-मोहनलालगंज पुलिस ने कुबहरा जगंल में छिपे गैगरेंप के दो आरोपियो से एक बाइक व अवैध तंमचा व दो कारतूस खोखे किये बरामद
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK


लखनऊ।मानसिक मंदित युवती से तीन दिन पहले गैगरेंप कर फरार हुये दो आरोपियो को रविवार की देर रात मोहनलालगंज पुलिस ने कुबहरा जगंल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।जबाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी के पैर में गोली लगी है,जब कि मौके से भाग रहे साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस के खोखे बरामद किये है।पुलिस घायल मुख्य आरोपी को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।मुठभेड़ की सू्चना पाकर डीसीपी निपुण अग्रवाल व एडीसीपी अमित कुमावत ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मानसिक मंदित युवती 14मार्च को घर से दुकान पर सामान लेने निकली थी तभी चौकीदार की शह पर टाइल्स कारीगर संदीप यादव ने अपने साथी पुट्टी कारीगर मायाराम के साथ मिलकर युवती को कुछ दूर पर मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित कोठरी में बंधक बनाकर गैगरेंप किया था.विरोध करने पर दोनो ने युवती को पीटा भी था,चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी संदीप यादव व उसका साथी मायाराम मौके से भाग निकला था.घटना की सूचना पीड़ित पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम समेत मोहनलालगंज व गोसाईगंज पुलिस को दी थी लेकिन लापरवाह बनी दोनो थानो की पुलिस ने 24घंटे तक मुकदमा नही लिखा था.घटना के अगले दिन सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर पीड़ित पिता ने एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम से शिकायत कर बेटी के साथ गैगरेंप करने के आरोपियो पर कार्यवाही की मांग की थी.वही पूरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद डीसीपी निपुण अग्रवाल के निर्देश पर गोसाईगंज पुलिस ने पीड़ित पिता के द्वारा गयी तहरीर पर चार आरोपियो के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।डीसीपी ने प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर खुजौली चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह व जेल चौकी इंचार्ज अनिरूद्व कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था ओर एडीसीपी को जांच के निर्देश दियें थे।
डीसीपी ने मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा को दर्ज मुकदमें की जांच सौंपने के साथ ही आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की आधा दर्जन टीमो को लगाया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया आरोपी संदीप व उसके साथी मायाराम की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस टीमो को दोनो आरोपियो के नगराम के कुबहरा जगंल में छुपे होने की सूचना मिली थी ,जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह,अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह,एसएसआई यशवंत सिंह, चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दुबे,चौकी इंचार्ज अनूप सिंह,उपनिरीक्षक अतुल सिंह समेत पुलिस टीमो के साथ जगंल में काबिंग कर घेराबंदी की गयी तो दोनो आरोपी बाइक से मौके से भगाने लगे इस दौरान बाइक में पीछे बैठे मुख्य आरोपी संदीप ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दिया,इस दौरान पुलिस टीम के द्वारा की गयी जबाबी फायरिगं में संदीप के पैर में गोली लगी ओर उसका साथी बाइक छोड़कर मौके से भगाने लगा जिसके बाद पुलिस टीम ने भाग रहे आरोपी को दौड़कर पकड़ा।मुठभेड़ के दौरान घायल संदीप को इलाज के लिये सीएचसी भेजा गया,जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।पुलिस ने सोमवार को दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
