- REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK | Updated at : 10 अप्रैल 2025
Aaj ka Rashifal :सभी 12 राशियों के लिए गुरुवार 10 अप्रैल 2025 का दिन शुभ और अपर फलदाई
रहेगा,जीवन में ढेर शारी खुशियाँ लेकर आएगा।ग्रह-नक्षत्रों की चाल भी आपके व्यक्तिगत जीवन में आज के दिन अच्छा असर डालेगी।आज का दिन आपके लिए आत्म-खोज का दिन होगा। नौकरीपेशा व बिजनेस करने वाले लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं।अगर आपको भी जानना हैं कि आज दिन आपके लिए कितना शुभ रहेगा तो एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बताते है कि आप का विस्तृत दैनिक राशिफल ।जाने राशिफल और दैनिक पंचाग:-
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
घर में बदलाव काफी अनुमानित हैं। आज आप रचनात्मक और प्रेरित महसूस करेंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें। समस्याओं को हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नारंगी रंग का प्रयोग करें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
( ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )
ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने की कोशिश करें। आज का दिन आपके लिए आत्म-खोज का दिन होगा। हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में ग्रे रंग का प्रयोग करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
( क, घ, छ, के, को, ह, ड )
आपको सुधार करने का एक दुर्लभ अवसर मिलेगा। आपके जीवन में छोटे-छोटे झटके या बाधाएं आपको थोड़ा निराश कर सकती हैं। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
( ह, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
आपको समस्याओं की गंभीरता के बारे में दूसरी राय लेने की ज़रूरत है। आज दोस्तों और परिवार के साथ समय व्यतीत करें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
( म, मे, मी, मू, मो, टा, टी, टू, टे )
ईमानदारी आज का मूलमंत्र है। आज आप जिस पर भरोसा करते हैं वह आज आपके लिए बहुत आराम का स्रोत बनेगा। ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गहरे नीले रंग का प्रयोग करें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
( प, ष, ण, पे, पो, प )
मस्ती और आज़ादी के बीच चुनाव करने का समय है। शाम का समय परिवार व दोस्तों के साथ बिताएं। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
( रे, रो, रा, ता, ते, तू )
अपने लंबित कार्यों से परेशान होने से बचें। स्थिति का विश्लेषण करने के लिए कुछ समय निकालें और फिर उचित निष्कर्ष पर पहुंचें। अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
( लो, ने, नी, नू, या, यी )
आज आत्मचिंतन ही सबसे महत्वपूर्ण है। आज कोई बड़ा फैसला लेने से बचें और उसे कल तक के लिए टाल दें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 6 बजकर 15 मिनट से लेकर 6 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
( धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा )
अपना आशावादी रवैया बनाए रखें। निराश होने के बजाय बेहतरी की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अपने मन पर काबू रखें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 6 बजकर 50 मिनट से लेकर 7 बजकर 20 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
( जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो )
आज का दिन तुलनात्मक रूप से आरामदेह रहेगा। बहुत अधिक सामाजिकता आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। बेवजह की उलझनों से दूर रहें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 6 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के किसी भी हिस्से में पीले रंग का प्रयोग न करें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
( गे, गो, सा, सू, से, सो, द )
आप अधिक अनुकूल मनोदशा में होंगे। चीजों को संभव बनाने के लिए व्यावहारिक रूप से विचार करें। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 15 मिनट से लेकर 5 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में ग्रे रंग का प्रयोग करें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
( दी, चा, ची, झ, दो, दू )
अपने साथी के साथ संघर्ष और गलतफहमी से बचने का समय है। लोगों की जितना हो सके उतनी मदद करें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 15 मिनट से लेकर 4 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नारंगी रंग का प्रयोग करें।
आज गुरूवार का पंचाग
दिनांक – 10 अप्रैल 2025,मास – चैत्र,दिन – गुरूवार,पक्ष – शुक्ल,शक संवत – 1947 विश्वावसु,विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त,तिथि – शुक्ल पक्ष त्रयोदशी,सूर्योदय – 6.14 AM,सूर्यास्त – 6.41 PM,नक्षत्र – पूर्व फाल्गुनी (12.24 PM तक) उत्तर फाल्गुनी (12.24 PM से),त्योहार/व्रत – प्रदोष व्रत,दिशाशूल – दक्षिण,अभिजीत मुहूर्त – 12.03 PM से 12.52 PM,अमृत काल – 05.20 AM से 07.06 AM,राहू काल – 02.01 PM से 03.35 PM,यम गण्ड – 06.14 AM से 07.47 AM,भद्रा – नहीं,पंचक –नहीं