-
REPORT BY:PREM SHARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की कोर कमेटी ने पूर्वांचल वह दक्षिणांचल के पीपीपी मॉडल के तहत निजीकरण किए जाने के फल स्वरुप उत्तर प्रदेश के 42 जनपदों में आरक्षण समाप्त किए जाने की साजिश के खिलाफ पूरे प्रदेश के दलित व पिछला वर्ग के अभियंता 1 जनवरी 2025 यानी साल के पहले दिन ही काली पट्टी बांधकर अपने नियमित कार्य को करेंगे। इस दौरान प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की उपभोक्ता सेवा में कोई भी गिरावट नहीं आने दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, महासचिव अनिल कुमार, सचिन आरपी केन, संगठन सचिव बिंदा प्रसाद, एक प्रभाकर, अजय कुमार, विनय कुमार, ट्रांसमिशन अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, बनवारी लाल ने कहा पावर कार्पाेरेशन प्रबंधन ने संगठन के साथ वार्ता में यह असवाशासन दिया था कि जो भी मसौदा तैयार होकर एनर्जी टास्क फोर्स व नियामक आयोग को जाएगा। सबसे पहले आप सभी संगठनों की उस पर राय ली जाएगी। आप सभी की राय से ही मसौदे को आगे बढाया जाएगा। लेकिन जिस प्रकार से मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया और किसी की भी राय नहीं ली गई। इससे ऐसा सिद्ध होता है कि पावर कारपोरेशन ने पहले से ही तय कर लिया है उसे क्या करना है। फिर इसमें आपसी सहमति की बात कहां से आती है। बिजली विभाग के कार्मिकों का बिजली विभाग पर पहला हक है बिना उनके राय में मसशिवरा के इस प्रकार की निजीकरण की कार्यवाही पूरी तरह ऊर्जा क्षेत्र में औद्योगिक अशांति पैदा कर रहा है।अभी भी समय है पावर कॉपोरेशन प्रबंधन को इस पर पुनर्विचार करते हुए फैसले को वापस लेना चाहिए। संगठन के पदाधिकारी ने कहा 1 जनवरी 2025 को पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर नए साल के पहले दिन ही हम यह ऐलान करेंगे कि हम आरक्षण पर हो रहे एक उतरा घाट को बर्दाश्त नहीं करेंगे अपने आंदोलन को चाहे जितने दिनों तक चलाना पडे लेकिन बाबा साहब की संवैधानिक व्यवस्था पर कुठाराघात नहीं होने देगे।
नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ को मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी आश्वासन
नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ अध्यक्ष आनंद वर्मा ने नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारीयों द्वारा आज मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 01अप्रैल 2005 से दिसम्बर 2021 के विनियमित कर्मचारियों के वेतन से काटी गई भविष्य निधि धनराशि के भुगतान हेतु नगर आयुक्त द्वारा 27 सितम्बर 2024 को लिए गए निर्णय के अनुरूप कार्यवाही करें। कार्यवाही पूर्ण उपरांत लगभग 1900 कर्मचारियों को लाभ प्राप्त होगा। नई पेंशन योजनाके अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों,अधिकारियों को समय समय पर जारी महंगाई भत्ते के अन्तर की धनराशि तथा बोनस का नकद भुगतान पश्चात शेष धनराशि को कर्मचारिया,अधिकारियों द्वारा खुलवाए गए भारतीय स्टेट बैंक के पब्लिक प्राविडेन्ट फण्ड खाते के अतिरिक्त अन्य बैंकों के खातों में भेजने में आ रही परेशानियों का निराकरण तत्काल करें।
मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा संघ को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही दोनों बिन्दुओं पर कार्यवाही कर कर्मचारियों को लाभान्वित किया जायेगा।आज ज्ञापन के कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष आनंद वर्मा, महामंत्री राम अचल, उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार, मंत्री विजय लक्ष्मी,रेखा यादव, कोषाध्यक्ष यश प्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए।
रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने किया लोकापर्ण
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत के जन्मशती के अवसर के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम परिसर में लखनऊ स्मार्ट सिटी के सौजन्य से नव निर्मित बहुउद्देशीय क्रीड़ा संकुल एवं अन्य कार्याे का लोकार्पण राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री, भारत सरकार एवयोगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री , के कर कमलों से एवं बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, , राकेश राठौर गुरू, राज्य मंत्री, नगर विकास, दिनेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुषमा खर्कवाल, मेयर लखनऊ, विशिष्ट विधायकों एवं अन्य अतिथिगणों की उपस्थिती में किया गया।
लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा स्टेडियम परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा वित्त पोषित बहुउद्देशीय क्रीडा संकुल में अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, तलवारबाजी, खो-खो, आदि हेतु लगभग 1375 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में विकसित किया गया जोकि पूर्णतया वातानुकूलित है। जिससे पूर्ण वर्ष में इसका उपयोग खिलाड़ियों द्वारा अपनी स्पर्धा हेतु किया जायेगा। साथ ही साथ नवीन बॉक्सिंग हॉल का निर्माण, 600 मीटर के नवीन जॉगिंग ट्रैक, टेनिस कोर्ट का नवीनीकरण, नवीन वॉलीबॉलकोर्ट, नवीन ताईक्वांडों हॉल, क्रिकेट स्टेडियम में 04 हाईमास्ट एवं डिजिटल स्कोर बोर्ड, मिनी ऑडोटोरियम नवीनीकरण, विविध कार्य एवं खेल उपकरण की आपूर्ति के कार्य 4397.94 लाख से सम्पादित कराये गये। खेल सुविधाओं के राष्ट्रीय,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मानको के आधार पर ही विकसित किया गया है। स्टेडियम परिसर में समस्त कार्य राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, यूनिट – 21 के माध्यम से पूर्ण कराये गये, जिनका हस्तांतरण क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, लखनऊ मण्डल, लखनऊ को किया जा चुका है तथा भविष्य में उक्त सम्पादित कार्याे का अनुरक्षण व संचालन का कार्य भी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा किया जायेगा। नवनिर्मित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का नामांकरण ष्भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देशीय क्रीडा संकुलष् के नाम से किया गया है। रक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री जी खिलाड़ियों से वार्ता के उपरान्त उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाए दी। रक्षामंत्री एवं मा. मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का लोकर्पण का सजीव प्रसारण लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा नगर में विभिन्न स्थलों पर स्थापित वीएमएस के माध्यम से जनसमान्य हेतु किया गया। लोकार्पण के सुअवसर पर प्रमुख सचिव, गृह विभाग, आयुक्त, अध्यक्ष, लखनऊ मण्डल, लखनऊ, लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जिलाधिकारी, लखनऊ, मिशन निदेशक, राज्य स्मार्ट सिटी मिशन, नगर आयुक्त, नगर निगम, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ आदि भी उपस्थित रहे।
उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से बिजली कर्मचारियों में रोष
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने कहा है कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा एक मुश्त समाधान योजना की समीक्षा के नाम पर बिजली कर्मचारियों पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही कर डर का वातावरण बनाया जा रहा है। इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के प्राविधानों का उल्लंघन कर निजीकरण पर तुले प्रबन्धन द्वारा ध्यानाकर्षण कार्यक्रम से क्षुब्ध होकर वृहद स्तर पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियाँ कर रहा है जिससे बिजली कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त हो गया है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि संघर्ष समिति के आह्वाहन पर बिजली कर्मचारियों प्रदेश के सभी जनपदों में उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना की सफलता हेतु पूरे मनोयोग से प्रयास कर रहे है जबकि प्रबन्धन द्वारा इस प्रकार की कार्यवाहियों से बिजली कर्मचारियों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय,सुहैल आबिद, पी.के.दीक्षित, राजेंद्र घिल्डियाल, चंद्र भूषण उपाध्याय, आर वाई शुक्ला, छोटेलाल दीक्षित, देवेन्द्र पाण्डेय, आर बी सिंह, राम कृपाल यादव, मो वसीम, मायाशंकर तिवारी, राम चरण सिंह, मो0 इलियास, श्री चन्द, सरयू त्रिवेदी, योगेन्द्र कुमार, ए.के. श्रीवास्तव, के.एस. रावत, रफीक अहमद, पी एस बाजपेई, जी.पी. सिंह, राम सहारे वर्मा, प्रेम नाथ राय एवं विशम्भर सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम निजीकरण के विरोध में कार्यालय समय के उपरांत किये जा रहे शांतिपूर्ण कार्यक्रमों से ऊर्जा प्रबन्धन क्षुब्ध है और भय का वातावरण बनाने के लिए अकारण वृहद स्तर पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही कर रहा है जिससे एक मुश्त समाधान योजना के सफलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने और राजस्व वसूली प्रभावित होने की पूरी संभावना है जबकि सभी बिजली कर्मियों द्वारा योजना को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा इस प्रकार की कार्यवाहियाँ उपभोक्ता सेवा को प्रभावित करने और पॉवर कॉर्पाेरशन की परफॉर्मेंस को खराब करने के उद्देश्य से किया जाना प्रतीत होता है जो कि किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं है।प्रबन्धन को निजीकरण की इतनी जल्दी है कि एक मुश्त समाधान योजना को कैसे सफल बनाया जाए इस पर विचार विमर्श करने की बजाय सिर्फ डर का वातावरण बनाने का ही पूरा प्रयास किया जा रहा है। संघर्ष समिति गोरखपुर, झांसी और प्रयागराज में होने वाली बिजली पंचायत में प्रबंधन द्वारा किए जा रहे सभी घोटालों को उजागर करेंगे। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पुनः कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है। बिजली कर्मी उनके कुशल नेतृत्व में लगातार बिजली व्यवस्था सुधार में लगे हुए हैं और निजीकरण का निर्णय निरस्त किया जाये तो पूरी निष्ठा से प्रयास कर एक मुश्त समाधान योजना को सफल बनाने में पूर्ण मनोयोग से जुटे रह सके।
कुम्भ मेले में तीस सेंकेड में सुधारी जाएगी बिजली आपूर्ति
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ हो रहे आस्था व संस्कृति के प्रतीक महापर्व महाकुम्भ-2025 में मेला क्षेत्र एवं शहर में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा विभाग द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। महाकुम्भ पर्व के सफल आयोजन हेतु मेला क्षेत्र में 182 किमी. एचटी लाइन का निर्माण, 1405 किमी. एलटी लाइन का निर्माण, 11/0.4 केवी 400 केवीए के 170 नग परिवर्तक का निर्माण, 11/0.4 केवी 250 केवीए के 14 नग परिवर्तक का निर्माण, 11/0.4 केवी 100 केवीए के 128 नग परिवर्तक का निर्माण, पान्टून ब्रिज पर विद्युतीकरण एवं एलईडी स्थापना का कार्य, 67,026 एलईडी स्ट्रीट लाइट की स्थापना, 4,25,000 नग कैम्प कनेक्शन तथा 2000 नग हाइब्रिड सोलर लाइट लगाने के कार्य कराये जा रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि इस बार महाकुम्भ के दौरान सम्पूर्ण मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए दूधिया रोशनी से जगमग रहेगा। गुणवत्तापूर्ण व अनवरत विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु समस्त स्थानों पर वैकल्पिक स्रोत भी सुनिश्चित किये गये हैं। विद्युत आपूर्ति विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित 07 नग पारेषण उपकेन्द्रों एवं 14 नग 33/11 केवी उपकेन्द्रों के द्वारा की जायेगी। साथ ही महत्वपूर्ण स्रोतों पर स्वचलित आरएमयू की स्थापना की गई है, जिससे कि विद्युत व्यवधान की दशा में मात्र 30 सेकेण्ड में विद्युत आपूर्ति सामान्य की जा सके। इसके अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट हेतु वैकल्पिक स्रोत के रूप में महत्वपूर्ण 11/0.4 केवी परिवर्तकों पर डीजी सेट की स्थापना की गई है।ऊर्जा मंत्री ने बताया कि महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालुओं एवं आगुन्तकों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में समस्त एचटी और एलटी लाइनों की गार्डिंग एवं एचटी व एलटी पोल की अर्थिंग कराई गयी है। सभी प्रकार के संयोजन उचित क्षमता के एमसीवी के साथ निर्गत किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कैम्प में कंड्यूक्ट पाइप के माध्यम से ही वायरिंग कराई जा रही है, जिससे कि किसी भी प्रकार की शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना पर रोक लगाई जा सके। साथ ही विद्युत सुरक्षा संबंधी सावधानियों के दिशा-निर्देश हेतु साइनेज लगाये गये हैं और पम्पलेट का भी वितरण कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस बार महाकुम्भ में नवीन प्रयोग के रूप में हाईब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे कि ऊर्जा की खपत में कमी लायी जा सके। इसके अतिरिक्त आधारभूत संरचना संबंधी कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु विद्युत तंत्र उपलब्ध न होने वाले स्थानों पर डीजी सेट से ऊर्जीकृत हाई मास्ट लाइट का प्रयोग किया जा रहा है।