-टैरो रीडर साक्षी मिश्रा से आज नेशनल की हुई विशेष बातचीत, आप को भी मिल सकता है फायदा
-फोन पर व व्हाट्सप्प पर मैसेज कर बता सकते है अपनी समस्या
- REPORT BY:VIPIN TIWARI || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:टैरो ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जो कार्डों के माध्यम से भविष्य की भविष्यवाणी करती है और एक व्यक्ति को अपने जीवन के बारे में जानने और मार्गदर्शन प्राप्त करने में मदद करती है। टैरो रीडर एक व्यक्ति को जीवन में मार्गदर्शन और सलाह प्रदान कर सकते हैं।टैरो के हर एक कार्ड में प्रतीक वाद होता है। यह किसी व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं और संभावित भविष्य के बारे में जानकारी देता है।
टैरो के जरिए लोगो की सहायता का संकल्प टेरो रीडर साक्षी मिश्रा मिश्रा नें लिया है। उनका यह संकल्प निर्वाध गति से जारी रहे इसको लेकर “आज नेशनल” के विशेष सवाददाता विपिन तिवारी नें उनसे बातचीत की तो पता चला कि साक्षी मिश्रा, टेरोरीडर, वर्तमान में पुणे महाराष्ट्र में रहती है।लखनऊ में भी उनका आवास है। साक्षी मिश्रा राजधानी की ही मूल निवासी है। उन्होंने सी०एम०एस० महानगर से इण्टर तक की शिक्षा ग्रहण की है।इन्होने बी०बी०ए० शेयरवुड, नैनीताल से किया। उसके पश्चात् एम०बी०ए० की डिग्री पुणे महाराष्ट्र से प्राप्त की वर्तमान में साक्षी मिश्रा पुणे की एक मल्टी नेशनल कम्पनी में कार्य करती है।
इण्टरव्यू के दौरान टेरो रीडर साक्षी मिश्रा मिश्रा ने बताया कि नौकरी के साथ-साथ उन्होने विदेशी ज्योतिष टेरो रीडिंग का अध्ययन किया ताकि नौकरी के साथ-साथ लोगो की सस्याओं का भी समाधान कर सकें। टेरो रीडिंग ज्योतिष इटली में 1440 ई0 में प्रारम्भ हुआ था। 1800 ई० में फ्रन्च आक लेटेस्ट ने टेरो रीडिंग के बारे में लोगो को इस ज्योतिष का महत्व बताया था। इस ज्योतिष को कैसे इस्तेमाल करें और लोगो को अपना भविष्य जानने में कैसे उपयोगी होगा यह काफी महत्वपूर्ण है।
टेरो रीड़र ज्योतिष साक्षी मिश्रा कहती है कि वह लगभग 04 वर्षों से अधिक समय से इससे जुडी हुई है। साक्षी मिश्रा नें कहा कि जिस किसी को भी उनकी सेवाओं की जरूरत है वह टेरो रीडिंग का लाभ लेने के लिए उनके मोबाइल नम्बर 7985039147 पर सम्पर्क कर सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि उनका वाट्सअप नम्बर 7985039147 है। इस पर भी सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।
साक्षी मिश्रा का कहना था कि टेरो रीडिंग ज्योतिष का काफी महत्व है। इसमें सब सहीं व सच्ची बाते ही निकलती है और इस ज्योतिष के जरिए उन्होंने काफी लोगो की समस्याओं का समाधान किया है। उनका यह भी कहना है कि अभी इसके बारे में लोगो को कम जानकारी है। लेकिन जो इसका लाभ उठा रहे है। उनको खूब लाभ मिल रहा है। साक्षी मिश्रा नें बताया कि उनका प्रोग्राम इस्टाग्राम पर भी आता है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक जुड़कर इसका लाभ उठाये।
साक्षी मिश्रा से जुड़ने के लिए उनके फोन व वाट्सएप्प का प्रयोग
साक्षी मिश्रा से जुड़ने के लिए इत्टाग्राम पर आई०डी०- (saksmanesfication)-7985039147 मोबाइल और यू-ट्यूब पर भी सस्क्राइब कर सकते है। उनका लिंक यह है। (saksmanesfication7200),साक्षी मिश्रा का कहना था कि वह निःस्वार्थ भाव से लोगों की मदद कर रही है,प्रतिदिन उनके पास बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है ।