LUCKNOW_CRIME:डायल 112 में तैनात युवती का शव कठौता झील में मिला,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।राजधानी के चिनहट क्षेत्र स्थित कठौता झील में रविवार दोपहर एक युवती का शव पानी में उतराता मिला। घटनास्थल से कुछ दूरी पर झील के किनारे हवाई चप्पल पड़े हुए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने शव को झील से बाहर निकलवाया। जांच पड़ताल में युवती की शिनाख्त सीतापुर जिले के करसंडा थाना संधना निवासी 25 वर्षीय प्रियंका कन्नौजिया के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ सकेगी। युवती के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले है।
थानाध्यक्ष भरत पाठक ने बताया कि प्रियंका कनौजिया चिनहट के गंगा विहार कालोनी में किराए के मकान में रहकर डायल 112 में नौकरी करती थी। कमता निवासी प्रियांशु रावत ने प्रियंका की पहचान की। प्रियांशु रावत ने बताया कि वह पिछले छह साल से प्रियंका कन्नौजिया को जानता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि प्रियंका ने कठौता झील में कूदकर जान क्यों दे दी। फिलहाल पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है। प्रियंका और प्रियांशु के बीच शनिवार रात तीन बजे बातचीत हुई थी। पूछताछ में पुलिस को प्रियांशु ने बताया कि प्रियंका कन्नौजिया से फोन पर बातचीत होती रहती थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाने पहुंचा युवक बोला प्रेमिका की कर दी हत्या

एक युवक गोमतीनगर थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर करते हुए बोला कि मैने प्रेमिका की हत्या कर दी है यह सुनकर पुलिस के होश उड़ गये और हिरासत में लेकर पता लगाने के लिए उस युवक को लेकर दौड़ पड़ी लेकिन युवक पुलिस कर्मियों को इधर से उधर घुमाता रहा।
हालांकि अभी तक युवक द्वारा बताई गई लोकेशन पर शव नहीं मिला है। पुलिस युवक के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।अमन कश्यप (19) बाराबंकी के लखपेड़ा बाग का रहने वाला है। लखनऊ में मजदूरी करता है। वह पुल के नीचे रहता था। अमन ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे लड़की मिली। उसने अपना नाम निधि बताया। बोली- बाराबंकी जाना है। रात भर साथ में रही। खाना खाई। सुबह छोड़ने निकला तो ट्रैक के किराने झगड़ा करने लगी।अमन ने दुपट्टे से उसका गला दबा दिया। इसके बाद डरकर भाग गया। सीधे पुलिस को सूचना दी।

एसीपी गोमतीनगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने बताई गई जगहों पर तलाशी की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका लड़का गुमराह कर रहा है।

19 वर्षीय युवतीं ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गोसाईगंज क्षेत्र के रज्जाकपुर गांव के रहने वाले  बेटी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रज्जाकपुर गांव के रहने वाले राम प्रकाश मजदूरी कर परिवार चलाते है।उनकी 19 वर्षीय बेटी मौसमी ने शनिवार की रात दुप्पटे के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।मृतका के भाई अंकित के अनुसार मौसमी शनिवार को पड़ोस में एक लोगों के यहाँ आयोजित मुंडन पार्टी में गई थी।वहां से वापस आने के बाद वह कमरे में गई और दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक गई।बहन को फंदे से लटकी देख भाई बबलू ने पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं मृतका द्वारा आत्महत्या किये जाने के कारणों का पता नही चल सका है।इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों द्वारा किसी पर कोई आरोप नही लगाया गया है।

नशे में धुत्त कार सवार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद
-वाहन मालिकों ने की संयुक्त रूप से की स्थानीय आशियाना थाने में शिकायत

होली पर्व की शाम आशियाना थाना इलाके में एक नशे में धुत्त कार सवार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया। वहीं घटना स्थल पर लगे सी सी कैमरे में करतूतें कैद हो गई। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित वाहन स्वामियों ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मिले कार नम्बर के आधार पर सभी दो पहिया वाहन मालिकों ने संयुक्त रूप से आशियाना थाने पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत की है े कानपुर रोड बदाली खेड़ा निवासी शिकायतकर्ता दो पहिया वाहन के मालिक अरविन्द कुमार शुक्ल पुत्र श्रवण कुमार शुक्ला के अनुसार शुक्रवार की शाम वह होली का त्यौहार मनाने आशियाना स्थित अपने दोस्त के घर जा रहे थे इस बीच वह पॉवर हॉउस चौराहा निकट सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर जूस की दुकान पर रुक गए थे इसी दौरान युपी 32 जेजे 2136 नंबर की वैगनार कार बहुत ही तीव्र गति में अनियंत्रित हो सड़क किनारे खड़ी करीब आठ दो पहिया वाहनों को ठोकर मार क्षतिग्रस्त कर दिया े आशियाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया की पीड़ित दो पहिया वाहन मालिकों की संयुक्त से शिकायत पर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

होली पर्व मना रहे परिवार संग पड़ोसी नशेड़ियों ने की मारपीट, एक की हालत गंभीर , मुकदमा दर्ज

आशियाना थाना इलाके स्थित औरंगाबाद खालसा में होली के पर्व मना रहे परिवार संग पड़ोसी नशेड़ियों ने रंजिशन गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर एक को जख्मी कर दिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई े जिसे घायल की पत्नी ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भर्ती करा स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी  छत्रपाल सिंह ने बताया कि औरंगाबाद खालसा निवासी माधुरी पत्नी रामदीन के अनुसार होली के दिन 14 मार्च को उनका बेटा रूपलाल घर पर होली का त्यौहार मना रहा था इसी दौरान विपिन, लवकुश, रामबाबु, अंकुश काफी नशे की हालत में घर पर चढ़ कर आ गए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हाथा पायी करने लगे विपिन चाकू लिए हुआ था और लवकुश ईट से हमला कर दिया जिससे रामदीन मे बुरी तरह से जख्मी हो घायल हो गया े वहीं घायल को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भर्ती करा पीड़ित की पत्नी ने आरोपित पड़ोसी नशेड़ियों के खिलाफ स्थानीय आशियाना थाने में नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

गाली गलौज कर लात घुसो से मारा , मुकदमा

राजधानी के थाना बंथरा इलाके में गाली गलौज कर लात घुसो व लाठी डंडों से मारा पीटा । इससे परेशान होकर सियादुलारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।थाना बंथरा के खसरवारा निवासी शिव दुलारी पत्नी रोशन लाल ने पुलिस को बताया कि बीती 14 मार्च की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे मेरा पुत्र संजय पुत्र रोशन लाल हमे नशे में धुत होकर गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया।मैने मा होने के नाते उसे समझने का प्रयास किया तो संजय ने हमे गाली गलौज कर लात घुसो एवं लाठी डंडों से मारा पीटा ।इस मार पीट में हमे काफी चोटे आई है ।यही नहीं उसने जन से मारनेवाली धमकी भी दी। इससे परेशान होकर मां ने अपने पुत्र के खिलाफ मारने पीटने और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

झगड़े में बीच बचाव करने पर नुकीली वस्तु से वार , मुकदमा

राजधानी के थाना बंथरा इलाके एक कार्यालय के सामने हो रहे झगड़े में एक व्यक्ति बीच बचाव करने लगा ।इसी बीच बचाव में गांव के दूसरे व्यक्ति ने उस पर किसी नुकीली वस्तु से वार कर दिया।इससे उसके आंख और पूरे शरीर में छोटे आ गई है ।पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना बंथरा के दादूपुर निवासी सरवन कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि मै किसी अपने काम से दादूपुर आ रहा था।तभी इसी दौरान रस्ते में विवेक सिंह दादूपुर आॅफिस के पास नशे में खड़े हुए थे ।जैसे ही आॅफिस के पास पहुंचा वैसे हमारे साथ हमारे गांव का लड़का शुभम सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह भी था । जिससे झगड़ा होने लगा ।जिस पर हमने बीच बचाव करने लगा। इस बीच बचाव में हमारी आंख पर कोई नुकीली वस्तु से वार कर चोटिल कर दिया और हमारे शरीर पर भी काफी चोटे आई हैं।अगर कुछ करोगे तो जान से मार दूंगा ।इस मामले में शुभम और कुणाल सिंह अवैध रिकवरी का काम करते है ।सभी अवैध कार्य और नशे बाजी भी करते है ।बावजूद इसके भी सरवन कुमार सिंह ने थाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुत्री को बहला फुसला कर भगाया, मुकदमा

राजधानी के थाना बंथरा इलाके में  युवक एक पुत्री को बहला फुसला कर कही भगा ले गया है ।पारिवारिक जनों द्वारा अपनी पुत्री को अपने सगे संबंधियों के यहां काफी खोजा ।लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
जनपद उन्नाव के थाना दही के अलगंगढ़ जमुआ निवासी रीना पत्नी छोटे लाल ने पुलिस को बताया कि बीती 15 मार्च को समय शाम छह बजे मेरी पुत्री रिंकी को बंथरा के धावा पुर निवासी विशाल पुत्र छविनाथ बहला फुसला कर कही भगा ले गया है।जब जानकारी परिजनों को हुई तब परिजनों ने अपने सगे संबंधियों के यहां काफी बीन की लेकिन कोई सुराग नही लग सका ।लड़की का पता लगाने विशाल के गांव गए ।जहां पर पता लगाने की कोशिश की ।पहले तो बताने को तैयार नहीं हुए ।बाद में गांव वालों के प्रयास से मेरी पुत्री को सौंप दिया ।जैसे ही अपनी पुत्री को लेकर परिवारी जनों के साथ गांव के बाहर पहुंचे तो विशाल व भाई बग्गा ,रवि ,रोहित और विकास के अलावा 15 से 20 लोग अज्ञात लाठी डंडों से लैस होकर पीछे से आ गए और हमारी पुत्री को छुड़ाने का प्रयास करने लगे ।भतीजे महेंद्र पुत्र स्वर्गीय बुद्धि लाल व भतीजे संजय रावत को लाठी डंडों व धार दार हथियार से भतीजे महेंद्र के सिर पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया ।भतीजे संजय की आॅल्टो कार को ईंटो से मार कर क्षति ग्रस्त कर दिया । गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले । जिनका लखनऊ हॉस्पिटल और लाल हॉस्पिटल कृष्णा नगर में चल रहा है । रीना ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्य वाई शुरू कर दी है।

पति से झगड़ने के बाद पत्नी ने की आत्महत्या

राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 25 वर्षीय महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार दोपहर की है। मृतका की पहचान पूजा वर्मा के रूप में हुई है। वह रामपुर गांव के चंद्रिका देवी मंदिर गेट के पास स्थित शिव क्लीनिक के बगल में पति विकास वर्मा के साथ रहती थी। पूजा ने दो साल पहले विकास से प्रेम विवाह किया था।
घटना के समय विकास अपनी मां और बहन से मिलने देवरई कलां गांव गया था। दोपहर साढ़े बारह बजे जब वह घर लौटा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने दरवाजा तोड़ा। अंदर पूजा पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी।विकास तुरंत पूजा को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसने बीकेटी थाने में सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विकास के अनुसार, 14 मार्च को होली के कपड़ों को लेकर पत्नी से मामूली विवाद हुआ था। पूजा का पैतृक घर इंद्रानगर के समोदी में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

स्कूल से बैटरी चोरी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में स्कूल से चोरी हुई बैटरी का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। केडी पब्लिक स्कूल से 15 मार्च को दो एक्साइड बैटरी चोरी हुई थीं। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस को 16 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर धोधनखेड़ा चौराहे पर मौजूद हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कल्लू उर्फ बाजीद अली (38), अरुण कुमार (35), नन्हेश (25) और पंडित अनुज कुमार शर्मा (35) के रूप में हुई है। इनके पास से एक चोरी की एक्साइड सोला ट्यूबलर बैटरी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 13 मार्च की रात को स्कूल से दो बैटरी चुराई थीं। एक बैटरी को वे पहले ही किसी राहगीर को बेच चुके थे। दूसरी बैटरी बेचने की फिराक में थे। चोरी से मिले पैसों से वे अपने शौक पूरे करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सात साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले का हुआ इंकाउंटर

एक कंस्ट्रक्शन साइट पर 7 साल की बच्ची से मुंशी ने रेप किया। शोर सुनकर मां पहुंची तो बेटी बेसुध पड़ी थी। मासूम को लेकर परिजन 3 अस्पतालों में भटकने के बाद ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। वारदात के करीब 12 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सरजू को एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ लिया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया- पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लखनऊ से भागने की फिराक में है। वह खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास है। रात 2 बजे टीम ने उसकी घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस उसके पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
इटावा की रहने वाली मासूम दूसरी कक्षा की छात्रा है। लखनऊ में गोमती नगर में अपने माता-पिता के साथ कंस्ट्रक्शन साइट के सर्वेंट क्वार्टर में रहती है। पिता साफ-सफाई का काम करते हैं। शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे बच्ची सर्वेंट क्वार्टर से किसी काम से निकली। तभी आरोपी ने उसको पकड़ लिया। उसे जबरन लेबर रूम में ले गया। बच्ची का शोर सुनकर जब तक मां वहां पहुंची, तब तक आरोपी भाग चुका था। बच्ची को लहूलुहान हालत में देखकर मां ने पिता को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पिता और बच्ची के मामा उसे लेकर लोहिया अस्पताल गए। वहां से झलकारी बाई अस्पताल रेफर कर दिया गया। झलकारी बाई से उसे क्वीन मैरी भेजा गया। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी गई। उसके लोकेशन को ट्रेस किया, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। इस दौरान पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी ट्रेन पकड़कर लखनऊ से भागने की फिराक में है। रात 2 बजे विभूति खंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी की, तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *