मोहनलालगंज:नेता के बेटे का काफिला रूका तो नाराज गुर्गो ने ट्रक चालक समेत चार को पीटा,क्लिक करें और भी खबरें

-निगोहां के सुदौली मोड़ पर हाइवे पर बने कट पर अचानक ट्रक मुड़ने से नेता के बेटे का काफिला रूका,नाराज गुर्गो ने ट्रक चालक समेत ग्रामीणो को पीटा

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र के सुदौली मोड़ के पास हाइवे बने कट से अचानक से ट्रक मुड़ने से रायबरेली से लखनऊ जा रहा एक नेता के बेटे का कई लग्जरी गाड़ियो का काफिला रूक गया,जिसके बाद काफिले के वाहनो में सवार गुर्गो ने ट्रक के अंदर घुसकर चालक व हेल्पर की पिटाई शुरू कर दी,जिसके बाद स्थानीय लोगो ने नाराजगी जताई तो उनकी भी पिटाई कर दी।जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गये ओर विरोध जताया तो मारपीट करने वाले लोग वाहनो में सवार होकर मौके से भाग निकले।

पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।निगोहां के शेरपुर लवल निवासी चालक राजू ने बताया कि वह रविवार देर शाम सुदौली मोड़ के पास हाइवे पर बने कट से प्रयागराज जाने के लिए ट्रक मोड़ रहा था इस दौरान एक नेता के बेटे का लग्जरी गाड़ियो का काफिला रायबरेली से लखनऊ की तरह जा रहा था ओर वो रूक गया।जिसके बाद लग्जरी कारो से उतरे दर्जन भर गुर्गो ने ट्रक में घुसकर उसकी व हेल्पर की पिटाई शुरू कर दी यह देख उसका भाई सूरज समेत गांव के छोटू व नीरज समेत अन्य लोग बचाने दौड़े तो कर लोगों ने डंडो से उनकी भी पिटाई कर दी।जिसके बाद मारपीट की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जुट गयी ओर लोगो ने पिटाई कर रहे गुर्गो का विरोध करते दौड़ा लिया जिसके बाद वाहनो में सवार होकर आरोपी मौके से भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित ट्रक चालक की तहरीर पर कार नम्बर के आधार पर अज्ञात आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

काफिले में शामिल स्कोर्ट में सवार थे पुलिसकर्मी…

ग्रामीणो ने बताया लग्जरी कारो के काफिले में पुलिस की बत्तिया लगी एक स्कोर्ट भी थी जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी थे,पुलिसकर्मियो के सामने ही लग्जरी कारो में सवार दर्जन भर लोगो ने गाड़ियो से उतरकर जमकर पीटा,लेकिन स्कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियो ने कोई विरोध नही किया।

रिटायर्ड अधिकारी के घर से नगदी व जेवरात उड़ाने वाले अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज
-नगराम थाना क्षेत्र के महुली गांव में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के घर चार दिन पहले धावा बोलकर बैखोफ चोरो ने नगदी व जेवरात थे उड़ाये

नगराम थाना क्षेत्र के महुली गांव में चार दिन पहले सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के घर धावा बोलकर दो लाख रूपये की नगदी समेत आठ लाख कीमत के जेवरात चुराने वाले अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गयी है।समेसी मजरा महुली गांव निवासी सिचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी अरून कुमार शुक्ला ने बताया बीते गुरूवार की देर रात उनके घर में घुसे बैखोफ चोरो ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आठ लाख रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 2लाख 5हजार रूपये की नगदी व दो बैको की
चेकबुक,एनएससी,पैनकार्ड,आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात चुरा ले गये।शुक्रवार की सुबह पत्नी सोकर उठी तो घर के कमरे में सामान बिखरा देख पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया जांच के बाद पीड़ित के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

1 अप्रैल से घर पर होनी थी भागवत कथा..

सिचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी अरून कुमार शुक्ला ने बताया एक अप्रैल से घर पर भागवत कथा होनी थी जिसकी तैयारी के लिये वो बैंक से नगदी निकलाकर लाये थे लेकिन कार्यक्रम के छ: दिन पहले बैखोफ चोरो ने घर पर धावा बोलकर नगदी समेत जेवरात उड़ा दिये।

एमआर को टक्कर मारने वाली अज्ञात सफारी कार पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र के मोतीझील कालोनी निवासी शालिनी मिश्रा ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उनका बेटा संस्कार मिश्रा(22वर्ष) एक दवा कम्पनी में एमआर है।6फरवरी को बेटा सिसेंडी से भागूखेड़ा की तरफ जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार सफारी कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी,दुर्घटना में बेटा संस्कार गम्भीर रूप से घायल हो गया था।जिसका इलाज लोकबंधु अस्पताल में चल रहा है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात सफारी कार व चालक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

भाकियू धर्मेन्द्र गुट के जिला उपाध्यक्ष बने अजंनी मिश्रा

भारतीय किसान यूनियन धर्मेंट गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने अंजनी मिश्रा को लखनऊ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया अजंनी मिश्रा निवासी परेहटा को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी।नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाह करते हुए किसानों के हितों की आवाज बुलंद करूंगा।अंजनी मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष बनाने जाने पर भाकियू के राष्ट्रीय महांमत्री राकेश सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप यादव,प्रदेश महामंत्री कौशलेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी व महिला जिलाध्यक्ष संगीता रावत,ब्लाक अध्यक्ष अजीत तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियो ने फूल माला पहनाकर बंधाई दी।

 प्लाट पर कब्जा ना देने वाले बिल्डर पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज पुलिस ने रजिस्ट्री करने के तीन साल बाद भी प्लाट पर कब्जा ना देने के मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर बिल्डर के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।महाराष्ट्र के पुणे निवासी महिला लक्ष्मी देवी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया था मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एच के इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिडेट की प्लाटिंग में 2021 में एक प्लाट खरीदा था,प्लाटिंग कम्पनी के मालिक विनोद कुमार उपाध्याय को पूरा पैसा देकर रजिस्ट्री भी करा लिया था लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद उसे प्लाट पर कब्जा नही दिया गया।जब भी प्लाटिंग कम्पनी के मालिक से प्लाट पर कब्जा देने की बात कहती है तो धमकाकर चुप करा देते है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद प्लाटिंग कम्पनी के मालिक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *