- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।यूपी के मेरठ में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के प्रयाश के दौरान मौके पर मौजूद दरोगा से बदसलूकी कर उसकी सरकारी टोपी उतार दी। किसी प्रकार से दारोगा ने अपना बचाव करते हुए पुलिस घेरे में पहुंचा।रविवार को मेरठ कमिश्नरेट चौराहे पर हिन्दुओं पर हों रहे जुर्म और अत्याचार को लेकर कुछ लोग ममता बनर्जी के विरुद्ध अचानक प्रदर्शन करना शुरू किया। इस दौरान कई थानों की पुलिस और सिविल लाइन पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर हालात को काबू करने का प्रयाश किया।
बताते है कि हिंदू स्वाभिमान मोर्चा के लोग रविवार प्रदर्शन करने के लिए कमिश्नरी चौराहा पहुंचे। संगठन के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंकना चाह रहे थे। उस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो वह विरोध करने लगे। इस दौरान प्रदर्शन करने आई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को चूड़ियां भेंट की। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का कहना था कि ममता बनर्जी ने हमारे सीएम का अपमान किया हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस दौरान हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं और पुलिस पुलिसकर्मियों के बिच काफी बहस हुई। कार्यकर्ताओ नें इस दौरान ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस कर्मियों को उन्होंने चूड़ियां दिखाईं। महिलाओं नें पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की।
इस मामले को लेकर सीओ सिविल लाइन अभिषेक कुमार नें बताया की मामले की जांच की जा रही है। मौके मौके से मिले सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
इटावा:होटल में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर मोहित का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यूपी के इटावा के एक होटल में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर मोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में उसने अपनी पत्नी और परिवार के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।इस घटना से आहत उसके छोटे भाई ने भी ससुराल वालों पर जायदाद हड़पने की साजिश का आरोप लगाया है।वीडियो सामने आने के बाद इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।बतादे कि इंजीनियर ने रेलवे बजरिया स्थित होटल में गुरुवार की रात आत्महत्या कर लिया था, शुक्रवार को उसकी लाश मिली थी।वायरल वीडियो
में मोहित कह रहा है कि ‘काश लड़कों के लिए कोई कानून होता तो मैं ये गलत कदम नहीं उठाता।वीडियो में कहा है कि मै अपनी पत्नी और उसकी फेमिली की मानसिक प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं कर पाया। पत्नी प्रिया यादव का बिहार के समस्तीपुर जिले में प्राइवेट टीचर में सलेक्शन होने के बाद उसकी मां ने मेरे बच्चे का एबॉर्शन करवा दिया और पूरी ज्वैलरी अपने पास रख ली,उसने धमकी दी कि अगर मैंने अपना मकान और प्रॉपर्टी उसके नाम नहीं किया तो वह झूठे केस में मेरी पूरी फेमिली को फंसा देंगी,सात साल से हम रिलेशनशिप में थे,दोनों की शादी बिना किसी डिमांड के हमारी मर्जी से हुई थी।
लाइटर जलाते ही लगी आग,पांच लोग घायल
शाहजहांपुर जिले के थाना कांट क्षेत्र के लिंथरा गांव में रविवार को एक घर में गैस सिलेंडर में आग लग गई।इस हादसे में महिला, युवक व मासूम समेत पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दो मासूमों की हालत नाजुक बनी हुई है।सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।
थाना कांट क्षेत्र के लिन्थरा गांव की रहने वाली महिला साधना घर पर खाना बनाने जा रही थी,उसी समय उसने जैसे ही लाइटर जलाया वैसे ही गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई।इस दौरान पास में ही बैठे तीनों बच्चे आग की चपेट में आ गए। बच्चों और पत्नी को बचाने में देवर अजय भी झुलस गया। आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. मेराज आलम बताते है कि थाना कांट क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज में पांच लोगों को भर्ती कराया गया है। जिसमें एक मेल, एक फीमेल और तीन बच्चे हैं।
बच्चों की हालत गंभीर है,सभी का इलाज जरी है।शाहजहांपुर पुलिस के मुताबिक हादसे में साधना (31), कृष्णा (08) श्वेता (03), आरव (04) के अलावा अजय सिंह (25) झुलस गए।घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।