-अधिकारियों को सख्त निर्देश
- REPORT BY:PREM SHARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। चैत्र नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आसपास मीट की दुकानों के संचालन पर प्रतिबंध के बावजूद, राजाजीपुरम स्थित बालाजी मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मीट की दुकान खुली होने की सूचना मिलते ही लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने तत्काल कार्रवाई की। महापौर ने मौके पर पहुंचकर जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी को निर्देश दिए कि संबंधित दुकान को तुरंत सील किया जाए और उस पर जुर्माना लगाया जाए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि नवरात्रि के दौरान किसी भी मंदिर परिसर से 500 मीटर के दायरे में कोई भी मांस की दुकान संचालित नहीं होनी चाहिए। इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। शिल्पा कुमारी, जोनल अधिकारी, जोन-2 ने कहा कि महापौर के निर्देशों का पालन करते हुए मीट की दुकान पर कार्रवाई की गई है। उसके सामान को जब्त कर दुकान को नगर निगम द्वारा सील किया गया है।
महापौर ने इस विषय पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि धार्मिक आस्थाओं का सम्मान सर्वाेपरि है, और किसी भी प्रकार के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ इस आदेश को लागू कर रहा है और यदि कोई भी इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महापौर सुषमा खर्कवाल ने जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार के नियमों का उल्लंघन हो रहा हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। नगर निगम और पुलिस प्रशासन भी नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं। चौत्र नवरात्रि के मद्देनजर नगर प्रशासन पूरे शहर में धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष सतर्कता बरत रहा है। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी प्रतिबंधित गतिविधि मंदिर परिसरों के पास संचालित न हो।
नगर निगम ने व्यापारियों को भी चेतावनी दी है कि वे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें अन्यथा भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।महापौर ने कहा कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। किसी भी व्यक्ति या संस्था को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जो धार्मिक नियमों का उल्लंघन करे। प्रशासन धार्मिक स्वतंत्रता और कानून व्यवस्था दोनों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले के बाद, नगर निगम प्रशासन ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे लगातार बाजारों और धार्मिक स्थलों की निगरानी करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सीधे कार्रवाई की जाए और कोई भी लापरवाही न बरती जाए।नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रशासन की सख्ती यह सुनिश्चित करने के लिए है कि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के अपनी उपासना कर सकें और धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे।
घोड़ा-बग्घी और ई-रिक्शा से हाउस टैक्स जागरूकता
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिनों में हाउस टैक्स जमा करने को लेकर नगर निगम लखनऊ के जोन-6 में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में यह अनोखी पहल की गई, जिसमें घोड़ा-बग्घी, ई-रिक्शा और स्वच्छता वाहनों के माध्यम से 22 वार्डों में जागरूकता रैली निकाली गई। नगर निगम की टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया और 31 मार्च 2025 तक अपना गृहकर जमा करने की अपील की। यह स्पष्ट किया गया कि इस तिथि के बाद बकायादारों पर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगाया जाएगा।
नगर निगम ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि नवरात्रि और ईद के अवकाश के बावजूद नगर निगम के जोन-6 सहित सभी जोनल कार्यालय सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। इससे नागरिकों को समय पर टैक्स जमा करने में कोई असुविधा न हो।जोनल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि 31 मार्च तक हाउस टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। न केवल 12 प्रतिशत ब्याज जोड़ा जाएगा, बल्कि आवश्यक कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे।नगर निगम लखनऊ ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बकाया हाउस टैक्स का समय पर भुगतान करें ताकि किसी भी तरह की आर्थिक दंड या कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। टैक्स भुगतान से शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।यह अनोखी जागरूकता पहल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। कई नागरिकों ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियानों से लोग समय पर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित होंगे।
आरक्षण समर्थक लेंगे आरक्षण को बचाने की शपथ
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक मंडल की आज एक आपात बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्व संबंध से या निर्णय लिया गया कि पूर्व वर्षों की बात इस वर्ष भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिन तक चलने वाला या कार्यक्रम हमेशा की तरह इस वर्ष भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक गोमती नगर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या समय 5 से शुरू होकर 14 अप्रैल 6.00 बजे तक चलेगा। जिसमें आरक्षण को बचाने की शपथ भी ली जाएगी। पूरे प्रदेश में इसी क्रम में 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्य को द्वारा अलग-अलग जनपदों में भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। 2 दिन तक चलने वाले जयंती कार्यक्रम में लगभग 10 कुंतल भोजन दान का कार्यक्रम भी रखा गया है साथी डेढ़ कुंटल मिष्ठान का भी वितरण किया जाएगा।बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध मिशन गायक विशाल गाजीपुरी व सपना बौद्ध की पूरी टीम द्वारा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें बाबा साहब के विचारों पर प्रेषित करने वाले गीत प्रमुख होंगे।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजको अवधेश कुमार वर्मा, डॉ रामशब्द जैसवार, आरपी केन, पीएम प्रभाकर, अनिल कुमार, हरिश्चंद्र वर्मा, नेकी राम, प्रभाकर सिंह, श्यामलाल, प्रेमचंद, लेख राम, बिंदा प्रसाद, अजय कुमार, सुशील कुमार वर्मा, एक प्रभाकर ने कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाने के लिए आज सभी संयोजकों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदेश के आरक्षण समर्थक बाबा साहब की जयंती को धूमधाम से मनाएंगे उसके बारे में भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए। बाबा साहब की जयंती मनाने को लेकर प्रदेश के लगभग आठ लाख आरक्षण समर्थकों में भारी उत्साह है जिसको देखते हुए पूरी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नव वर्ष अभिनन्दन समारोह में शामिल हुएं बृजेश पाठक
वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच के प्रदेश कार्यालय गीता पल्ली आलमबाग लखनऊ में प्रातः 5.30 बजे वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। पहले इको गार्डन चौराहा गीता पल्ली, आलमबाग में पहुंचकर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उगते सूर्य को नमस्कार करके श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं भारत माता की आरती की गयी।
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भगवा पताका लेकर इको गार्डन चौराहा से बाइक रैली निकाली। मोटरसाइकिलों पर सवार कार्यकर्ता नारे लगाते हुए इको गार्डन चौराहा से वी.आई. पी. रोड, तिलकेश्वर महादेव मंदिर, पकरी का पुल, आजाद नगर चौराहा, हसनापुर तिराहा होते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचे।बाइक रैली पर अनेक स्थानों पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा की।प्रदेश कार्यालय पर ही रैली का समापन हुआ एवं प्रसाद वितरण किया गया। प्रदेश कार्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं महानगर अध्यक्षआनंद द्विवेदी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।इसके बाद आचार्य गिरिजा शंकर बाजपेई ने स्वस्तिवाचन किया।
संगठन के संरक्षक कोमल द्विवेदी, संस्थापक सदस्य एम पी दीक्षित, विजय त्रिपाठी ने विक्रम संवत्सर की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा इस संवत्सर को चलाने वाले महाराजा विक्रमादित्य पर आधारित क्विज प्रतियोगिता सम्पादित कराया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती से हुआ। कार्यक्रम का संचालन पूर्व वायु सेना अधिकारी एवं संगठन के कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित ने किया। संस्थापक सदस्य संजीव गिरि ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार प्रकट किया।समारोह में संगठन के संरक्षक प्रेमसागर भसीन, जे पी बाजपेई , कोमल द्विवेदी, विजय त्रिपाठी, एम पी दीक्षित ,प्रमोद शर्मा, सर्वेश पांडेय ,संजीव गिरि , हरिश्चंद्र तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, रज्जन लाल श्रीवास्तव, रमेश चंद्र बेरी, रमेश चंद्र शर्मा, रमा शंकर बाजपेई, चन्द्र प्रकाश मिश्र, केशव तिवारी , दीपक बेरी, योगेश दीक्षित, पार्षद सरिता मिश्रा, पूर्व पार्षद सुधीर कुमार मिश्र आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।