तेज रफ्तार पिकप डाला व कार घुसी,एक दर्जन घायल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा में स्थित सरकार पटेल डेंटल कालेज के पास सोमवार की सुबह हाइवे की रायबरेली से लखनऊ जाने वाली पटरी पर एनएचआई कर्मी सेफ्टी लगाकर कार्य कर रहे थे इस दौरान उनके पिकप वाहन में सवारियों से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप डाला पीछे से जा घुसा इस दौरान दुर्घटना ग्रस्त पिकप डाले में पीछे से एक कार भी जा घुसी।हाइवे पर कई वाहन आपस में टकराने से अफरा तफरी मच गयी ओर जाम लग गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दस के करीब घायलो को आनन-फानन एम्बुलेंस समेत अन्य वाहनो से इलाज के लिये सीएचसी मोहनलालगंज भेजा।जहां डाक्टर ने सात घायलो की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।दुर्घटना में पिकप सवार मो०सलीम व उसकी पत्नी फूलबानो व मासूम बेटी आयत बानो व इरफान व उसकी बहन सना निवासीगण समोधा थाना बछरावां जनपद रायबरेली,शुभम निवासी गढा थाना शिवगढ,राजू निवासी रहमतनगर थाना गोसाईगंज,वैभव सिंह निवासी अहरामऊ,आलोक वर्मा व कार सवार अंकुर सिंह निवासी नैनी जनपद प्रयागराज समेय अन्य कई घायल हो गये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया एनएचआई कर्मियो ने उनके वाहन में टक्कर मारने वाली पिकप डाले के खिलाफ कार्यवाही के लिये तहरीर दी है.जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
ईद की खरीददारी करने लखनऊ जा रहा था परिवार…
रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के समोधा गांव निवासी मो०सलीम समेत उसका परिवार व गांव के अन्य लोग ईद की खरीददारी करने के लिये लखनऊ जा रहे थे लेकिन वहा पहुंचने से पहले हादसे में सभी घायल हो गये।मो०सलीम की माने तो कनकहा गांव के पास अचानक से आयी बुलेरो को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार पिकप डाला हाइवे पर एनएचआई की खड़े पिकप डाले में पीछे से जा घुसी।
बैखोफ चोरो ने दो घरो में धावा बोलकर जेवरात व नगदी उड़ाई
निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में बीते रविवार की देर रात बैखोफ चोरो ने दो घरो में धावा बोलकर अलमारी व बक्सो के ताले तोड़कर कीमती सोने चांदी के जेवरात व हजारो की नगदी उड़ा दी।पीड़ित घर मालिको की सूचना के बाद सोमवार की सुबह थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ितो की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
निगोहा के दयालपुर गांव निवासी पवन कुमार उर्फ दीपू ने बताया बीते रविवार को वो काम से लखनऊ गये थे ओर पत्नी किरन अपने मायके चली गयी थी,जिसका फायदा उठाते हुये देर रात बैखोफ चोर दरवाजे के मैन गेट की कुंडी काटकर अंदर घुसकर कमरे में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात व बच्चो के गुल्लक चुरा ले गये.कुछ दूर पर स्थित सुनील कुमार भारती के यहाँ भी धावा बोलकर घर की कुन्डी काटकर बक्से व अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व 7500रूपये की नगदी उठा ले गये।
सोमवार की सुबह दोनो घरो के परिजन सोकर उठे तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित घर मालिको की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण की मौत
निगोहां थाना क्षेत्र के हरिवंशखेड़ा नर्सरी के पास रविवार देर रात लखनऊ -रायबरेली हाइवे पार कर रहे एक हिरण को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे हिरण की तड़प -तड़प कर मौत हो गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने निगोहां पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों को सूचना कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वन डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी ने बताया कि जबरौली और गौरा के जंगल मे हिरण की प्रजाति देखी गई है यह वहीं से भटककर आ गया है और हरिवंश खेडा नर्सरी के पास सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में सर में चोट के साथ अंदर अंतड़ियां फट गई थी।वहीं पीएम के बाद दफनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सदिग्धं परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला दिव्यांग युवक का शव
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर निवासी संतराम ने बताया उसका बेटा रोहित कुमार(32वर्ष) दिव्यांग था ओर गोविंदपुर में स्थित अपने खेत में बने कमरे में अकेला रहता था,रविवार को बेटे रोहित का शव खेत में लगे नीम के पेड़ में सदिग्धं परिस्थितियों में मफलर के सहारे लटक रहा था,उधर से गुजरे ग्रामीणो ने दिव्यांग रोहित का शव लटकता देखा तो परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने पुलिस को सूचना दी.तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दिव्यांग के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में दिव्यांग द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात पता चली है।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।