मोहनलालगंज:डीसीपी निपुण अग्रवाल व एसीपी रजनीश वर्मा ने निकाला फ्लैग मार्च,क्लिक करें और भी खबरें

-वक्फ संशोधन बिल को लेकर सुरक्षा के मद्देनज़र मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी व मऊ समेत अन्य गांवो में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ ।लोकसभा में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बुधवार  को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बहुल्य इलाको में एसीपी रजनीश वर्मा समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त व फ्लैग मार्च किया।डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मोहनलालगंज कस्बे में पैदल गश्त व मऊ व सिसेंडी गांवो की गलियो में भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया।फ्लैग मार्च के दौरान डीसीपी निपुण अग्रवाल ने चेतावनी देते हुये कहा किअफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।डीसीपी ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन का सहयोग करने को कहा।उन्होने कहा सवेंदनशील इलाको में पुलिस फोर्स तैनात की गयी है ओर चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर है।फ्लैग मार्च में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अमर सिंह,निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी,नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी,एसएसआई यशवन्त सिंह समेत सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

आवास विकास के रिटायर्ड कर्मचारी के घर से बैखोफ चोरो ने नगदी व जेवरात उड़ाये

निगोहां थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में बैखोफ चोरो ने बीते मगंलवार की रात आवास विकास के रिटायर्ड कर्मचारी के घर धावा बोलकर चार लाख कीमत के जेवरात व 21हजार रूपये की नगदी चुरा ले गये।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।निगोहां के भटपुरा गांव निवासी आवास विकास के रिटायर्ड कर्मचारी राम स्वरूप प्रजापति ने बताया मगंलवार की रात छत के रास्ते घर में दाखिल हुये बैखोफ चोर कमरे में रखा बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे चार लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 21हजार रूपये की नगदी चुरा ले गये।बुद्ववार की सुबह परिजन सोकर उठे ओर कमरे में सामान बिखरा देखा तो पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी ने बताया पीड़ित रिटायर्ड कर्मचारी के द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

-निगोहां पुलिस ने बदनखेड़ा में पकड़ा अवैध मिट्टी खनन,एक जेसीबी व डम्फर किया सीज

निगोहां थाना क्षेत्र के बदनखेड़ा गांव में मगंलवार की देर रात बैखोफ खनन माफियाओ द्वारा वनविभाग के जगंल में चोरी छुपे जेसीबी व डम्फरो की मदद से अवैध खनन कर मिट्टी निकलने की सूचना पर थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर छापेमारी की तो हड़कम्प मच गया ओर खनन करा रहे माफिया व उनके गुर्गे मौके से कई डम्फरो समेत भाग निकले।पुलिस ने मौके से भगा रहे एक डम्फर व जेसीबी समेत दो लोगो को मौके से पकड़कर थाने ले गयी।जहां पर पुलिस ने दोनो वाहनो को सीज करने के साथ मौके से पकड़े गये दो लोगो का शांतिभंग में चालान किया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र के बदनखेड़ा में वनविभाग के जगंल में अवैध खनन की सू्चना पर मौके पर छापेमारी कर एक जेसीबी व एक डम्फर समेत दो लोगो को पकड़ा गया था,दोनो वाहनो को सीज करने के साथ पकड़े गये लोगो का शांतिभंग में चालान किया गया है।वही वनविभाग के अधिकारियो को सूचना देने के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियो को रिपोट भेजी गयी है।

स्कूलो के पास खुला शराब का ठेका, विरोध में उतरे ग्रामीण
-मुख्यमंत्री पोर्टल सहित आबकारी के अधिकारी से शिकायत कर ठेका हटवाए जाने की मांग

निगोहां- नगराम मार्ग पर स्थित दो स्कूलो के पास शराब ठेका खुलने की मगंलवार को जानकारी मिलते ही ग्रामीण विरोध में उतर आये और मुख्यमंत्री पोर्टल सहित आबकारी के अधिकारी से शिकायत करते हुये शराब ठेके का संचालन आबादी स्कूल व मन्दिर, चौराहे से हटाए जाने की मांग की।
निगोहां निवासी दुर्गेन्दर मिश्रा सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने सी एम पोर्टल व आबकारी के अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि निगोहां -नगराम मार्ग पर दो स्कूल सोमवंशी एकेडमी व ऐम इंटरनेशनल स्कूल सहित मंदिर भी है जहां स्कूल से करीब 30 से 50 मीटर की दूरी पर अग्रेंजी शराब का ठेका नियमो की अनदेखी कर खोला गया है। जिसके चलते छात्र छत्राओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है आस-पास आबादी समेत दुकाने व स्कूल , मंदिर है जिसके चलते लोगो को परेशानी होगी। इसलिए उक्त अग्रेंजी शराव ठेके का संचालन कही दूर किया जाये। जिससे स्कूली बच्चो व दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो।

 युवक ने फांसी लगाकर दी जान,परिजनो ने हत्या का आरोप लगाकर कांटा हगांमा,एसीपी के समझाने पर माने

नगराम थाना क्षेत्र के पालखेड़ा गांव के युवक सूरज(20वर्ष) ने प्रेम प्रसंग के चलते मगंलवार की रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी‌।युवक के काफी देर तक घर ना पहुंचने व मोबाइल फोन बंद होने पर पिता रामकिशोर समेत परिजनो ने खोजबीन शुरू की तो गांव के बाहर एक पेड़ की डाल में साड़ी के फंदे के सहारे शव लटका मिला।जिसके बाद कोहराम मच गया।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनो ने हत्या कर बेटे का शव फांसी के फंदे से लटकाये जाने का आरोप लगाते हुये हगांमा शुरू कर दिया ओर शव फंदे से उतारने से मना कर दिया,थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी के काफी समझाने के बाद परिजन व ग्रामीण नही माने।जिसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनो को समझाते हुये पीएम रिपोर्ट  में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया‌।जिसके बाद आक्रोशित परिजन माने तब जाकर पुलिस ने मृतक युवक के शव को नीचे उताकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।बुधवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचने पर परिजनो ने अन्तिम संस्कार किया।
मृतक के परिवार में मां राजरानी व एक भाई प्रियांशु व चार बहने है।

पीड़ित पिता ने गांव के ही एक परिवार पर बेटे की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाये जाने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दी है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है युवक के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर पिता ने उसे डांटा था जिससे नाराज होकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।पीएम रिपोट में भी मौत का कारण हैगिंग आयी है ओर डाक्टरो ने जांच के लिये विसरा प्रिजर्व किया है।परिजनो द्वारा लगाये गये हत्या के आरोपो को पीएम रिपोट ने खारिज कर दिया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *