मोहनलालगंज:पति समेत चार के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज, क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भागूखेड़ा गांव में विवाहिता की बीते गुरूवार को सदिग्धं परिस्थितियों में मौत के मामले में पिता ने ससुरालीजनो पर दहेज की मांग पूरी करने पर हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति व सगे चाचा व दादी के विरुद्व दहेज हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज करते हुये आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।उन्नाव जनपद के मौरांवा थाना क्षेत्र के हिलौली मजरा मदाखेड़ा निवासी बिंदा प्रसाद ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उन्होने अपनी बेटी ममता देवी का विवाह मोहनलालगंज के भागूखेड़ा गांव निवासी नीशू उर्फ क्षितिज के साथ दिसम्बर2022 में किया था।कुछ दिन तो सब ठीक ठाक रहा लेकिन उसके बाद दहेज की मांग को लेकर पति व उसके सगे चाचा रामू व जितेन्द्र व दादी आये दिन प्रताड़ित करने लगी।पिता ने आरोप लगाया बीते गुरूवार को दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनो ने बेटी की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी ओर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिये बेटी के शव को फांसी के फंदे से लटका दिया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित पिता द्वारा दी गयी तहरीर पर पति समेत चार के विरूद्व दहेज हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।पुलिस की टीमो को अन्य फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये लगाया गया हैं।

 मैनेजर ने पत्नी संग मिलकर महिलाकर्मी को सरेबाजार जमकर पीटा

मोहनलालगंज कस्बे के गोसाईगंज तिराहे पर शुक्रवार की शाम एक माल में काम करने वाले मैनेजर ने अपनी पत्नी संग मिलकर साथ में काम करने वाली महिला कर्मचारी को सरेबाजार जमकर पीटा।स्थानीय दुका‌नदारो व राहगीरो ने सरेराह युवती को पीटता देख विरोध जताते हुये आरोपी मैनेजर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।पीड़ित कर्मचारी ने मैनेजर पर तीन साल तक शादी की बात छुपाकर यौन शोषण करने समेत अन्य गम्भीर आरोप लगाते हुये कार्यवाही के लिये मोहनलालगंज पुलिस को तहरीर दी है।
निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया लखनऊ के एक माल के गेमिंग जोन में नौकरी करती है,गेमिंग जोन के मैनेजर ने अपनी शादी की बात छुपाकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर तीन साल तक यौन शोषण किया।जब उसे मैनेजर के विवाहित होने का पता चला तो उसने पत्नी से पूरी बात बताई जिससे नाराज मैनेजर ने अपनी पत्नी संग मिलकर 19फरवरी को अपने घर में बंद कर जमकर पीटा ओर मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।जिसके बाद उसने मैनेजर से किनारा कर लिया।जिसके बाद भी मैनेजर उस पर सम्बंध बनाने के लिये दबाब बनाता था।बीते शुक्रवार को तबीयत खराब होने पर वो माल से घर जाने के लिये निकली ओर मोहनलालगंज कस्बे आ गयी,जहां उसे साधन में बिठाने के लिये भाई का दोस्त भी खड़ा था तभी मैनेजर अपनी पत्नी संग मौके पर आ धमके ओर सरेबाजार भद्दी भद्दी गालियां देते हुये उसे जमकर मारपीटा ओर जान से मारने की धमकी दी।जिसके बाद मौके पर जुटे दुकानदारो व राहगीरो ने विरोध जताते हुये चौकी पुलिस को सूचना दी।तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस मैनेजर को अपने साथ थाने लेकर गयी।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता ने तहरीर दी है जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

मैनेजर ने पहले ही हिन्दू युवती से कर रखा है विवाह..

पीड़ित महिलाकर्मी ने बताया मुस्लिम समुदाय के मैनेजर ने पहले ही एक हिंदू युवती से विवाह कर रखा है उसके बाद भी उसे धोखे में रखकर उसकी अस्मत के साथ भी मैनेजर ने तीन साल खिलवाड़ किया ओर जब मैनेजर का झूठ सामने आया तो उसने उसकी पत्नी को करतूतो के बारे में बताया लेकिन पत्नी भी अपने पति को समझाने की बजाय बर्बरता पर उतर आयी ओर अपने पति के साथ मिलकर उसकी पहले भी पिटाई कर चुकी है।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,छात्र की मौत

नगराम थाना क्षेत्र के समेसी पॉवर हाउस के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में बाइक सवार हाईस्कूल के छात्र की मौके पर मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा। सवार हाईस्कूल के छात्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है।निगोहां के
हरवंशखेड़ा गांव निवासी सत्यप्रकाश ने बताया उसके बेटे सौरभ(17वर्ष) की हाईस्कूल की परीक्षा चल रही थी शुक्रवार की सुबह बेटा सौरभ अंग्रेजी का पेपर देने के बाद समेसी के डुडवाखेड़ा गांव स्थित अपनी बुआ की बेटी के विवाह समारोह में परिवारीजनो के साथ शामिल होने गया हुआ था।जहां से शाम को वो अपने घर हरवंशखेड़ा में बंधे मवेशियो का चारापानी करने के लिये बाइक से निकला था,जैसे ही बेटा बाइक समेत समेसी पावर हाउस पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी‌।दुर्घटना में गम्भीर रू से घायल बेटे को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नगराम सीएचसी लेकर गयी,जहां मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरु कर दी गयी है।

साड़ी पहनकर  पांच किलोमीटर आज दौड़ेगी महिलाये
 -केडी सिंह बाबू स्टेडियम में महिलाओ की दौड़ प्रतियोगिता आज होगी आयोजित

महिला दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत बनाने व होली का पर्व नशामुक्त मनाने के उद्देश्य से 25 से 45 वर्ष तो डमहिलाओ की साड़ी पहन कर पांच किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता आज के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में सम्पन्न होगी। प्रथम स्थान पर आने वाली महिला धावक को 51000 सहित कुल 53 धावक महिलाओं को कुल 2 लाख 88 हजार का नगद पुरस्कार नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत वितरित किया जाएगा।

नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि महिलाओं की यह दौड़ पूरे देश में अनोखी दौड़ है इस दौड़ का उद्देश्य है मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृहमंत्री मा.श्री अमित शाह जी के द्वारा “नशामुक्त भारत बनाना” एवं नई पीढ़ी के बच्चों को नशे के तस्कर व सौदागर नशे के आदी बना रहे हैं हमारे देश के बच्चों को नशे में डालकर नई पीढ़ी को बर्बाद कर रहे है आज पूरे देश में बड़े पैमाने पर शराब के अलावा हर प्रकार का नशा हावी हो गया है नशे के तश्कर व सौदागर लोगों की ज़िंदगी से खेल रहे है हम सबको नशे के खिलाफ एकजुट होना होगा ।

कौशल किशोर ने इस बात पर ज्यादा जोर दिया कि हमारे त्योहार और खुशी के भी कार्यक्रम में नशा हावी रहता है होली के त्योहार में लोग नए बच्चों को शौक में नशा शुरू करा देते हैं और फिर धीरे धीरे नशे के आदि होकर नशे से ही अपना घर परिवार बर्बाद करके मौत के मुंह में असमय चले जाते है इसलिए आगामी होली के त्योहार को नशामुक्त होली मनाने के लिए शादीशुदा महिलाए दौड़ कर ये संदेश पूरे देश के लोगों को देंगी की नशे से दूर रहो नशा जहर है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की इस दौड़ में प्रथम आने वाली महिला को 51 हजार रुपये द्वितीय स्थान पर आने वाली महिला को 41 हज़ार रू और तृतीय स्थान पर आने वाली महिला को 31 हज़ार रु का पुरस्कार दिया जाएगा इसके अलावा प्रथम दस महिलाओं को 51 सौ रू द्वितीय दस महिलाओं को 41 सौ रू तृतीय दस महिलाओं को 31 सौ रू और चतुर्थ बीस महिलाओं को 21 सौ रुपये और एक एक साड़ी दी जाएगी । ये सारा पुरस्कार जानता द्वारा स्वेच्छा से दिया जा रहा है। उक्त महिला दौड़ में लगभग 500 महिलाओं ने निःशुल्क पंजीकरण करा दिया है जिसमें 70 महिलाऐं मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से शामिल हुई हैं।

