आईएएस विजय किरन आनंद को इन्वेस्ट यूपी के नये सीईओ,अभिषेक प्रकाश की जगह मिली जिम्मेदारी
- REPORT BY:K.K.VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:आईएएस अधिकारी विजय किरन आनन्द को इन्वेस्ट यूपी की कमान सौंपी गई है।ये निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश की जगह
लेंगे। विजय किरन आनन्द सीएम योगी आदित्यनाथ की खास पसन्द माने जाते हैं।वही पंचायतीराज विभाग में अपर निदेशक रहे आईएएस राजकुमार को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते आईएएस अभिषेक प्रकाश को सीईओ के पद से हटा दिया गया था तब से यह पद खाली था। यूपी सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लिए निवेश और अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रयासरत है। भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया।

आईएएस अभिषेक प्रकाश के खिलाफ विजिलेंस ने गोपनीय जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वसूली के आरोप के बाद अभिषेक प्रकाश की सभी चल-अचल संपत्तियों की जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद नियुक्ति विभाग ने गृह विभाग को पत्र लिखा था। गृह विभाग ने परीक्षण के बाद विजिलेंस को जांच शुरू करने का निर्देश दिया था। 2006 बैच के आईएएस अभिषेक प्रकाश के पूरे कार्यकाल की विजिलेंस द्वारा जांच की जाएगी। इंवेस्ट यूपी में तैनाती से पूर्व वह लखीमपुर खीरी, बरेली, हमीरपुर, लखनऊ, अलीगढ़ के डीएम रह चुके हैं।
वह लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर भी रहे हैं। लखीमपुर और बरेली में डीएम रहने के दौरान कई बीघा कृषि योग्य भूमि खरीदने के आरोपों की बीते दिनों जांच भी कराई गई थी, यह भूमि उनके करीबी परिजनों के नाम पर खरीदे जाने की वजह से उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।अब विजिलेंस उनकी और उनके करीबी परिजनों के नाम पर खरीदी गई चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा जुटाएगा। पड़ताल भी करेगा कि पूरे कार्यकाल के दौरान कुल वैध आय कितनी रही और उन्होंने चल-अचल संपत्तियों को खरीदने और भरण-पोषण पर कितना व्यय किया। विजिलेंस गोपनीय जांच पूरी करने के बाद अभिषेक प्रकाश का स्पष्टीकरण लेगा और अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगा। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर विजिलेंस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करेगा।
अम्बेडकर की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने केन्द्र सरकार से बोधिसत्व भारत रत्न डाॅ. किसानों, मजदूरों, शोषित वंचित समाज की आवाज थे। बाबा साहब की जन्मस्थली देश में करोड़ों लोगों की प्रेरणा का स्थल है। आज के दौर में समाज में सामाजिक सदभाव एवं समतामूलक समाज की रचना के लिए बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह, महामानव आचार्य नरेन्द्र देव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डाॅ लोहिया के विचारों से एकजुट होकर आगे आना चाहिए। आज गैर बराबरी, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। अम्बेडकरवादी और गांधीवादी समाजवादी नजरियों से देश समतामूलक एवं सम्पन्न बन सकता है। राष्ट्रीय लोकदल बाबा साहब डाॅ अम्बेडकर, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, मौलाना अबुल कलाम आजाद के पदचिन्हों पर चल रहा है।
महिलाओं के लिए संकटमोचक है वन स्टॉप सेंटर,योगी सरकार करेगी विस्तार, खुलेंगी 17 नई इकाइयां
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। केंद्र
सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कर चल रही योगी सरकार ने ‘वन स्टॉप सेंटर’ योजना का विस्तार करते हुए राज्य में 17 नई इकाइयों की स्थापना करने जा रही है।यह पहल हिंसा से पीड़ित महिलाओं को तत्काल सहायता और समग्र समर्थन प्रदान करने की दिशा में योगी सरकार का महत्वपूर्ण कदम है।

यह विस्तार प्रदेश की बड़ी जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि संकटग्रस्त महिलाओं की मदद हो सके।वन स्टॉप सेंटर योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2015-16 में केंद्र सरकार की शत-प्रतिशत वित्त पोषण के तहत हुई थी। अपने शुरुआती वर्षों में यूपी में जमीन तलाश रही इस योजना को 2017 के बाद सीएम योगी के नेतृत्व में गति मिली, प्रदेश की महिला एंव बाल विकास विभाग राज्य में प्रभावी रूप से संचालित कर रही है। इस योजना के तहत हिंसा की शिकार महिलाओं को अल्पकालिक प्रवास, चिकित्सा सहायता, परामर्श, विधिक सहायता, पुलिस सहायता जैसी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाती हैं।
वर्तमान में प्रदेश के 75 जनपदों में 79 वन स्टॉप सेंटर संचालित हैं, जो अब तक 2.10 लाख से अधिक मामलों में महिलाओं और बालिकाओं की मदद कर चुके हैं। यह केंद्र महिलाओं के लिए ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभा रहे हैं, जो उन्हें न केवल तत्काल राहत प्रदान करते हैं, बल्कि उनके पुनर्वास और सामाजिक एकीकरण में भी सहायक हैं।भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश की विशाल जनसंख्या और बढ़ती जरूरतों को देखते 17 अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की मंजूरी दी है। इनमें लखनऊ में 2, वाराणसी में 2, प्रयागराज में 2, और लखीमपुर खीरी में 2 नई इकाइयां शामिल हैं। बरेली, कानपुर नगर,गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गोरखपुर, सहारनपुर, झांसी, आगरा, और बिजनौर में एक-एक नया केंद्र खोला जाएगा।इन केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही हैताकि जरूरतमंद महिलाओं को शीघ्र लाभ मिल सके।
फरवरी से हर वन स्टॉप सेंटर पर आपातकालीन सेवाओं के लिए एक वाहन की व्यवस्था है, जो पीड़ितों तक त्वरित मदद में सहायक हो रही है।वन स्टॉप सेंटर की सफलता इसके आंकड़ों में साफ दिखती है। पिछले 10 वर्षों में 2.10 लाख से अधिक मामले संदर्भित हो चुके हैं, जिसमें हजारों महिलाओं बालिकाओं को नई जिंदगी मिली है। नई इकाइयों के साथ यह संख्या और बढ़ेगी।वाहन व्यवस्था से आपात स्थिति में प्रतिक्रिया समय में सुधार होगा, जो महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वन स्टॉप सेंटर योजना को मजबूत करने के प्रयास लगातार जारी हैं।
आईटीआई अलीगंज में टाटा मोटर्स के कैम्पस ड्राइव में 92 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में आज मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत टाटा मोटर्स ने कैम्पस ड्राइव, शिशिक्षु मेले का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने किया। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को मेहनत व लगन के साथ कार्य कर संस्थान का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया तथा टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि अनुज वर्मा से आग्रह किया कि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एमए खाँ के मुताबिक कैम्पस ड्राइव में कुल 183 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 125 अभ्यर्थी चयन की प्रक्रिया हेतु अर्ह पाए गए। साक्षात्कार के उपरांत 92 अभ्यर्थियों को नौकरी का प्रस्ताव दिया गया। चयनित अभ्यर्थियों को शिशिक्षु के रूप में13,060 रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड तथा अस्थायी कामगार के रूप में 14,827 रूपये प्रतिमाह वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में चयनित नहीं हो सके, वे 15 अप्रैल को आयोजित होने वाले आगामी कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग कर सकते हैं।
कृषि मंत्री ने लिया खरीफ की तैयारियों का जायजा,02 वर्ष व 05 वर्ष की रणनीति बनाकर कार्य करें अधिकारी-शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा खरीफ सीजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि निदेशालय के
सभागार में बैठक की गई। उन्होंने खरीफ सीजन में उत्पादन, उत्पादकता तथा कृषि तकनीक के प्रभावी उपयोग, रबी सीजन की तैयारी की अग्रिम रणनीति बनाने के साथ कृषि विभाग के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।खरीफ सीजन की तैयारी बैठक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों को समय पर उचित मात्रा में बीज, खाद तथा कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निदेशालय के सभी उच्चाधिकारी जिलों में जाकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें, जिससे किसानों की वास्तविक समस्या को समझा जा सके। उन्होंने कहा कि हमें किसानों को क्रॉप शिफ्टिंग के लिए प्रेरित करते हुए प्रदेश में दलहन और उत्पादन बढ़ाना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ढैंचा के बीज तथा उचित मात्रा में जिप्सम किसानों को समय पर उपलब्ध कराया जाए।रबी सीजन की तैयारियों को लेकर उन्हांेने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दो वर्ष तथा पांच वर्ष के लिए व्यापक रणनीति बनाकर अभी से कार्य करना प्रारम्भ करें। इसके साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किये जाने वाली कार्यक्रमों में क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर, महिला किसानों के विशेष प्रोत्साहन, एग्री टूरिज्म को बढ़ावा देने से संबंधित कार्यक्रम विशेष रूप से शामिल किये जाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव रवीन्द्र ने कहा कि किसानों को लाइन सोइंग के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। साथ ही समय-समय पर मृदा स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाना चाहिए जिससे किसान अपने खेतों पर उपयुक्त फसल, उचित मात्रा में सिंचाई तथा उर्वरकों को प्रयोग कर सकें। इस अवसर पर निदेशक मंडी इंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव कृषि ओपी वर्मा, टीके शिबू कृषि निदेशक निदेशक सांख्यिकी व अधिकारी उपस्थित रहे।

कान्यकुब्ज पब्लिक स्कूल कानपुर के छात्रों ने किया विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण,जीवन में स्वयं खोलने होते हैं सफलता के द्वार-महाना
लोकतंत्र के मंदिर उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज एक विशेष दृश्य उस समय देखने को मिला, जब कान्यकुब्ज पब्लिक स्कूल कानपुर के 25
छात्र-छात्राओं का एक दल, शिक्षिकाओं श्वेता दुबे एवं आर्यन पाल के नेतृत्व में विधानसभा के शैक्षिक भ्रमण पर पहुँचा। विद्यार्थियों ने स्पीकर सतीश महाना से भेंट की। श्री महाना ने बच्चों का स्वागत कर उन्हें भारतीय लोकतंत्र, विधायिका की भूमिका, विधानसभा की कार्यप्रणाली तथा बजट सत्र के पारित होने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों से संवाद करते हुए न केवल विधायी प्रक्रिया से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे बल्कि उनकी जिज्ञासाओं का उत्तर भी दिया। बच्चों ने विभिन्न विषयों पर प्रश्न किए, जिन्हें सुनकर श्री महाना ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में देश की शासन-व्यवस्था को समझने की उत्कंठा निश्चित रूप से भविष्य के सशक्त लोकतंत्र की नींव रखती है। श्री महाना ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में सफलता के द्वार स्वयं खोलने होते हैं। माता-पितामार्गदर्शक हो सकते हैं, परंतु आत्मनिर्णय की शक्ति ही व्यक्ति को उसकी मंज़िल तक पहुँचाती है।
जब श्री महाना ने विद्यार्थियों से पूछा कि उन्होंने विधानसभा के विषय में क्या कल्पना की थी, तो बच्चों ने उत्तर दिया,अब तक केवल समाचार पत्रों, पुस्तकों , टीवी पर विधानसभा को देखा-सुना था, लेकिन आज सजीव रूप में देखकर अनुभव हुआ कि हमारी विधानसभा न केवल भव्य है, बल्कि अत्यंत गरिमामयी और प्रेरणादायक भी है।इस अवसर पर सदस्य संग्राम सिंह ने कहा कि जब से सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं, तब से विधानसभा नित नए आयाम गढ़ रही है। विधानसभा का स्वरूप बदला है, विधायिका के प्रति आमजन की धारणा में सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार उपस्थित थे।
पर्यटकों, सैलानियों के लिए ज्ञानवर्द्धक सिद्ध होगी पत्रिका ‘बारहमासा’-जयवीर
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान द्वारा प्रकाशित बारहमासा पत्रिका विभिन्न अंचलों में बसे
जनजातीय समुदाय के खानपान, सांस्कृतिक विरासत, वेशभूषा, लोकप्रथा तथा मान्याताओं को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जनजाति लोक कला की विशिष्ट शैली एवं धरोहर आज की पीढ़ी तक पहुंचाने में इस पत्रिका की अहम भूमिका होगी।पर्यटन मंत्री आज अपने सरकारी आवास पर लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान द्वारा प्रकाशित बारहमासा पत्रिका का विमोचन कर रहें थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के साथ मिलकर जनजातियों के कलाकारों, चित्रकारों, विशेषज्ञों के प्रमाणिक संकलन को इस पत्रिका में समेटा गया है।यूपी एवं पड़ोसी राज्यों के जनजाति समुदाय जैसे थारो, मुण्डा, उरांव अभूच, मारिया, गोंड, धुरवा कोल, कोरवा, संथाल, भील, बैगा, भारिया, हलबा, मरिया, सहरिया के बारे में बहुमूल्य जानकारियों को समाहित किया गया है। इस पत्रिका में संकलित सामग्री के माध्यम से पर्यटकों शोधार्थियों एवं देश-विदेश के सैलानियों के लिए पठनीय एवं ज्ञानवर्द्धक साबित होगी। यूपी की संस्कृति को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाएगी। त्रैमासिक पत्रिका बारहमासा के प्रकाशन के लिए लोक एवं जनजाति, कला तथा संस्कृति संस्थान का कार्य सराहनीय एवं उत्साहवर्द्धक है। उन्होंने संस्था के निदेशक अतुल द्विवेदी एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभाकामनाएं दी।संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी ने कहा कि बारहमासा पत्रिका में प्रमाणिक संकलन के साथ लोक कलाकारो, चित्रकारों तथा विशेषज्ञों के अनुभव एवं समसामयिक विचारों को समाहित करने का प्रयास किया गया है।

राजमाता अहिल्याबाई होल्कर का जीवन संघर्ष प्रेरणा का स्रोत -जयवीर,पर्यटन मंत्री ने जारी किया अहिल्याबाई होल्कर के जीवनवृत्त पर आधारित पोस्टर
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर का अहम योगदान है। वह मालवा क्षेत्र
की शासक थी। उनका शासन दूरदृष्टि और न्यायप्रियता के लिए विख्यात था। उनका राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक तथा धार्मिक योगदान अविस्मरणीय है। उनकी दृष्टि व्यापक थी। उन्होंने निष्पक्ष रूप से देवालयों, सांस्कृतिक प्रतीकों का जीर्णोद्धार तथा नवनिर्माण कराया। उन्होंने पूरे भारत में सैकड़ों मंदिरों, धर्मशालाओं को पुनर्जीवन दिया। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर का भी पुनर्निमाण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।

पर्यटन मंत्री आज अपने शासकीय आवास 02 एमएनआर विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में भारतेन्दु नाट्य अकादमी द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों में होने वाले राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवनवृत्त पर आधारित कार्यशाला का पोस्टर जारी करने के अवसर पर विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की एकता तथा धर्म की रक्षा एवं लोक कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जाना जाता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025-26 के बजट में उनके नाम पर श्रमजीवी महिला हॉस्टल योजना संचालित करने की घोषणा की। श्रमजीवी महिलाओं के लिए वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और झांसी में महिला हॉस्टल स्थापित होंगे। तत्कालीन राजनीति में अहिल्याबाई होल्कर का महत्वपूर्ण का योगदान था। उन्होंने मंदिरों एवं धार्मिक प्रतीकों की रक्षा करने का साहस दिखाया। उन्हें महिला शक्ति का प्रतीक माना जाता है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर का भारतीय इतिहास में दिये गए योगदान को हर समय स्मरण किया जाएगा। भारतीय परंपरा में नारी सशक्तिकरण के लिए उठाए गए उनके कदम साहसिक थे।
उनके योगदान से नई पीढ़ी को जोड़कर देश निर्माण के लिए भूमिका निर्धारित करना हम सबका दायित्व है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धजंलि होगी। जनपदों में उनके जीवनवृत्त पर आधारित कार्यशाला निश्चित रूप से जनमानस एवं युवा पीढ़ी के लिए जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य करेगी।इस अवसर पर अपर निदेशक संस्कृति डा सृष्टि धवन, भारतेन्दु नाट्य अकादमी के निदेशक विपिन्न कुमार, प्रशिक्षक डॉ सुमित श्रीवास्तव के अलावा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बीजेपी दफ्तर में लगी ‘भाजपा की विकास यात्रा’ पर आधारित प्रदर्शनी,हमारी केन्द्र व राज्य सरकारों ने पूरे किये भाजपा के स्थापना काल के संकल्प-भूपेन्द्र
बीजेपी स्थापना दिवस अभियान के तहत पार्टी के राज्य मुख्यालय पर भाजपा की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। बीजेपी के
प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह नेआज प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी के माध्यम से जनसंघ से प्रारम्भ राजनैतिक यात्रा विश्व के सबसे बडे़ राजनैतिक दल के रूप में सेवा और समर्पण के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ती हुई भाजपा की यात्रा को प्रदर्शित किया गया है। कार्यकर्ता एवं जनता के अवलोकन के लिए लगी प्रदर्शनी में जनसंघ की स्थापना संगठन का संघर्ष वैचारिक प्रतिबद्धता आपातकाल की भयावहता भाजपा की स्थापना, अटलजी का प्रधानमंत्री के रूप में ऐतिहासिक कार्यकाल, पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल विजय, प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों की विकसित भारत की यात्रा, जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण से पूर्ण होती प्रतिबद्धताएं, वीआईपी कल्चर की समाप्ति, एक देश-एक राशन कार्ड सहित ऐतिहासिक निर्णयों, लोककल्याणकारी योजनाओं तथा संगठन के विस्तार के साथ अमृतकाल के पंच प्रण को प्रदर्शित करती प्रदर्शनी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देने तथा नागरिकों को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने का माध्यम बनी है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा की विकास यात्रा की प्रदर्शनी जिला मुख्यालयों पर भी लगाई गई है,जिनका उद्घाटन जिलों में निवास करने वाले प्रदेश सरकार के मंत्रियों, सांसदों तथा विधायकों ने किया । भाजपा का स्थापना दिवस अभियान 06 अपैल से प्रारम्भ होकर 13 अप्रैल तक चलेगा। भाजपा ने अपने स्थापना के काल से ही जो संकल्प तय किये थे। हमारी केन्द्र व राज्य की सरकारों ने उन संकल्पों को पूरा किया है। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधा जनता तक पहुंची है तथा सुरक्षा के वातावरण का निर्माण हुआ है। केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही सीएए, वक्फ संशोधन बिल सहित राष्ट्र हित में कडे़ और बडे़ निर्णय लिए है। आज बदलता हुए भारत और बदलता हुआ उत्तर प्रदेश दुनिया को दिशा देने के लिए तैयार है।
श्री चौधरी ने कहा कि प्रदर्शनी के साथ ही विधानसभाओं में सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन हो रहे है। इसके बाद गांव, बस्ती और वार्ड चलो अभियान प्रारम्भ होगा। जिसमें पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक कार्य तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं तथा ऐतिहासिक निर्णयों को जनता के बीच रखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र राजनैतिक दल है जो अपने कार्यों और कार्यक्रमों को लेकर लगातार अपनी सरकार का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जाकर चर्चा करता है।
भाजपा ने जो भी कहा मोदी और योगी के नेतृत्व में उसे पूरा किया। उसी का परिणाम है कि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, अर्चना मिश्रा, शिवभूषण सिंह, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी अतुल अवस्थी व चौधरी लक्ष्मण सिंह उपस्थित रहे।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दी महावीर जयंती पर शुभकामनाएं
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महावीर जयंती के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में श्री मौर्य ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है। महावीर जयंती के पावन अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर से सभी के उत्तम स्वास्थ्य और प्रयासों में सफलता के लिए प्रार्थना की है।उन्होंने कहा कि भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।उन्होंने कामना है की है कि यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि का संचार करे।
चार लोकपालों का बढ़ा एक वर्ष के लिए कार्यकाल
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अनुमोदन के उपरांत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत कार्यालय ज्ञाप 6 दिसम्बर 2021 द्वारा नियुक्त लोकपालों के सापेक्ष चार लोकपाल अतुल निगम उन्नाव,उमेश कुमार तिवारी बहराइच, राज बहादुर यादव फतेहपुर व नन्द लाल शुक्ल बांदा का कार्यकाल 01 वर्ष के लिए बढ़ाया गया है। ग्राम्य विकास विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया गया है।सम्बन्धित लोकपाल द्वारा लोकपाल तथा अपीलीय अधिकरण सम्बन्धी भारत सरकार की गाइडलाइन 20 मार्च 2023 के अनुसार प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जायेगा एवं राज्य सरकार को त्रैमासिक रिपोर्ट एवं वार्षिक रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। असन्तोष प्रदर्शन पर राज्य सरकार द्वारा लोकपाल कभी भी हटाये जा सकते हैं। लोकपाल के क्रियाकलापों के निष्पादन के लिये प्रशासनिक व्यवस्था जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा की जायेगी।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने महावीर जयंती पर दी शुभकामनाये
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने महावीर जयंती के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।श्री महाना ने अपने संदेश में कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने मानवता को एक नई दिशा दी। उनका जीवन और शिक्षाएं आज भी समाज को सद्भाव, सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों के पथ पर चलने की प्रेरणा देती हैं। भगवान महावीर के विचार न केवल जैन धर्मावलंबियों के लिए बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए मार्गदर्शक हैं। इस अवसर पर हम सभी को उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर एक शांतिपूर्ण, समरस और सद्भावपूर्ण समाज के निर्माण के लिए संकल्प लेना चाहिए।विधानसभा अध्यक्ष ने कामना की कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।
मंत्री आशीष पटेल और अनिल कुमार की भेंट,हुई गहन मंत्रणा
अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल व राष्ट्रीय लोकदल के नेता और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर अनिल कुमार, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी की आज शिष्टाचार भेंट हुई।बताते हैं कि इन लीडरों की भेंट के दौरान वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर गहन विचार विमर्श हुआ। लोगों का कहना है कि समय-समय पर यदि ऐसी भेंट वार्ता होती रहे तो शायद और बेहतर कार्य हो सकेंगे।
काशी को सजाने और संवारने के लिए 13.78 करोड़ की 06 परियोजनाये मंजूर,काशी में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए बढ़ेंगी अवस्थापना सुविधाये -जयवीर
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के लिए 13.78 करोड़ की छह योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इसके पहले भी शासन ने 60 करोड़ की योजनाओं को
मंजूरी दी है। पर्यटन मंत्री ने जयवीर सिंह ने बताया कि काशी देश और प्रदेश का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। यहां प्रतिवर्ष देश-दुनिया से करोड़ों पर्यटक आते हैं। हाल के वर्षों में पर्यटकों की संख्या में बहुत ही तेजी से वृद्धि दर्ज की गई हैं।

मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत स्मार्ट सिटी योजना के साथ वाराणसी के विभिन्न घाटों पर पर्यटकों के सुविधार्थ 07 जेट्टी का निर्माण कराया जाएगा। 05 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। वाराणसी में स्थित मोधापुर स्थित शूलकंटेश्वर महादेव मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण 96 लाख रुपये से करायाजाएगा। यह राशि स्वीकृत हो चुकी है। वाराणसी में थाइवट टेंपल पर फसाड लाइटिंग कराई जाएगी। 1.28 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। कर्दमेश्वर महादेव मंदिर, वाराणसी में लैंडस्केपिंग, पाथवे, जनसुविधा, रेलिंग, बेंच, तालाब सफाई साइनेजेज सहित कई और कार्य कराए जाएंगे। 4.86 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। गुरुधाम मंदिर वाराणसी में लैंडस्केपिंग, पाथवे, बेंच, जनसुविधा एवं सोलर प्रकाश व्यवस्था कार्य लगभग 96 लाख रुपये से कराया जाएगा।
ग्राम सभा मुस्तफाबाद में दुर्गा मंदिर का पर्यटन विकास 72 लाख रुपये से कराया जा रहा है। इसके पहले दशाश्वमेध घाट के जीर्णोद्धार और पर्यटन सुविधाओं के लिए 8.28 करोड़ रुपए, गोला से नमो घाट- पर्यटन सुविधाओं के लिए 06.18 करोड़ रुपए, अस्सी से संत रविदास घाट- घाटों के जीर्णोद्धार एवं विकास के लिए 08.25 करोड़ रुपए, अस्सी घाट- पुनरोद्धार कार्यों के लिए 06.21 करोड़ रुपए, अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट- संपूर्ण मार्ग पर पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए 06.15 करोड़ रुपए, दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग- पर्यटन और तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु 06.16 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। पिंडरा में स्वतंत्रता सेनानी के ग्राम करखियांव का सौंदर्यीकरण, पर्यटन विकास 18.26 करोड़ से कराया जाएगा।
पांच चिन्हित मार्गों पर चलेंगी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें-दयाशंकर,आरजी मोबिलिटी के मध्य एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर एमओयू साइन
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि राज्य परिवहन निगम एवं मेसर्स आरजी मोबिलिटी के मध्य वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के
संचालन को लेकर एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। अनुबंध के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रिवेन्यू शेयरिंग के आधार पर किया जायेगा। परिवहन निगम मेसर्स आरजी मोबिलिटी से 2.5 से 2.7 प्रति किमी की दर से एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लेगा।परिवहन मंत्री ने बताया कि 50 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। लखनऊ-अयोध्या मार्ग, कानपुर-प्रयागराज मार्ग, अयोध्या-वाराणसी मार्ग, कानपुर-रायबरेली मार्ग एवं कानपुर-लखनऊ मार्ग पर क्रमशः 05 बसे, 10 बसे, 05 बसे, 15 बसे, 15 बसे संचालित की जायेगी।

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव प्राप्त होगा एवं पर्यावरण हितैषी होने के वजह से वातावरण को नुकसान नहीं होगा। यात्रियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा मुहैया होगी।एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर की उपस्थिति में परिवहन निगम की तरफ से मुख्य प्रधान प्रबंधक टेक्निकल एवं मेसर्स आरजी मोबिलिटी की ओर से सर्गेई अलेक्जेंडरोविच के मध्य हस्ताक्षर हुए। जीएम अनिल कुमार जीएम अमरनाथ सहाय सलाहकार संचालन आरएन वर्मा मौजूद रहे।