम रामरूप है। पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश कर रही है।
पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, पुरवा एसडीएम ने लेखपाल को जांच के दिए आदेश
उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र के सेरसहा खेड़ा गांव में भूमि विवाद का नया मामला सामने आया है। किसान हरीचंद्र ने एसडीएम उदित नारायण सेंगर को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में हरीचंद्र ने बताया कि भूमि संख्या 1477कध्5 का पट्टा उनके नाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि पट्टा मिलने के बाद से ही गांव के कुछ लोग इस जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती कर रहे हैं। विरोध करने पर वे मारपीट की धमकी देते हैं।
पीडि़त किसान ने इस मामले की कई बार शिकायत की। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एसडीएम ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के लेखपाल को मामले की जांच का आदेश दिया है। लेखपाल को जल्द ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
महिला दिवस पर बालिकाओं को सिखाए सेल्फ डिफेंस के गुर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्नाव में महिला सशक्तिकरण की एक अनूठी पहल की गई। कराटे एसोसिएशन ऑफ
उन्नाव ने तीन प्रमुख संस्थानों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। रामनाथ सिंह चौहान कराटे इंस्टीट्यूट जनसार, अंकित कराटे अकेडमी नवाबगंज और अजय कराटे स्पोर्ट्स अकेडमी नवाबगंज उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंजपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तरीके सिखाए गए। इनमें हाथ से पकड़ने, गला दबाने और दुपट्टा खींचने जैसी स्थितियों से बचने के प्रभावी तरीके शामिल थे। प्रशिक्षकों ने बताया कि किसी के द्वारा पकड़े जाने पर खुद को कैसे छुड़ाया जा सकता है। यह आयोजन कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन और कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके समग्र उत्थान को बढ़ावा देना था।
बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बांगरमऊ तहसील के अधिवक्ताओं ने एक महत्वपूर्ण मांग उठाई है। उन्होंने उपजिला अधिकारी नम्रता सिंह को ज्ञापन सौंपकर तहसील परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है।
वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल यादव, योगेश विनोद, कृष्णकांत और शादाब खान सहित कई अधिवक्ताओं ने इस मांग को उठाया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अनुयायी है। अधिवक्ताओं ने बताया कि बाबा साहेब ने संविधान लिखकर दबे-कुचले, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों को समान अधिकार दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया। इसी कारण देश का हर नागरिक उनका कर्जदार है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम से तहसील परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति मांगी