- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नवरात्रि व नव संवत्सर, उगादि, साजिबू चेइराओबा, गुड़ी पड़वा, चेटी चंड और नवरेह के अवसर पर शुभकामनाएं दी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा है कि-समस्त देशवासियों को नव संवत्सर की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन-पुनीत अवसर आप सभी के जीवन में नया उत्साह लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प में भी नई ऊर्जा भरे।उन्होंने नवरात्रि पर उन्होंने पंडित जसराज जी द्वारा देवी मां की आराधना को समर्पित एक स्तुति भी साझा की।उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। शक्ति-साधना का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को साहस, संयम और सामर्थ्य से परिपूर्ण करे। जय माता दी ! नवरात्रि का शुभारंभ माता के उपासकों में भक्ति का एक नया उल्लास जागृत करता है। देवी मां की आराधना को समर्पित पंडित जसराज जी की यह स्तुति हर किसी को मंत्रमुग्ध करने वाली है…?
खरगे, राहुल, प्रियंका ने दी चैत्र नवरात्र पर देशवासियों को बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “आदिशक्ति, माँ दुर्गा की आराधना के महापर्व ‘चैत्र नवरात्र’ स्थापना के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं। आशा है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए और सभी पर माँ भगवती का आशीर्वाद बना रहे।इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्र, उगादि, चेराओबा, चेटी चंद और साजिबू मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर आपके जीवन में खुशियाँ और आनंद लेकर आए तथा आपके घरों में शांति और समृद्धि भर दे।वही इस मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज पूरे देश में त्योहारों का दिन है। आप सभी को पावन चैत्र नवरात्र, नव संवत्सर विक्रम संवत 2082, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती-चांद, नवरोज़ और साजिबु-चेरोबा की हार्दिक शुभकामनाएं। वसंत ऋतु और नववर्ष के आगमन पर मनाए जाने वाले ये सभी त्योहार भारत की सांस्कृतिक विविधता के प्रतीक हैं। इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करती हूं।