एआईएमटी में दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ

मोहनलालगंज के अम्बालिका इंस्टीट्यूट आँफ मैनेजमेंट‌ एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “कृत्रिम बुद्विमता में चुनौतियाँ और अवसर:अभियांत्रिकी और प्रबंधन अनुप्रयोग(COAIEMA-2025) का शुक्रवार को शुभारम्भ मुख्य अतिथि एकेटीयू के कुलपति प्रो०डाँ जेपी पांडे व विशिष्ट अतिथि लखनऊ प्रबंधन संघ के उपाध्यक्ष प्रो०ए के माथुर ने कालेज के अध्यक्ष अम्बिंका मिश्रा की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर किया‌।मुख्य अतिथि एकेटीयू के कुलपति प्रो०डाँ जेपी पांडे ने कृत्रिम बुद्विमत्ता के विविध क्षेत्रो में योगदान पर चर्चा की।उन्होने ए आई-आधरित शोध परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा करते हुये “अज्ञानता,अस्वीकार और घवराहट” की अवधारणा को “दृष्टि,दृश्य और दृष्टा”से जोड़कर समझाया तो सम्मेलन में मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गये।विशिष्ट अतिथि प्रो०ए के माथुर ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये डिजिटलाइजेशन की शक्ति पर बल दिया और अपने व्यावहारिक अनुभवों से जुड़े प्रेरणादायक उदाहरण साझा किए।सम्मेलन में मौजूद प्रमुख वक्ताओ आईआईटी-बीएचयू के
एचओडी-सीएस प्रोफेसर डाँ पीके मिश्रा ने वर्चुअल वल्ड और होलोग्राम तकनीक पर चर्चा की जिससे वास्तविक जीवन के अनुभवो को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।प्रोफेसर डाॅ०अनुराग सिंह,प्रोफेसर डाॅ० एस पी शुक्ला, डाॅ०पुनीत मिश्रा,डाॅ०संजय मेधावी,डाॅ०मनीष गुप्ता समेत अन्य अतिथि वक्ताओ ने अपने विचार सम्मेलन में साझा किये।अध्यक्ष अम्बिंका मिश्रा ने सभी अतिथियो का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।एआईएमटी के महानिदेशन प्रोफेसर एस क्यू अब्बास ने बताया दो दिवसीय सम्मेलन में अकादमिक जगत,उद्योग और शोध संस्थानों से जुड़े 200से अधिक विशेषज्ञ भाग ले रहे है जो विभिन्न क्षेत्रो में कृत्रिम बुद्विमता ए आई से सम्बंधित चुनौतियों और अवसरो पर चर्चा कर रहे हैं।इस मौके पर निदेशक प्रोफेसर आशुतोष द्विवेदी,अतिरिक्त निदेशक प्रोफेसर श्वेता मिश्रा समेत सभी डीन एवं सकांय सदस्य व छात्र मौजूद रहे।

सम्मेलन का उद्देश्य….

एआईएमटी के अध्यक्ष अम्बिका मिश्रा ने कहा इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में ज्ञान-साझाकरण, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है, ताकि अभियांत्रिकी और प्रबंधन में व्यावहारिक समाधान विकसित किए जा सकें। सम्मेलन के माध्यम से AI के विभिन्न अनुप्रयोगों, संभावनाओं और चुनौतियों पर गहन चर्चा की जाएगी, जिससे शोध और उद्योग के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण हो सके।एआईएमटी के द्वारा आयोजित यह सम्मेलन एआई से जुड़े अनुसंधानकर्ताओं, उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को एक साझा मंच प्रदान करता है, जहां वे भविष्य की तकनीकों, नीतियों और अनुप्रयोगों पर विचार-विमर्श कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *