Breaking News

बरेली:ससुर और नंदोई रखते हैं गलत नजर,महिला ने की एसएसपी से शिकायत,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:NITIN TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

बरेली। थाना किला क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका ससुर और नंदोई उस पर गलत निगाह रखता है उसके साथ गलत काम करने का दबाव बनाता है।मना करने पर पति को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजना तथा उसके पति को संपत्ति से बेदखल करने की धमकी देते हैं।महिला
ने थाना किला में शिकायत की परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।

महिला ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ससुर सास नंदोई के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला का कहना है कि उसका निकाह बीती 24 जून को नाहिद अली पुत्र मुशर्रफ अली के साथ हुआ था।उसका कहना है की शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका ससुर उस पर गलत निगाह रखने लगा।साथ ही रूद्रपुर उत्तराखंड का रहने वाला उसका नंदोई भी उस पर गलत लगा रखता है।उसे अकेला पाकर उसका ससुर उसके कमरे में घुस गया और गलत काम करने का प्रयास किया काफी चीखने चिल्लाने पर उसे छोड़ा।

महिला ने अपने पति के घर आने पर इसकी शिकायत की।जब उसके पति ने अपने पिता से इस बाबत बात की तो उसका पिता घर से बेदखल करने की धमकी देने लगा।महिला ने बताया कि उसकी सास और नंदोई घर में असामाजिक तत्वों,शराबियों को लेकर आता है और उनके साथ गलत संबंध बनाने का दबाव बनाता है।

महिला ने इस बाबत थाना किला में शिकायत की तो महिला का कहना है कि पुलिस उल्टा उसके पति को ही उठा कर ले गई। जिस पर ससुर सास और नंदोई ने कहा कि अभी तो इसे पुलिस से उठवाया है आगे इसे जेल भिजवा देंगे और संपत्ति से बेदखल कर देंगे,तू दर-दर की ठोकरे खाएगी।महिला का कहना है कि थाना किला पुलिस आरोपियों से मिली हुई है ,महिला ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है और अपने ससुर ,सास और नंदोई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

30 ग्राम स्मैक, 50 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

थाना इज्जतनगर पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग  3,00,000 रुपये) व 50 ग्राम चरस (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग  50,000 रुपये) सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा केन्द्रीय कारागार के सामने पुल के नीचे से अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय सेवाराम निवासी ग्रास मण्डी नकटिया थाना कैंट उम्र 32 वर्ष को 30 ग्राम स्मैक व 50 ग्राम चरस नजायज तथा 150 रू नगद व 1 अदद की-पैड मोबाईल फोन व 1 टीवीएस मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए थाना में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।पूछताछ में बताया अभियुक्त शराब व अन्य मादक प्रदार्थ का नशा करने का आदी है तथा अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए गांजा, स्मैक आदि को थोक भाव में शान्ति पूरी जिला हल्द्वानी राज्य उत्तराखण्ड से खरीदकर कर उनकी पुडिया बनकर उन्हें हाईवे पर आने जाने वाले ट्रक व डेलापीर मण्डी सब्जी फल आदि का सामान लेकर आने वाले ट्रक चालक आदि जो नशे के शौकीन है उनको बेचता है।गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय इज्जतनगर,उनि इन्द्रपाल सिंह, हेका तेजपाल,का विवेक धामा मौजूद थे।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *