आज का राशिफल व आज का पंचाग : जाने दोपहर बाद कई राशियों का शुभ होगा दिन,करें यह काम

  • REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK Updated at : 04 अप्रैल 2025

राशिफल के अनुसार, 04 अप्रैल का दिन सभी राशियों के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज कुछ राशि के जातकों के अधूरे कार्य पूर्ण होंगे और कारोबार में लाभ में मिलेगा। वहीं,दोपहर बाद कुछ राशि के जातकों का  समय काफी बेहतर रहेगा ।  एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बताते है कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

मेष
सभी को यह पता चल जाएगा कि आप इतने आत्म-केंद्रित नहीं हैं और आप दूसरों की भलाई के लिए काम करने को तैयार हैं। आपकी सकारात्मकता और ऊर्जा आपके आसपास के लोगों को भी प्रभावित करेगी। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। आज आप खुशी महसूस करेंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभरहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

मिथुन
आप अपने दोस्त की गलती का दोष अपने ऊपर लेना चाहते हैं। लेकिन इसके परिणामों पर विचार करें। आज कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने से बचें। सोच समझकर बोलें व खुद पर थोड़ा नियंत्रण रखें। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करिअर में तरक्की के संकेत हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से लेकर 3 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभरहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

सिंह
कुछ ऐसा है जो आपको काफ़ी समय से परेशान कर रहा है। दिल खोलकर बात करना आपके लिए मददगार साबित होगा। आज आपको कोई निर्णय लेने में कठिनाई हो सकती है। आज कोई भी निर्णय लेने के लिए अच्छा दिन नहीं है। आपको पिता या पितातुल्य किसी आदमी की सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से लेकर 3 बजकर 35 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

तुला
आपको अपनी स्थिति, खास तौर पर आर्थिक स्थिति पर व्यावहारिक नज़र डालने की ज़रूरत है। यह आपके लिए अपनी कुछ इच्छाओं को पूरा करने के लिए अच् छा समय हैं। आज ऑफिस में आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। महत्वपूर्ण करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 25 मिनट से लेकर 11 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल् के बैंगनी रंग का प्रयोग करें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु
आज अलग तरह से न सोचें, इससे दूसरों की नजर में आपकी छवि खराब होगी। पॉजिटिव एनर्जी महसूस कर पाएंगे। किसी भी काम को करने में आप सक्षम होंगे। लोगों को अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 40 मिनट से लेकर 3 बजकर 25 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ
आज का दिन ऐसा है जब आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। सेल्सपर्सन आज लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। आप घरेलू जीवन में अपने साथी के साथ खुश और संतुष्ट महसूस

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

वृषभ
हमेशा की तरह जब आवश्यक सावधानी बरतने की बात आती है तो कोई गलती न करें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आज का समय उन लोगों पर एहसान वापस करने का है, जिन्होंने आपकी खातिर बहुत कुछ किया है। बाहर का और खुला खाना न खायें। बिना वजह तनाव न लें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 15 मिनट से लेकर 4 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में पीले रंग का प्रयोग करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

कर्क

खुद पर विश्वास करते रहें जैसा कि आप हमेशा करते आए हैं। जहाँ ज़रूरत हो वहाँ ही खर्च करें। धैर्य रखने की जरूरत है। आज आपको अपने जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। दफ्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में काले रंग का प्रयोग करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

कन्या
अपने दृष्टिकोण में संयमित और सतर्क रहना बहुत ज़रूरी है, नहीं तो लोग आपके रास् ते में बाधा बनने की कोशिश करेंगे। परिवार के साथ में कुछ अच्छे पल बिताएं। मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट से लेकर 10 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभरहेगा। आज अपने कपड़ों के किसी भी हिस्से में नारंगी या गुलाबी रंग का प्रयोग न करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक
आप अपने पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं या उनमें से कोई अचानक आपसे मिलने आ सकता है। आराम करने के लिए समय निकालें और दोस्तों या परिवार के साथ धूमने जायें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक फ़ायदा हो सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से लेकर 1 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर
आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में भी आ सकते हैं जो आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा आर्थिक या आध्यात्मिक रूप से। अपनी परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाना सीखें। खुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 10 मिनट से लेकर 4 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

मीन
आप यह तय करने में भ्रमित हो सकते हैं कि कहाँ से शुरुआत करें। खुद के प्रति ईमानदार रहें। कुछ समय अकेले में बितायें और अपनी दिनचर्या से कुछ समय का ब्रेक लें।। सेहत की तरफ ज़रा ज़्यादा गौर करने की ज़रूरत है। तोल-मोल कर ही बोलें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 15 मिनट से लेकर 4 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। लोगों के साथ बातचीत करके अपना बहुमूल्य समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।

आज का पंचाग,दिनांक 04 अप्रैल 2025

मास – चैत्र,दिन – शुक्रवार पक्ष – शुक्ल,शक संवत – 1947 विश्वावसु,विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त,तिथि – शुक्ल पक्ष सप् तमी (08.12 PM तक) शुक्ल पक्ष अष् टमी (08.13 PM से),सूर्योदय – 6.20 AM,सूर्यास्त – 6.39 PM,नक्षत्र – आद्रा (05.11 AM से),त्योहार/व्रत – सप् तमी,दिशाशूल – पश्चिम,अभिजीत मुहूर्त – 12.05 PM से 12.54 PM तक,09.06 PM अमृत काल 07.32 PM से,राहू काल -12.29 PM 10.57 AM से,यम गण्ड- 03.34 PM से 05.07 PM,भद्रा 08.12 PM से 07.44 AM,पंचक – नहीं

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *