Breaking News

LUCKNOW:नहरों में टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति पर नजर रखें अभियन्ता

-नहरों और नलकूपों से किसानो को हर हाल में उपलब्ध हो जरुरत के मुताबिक पानी

लखनऊ:सिंचाई एवं जालसंसाधन विभाग के अधिकारी और  कर्मचारी प्रतिदिन नहरों के चलने एवं टेल तक पानी पहुँचने की स्थिति पर नजर रखें ताकि कृषकों को

नहरों और नलकूपों से उनकी आवश्यकता के अनुसार सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सके।यह निर्देश सिंचाई एवं जालसंसाधन विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दिए,उन्होंने कहा कि  निर्माणाधीन विभागीय परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति बढ़ा कर उन्हें समय से  पूर्ण करायें। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विभाग में चलित परियोजनाओं के कार्यों की भौतिक प्रगति, आवंटन एवं वित्तीय प्रगति तथा अन्य समस्त विभागीय क्रियाकलापों की भी समीक्षा कर कहा कि वर्तमान में प्रदेश के मध्य एवं पूर्वी भागों में कम वर्षा के कारण धान की फसल हेतु नहरी जल की माँग बहुत अधिक हो गयी है। कृषकों को नदियों एवं जलाशयों में उपलब्ध जल से अधिकतम सींच किये जाने के दृष्टिगत टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु मुख्यालय स्तर पर दैनिक समीक्षा हेतु गठित टीम प्रतिदिन क्षेत्रीय अधिकारियों, अवर अभियन्ताओं एवं कृषकों से वार्ता कर नहरों के टेल तक पानी पहुँचने की स्थिति का अनुश्रवण कराएँ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश की समस्त नहरों के टेल तक आंतरिक रोस्टरिंग कर समय से पानी की पहुँच सुनिश्चित करायें। प्रदेश में खरीफ 1432 फसली में 10319 नहरों के टेलफीड किया जाने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 8066 नहरों के टेल तक पानी पहुँचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकाशं जनपदों में 01 जून 2024 से 28 जुलाई 2024 तक सामान्य से कम वर्षा होने के कारण नहरी जल की मांग बहुत बढ़ गयी है, नहरों की नियमित पैट्रोलिंग कर सतत् प्रयास द्वारा टेल के कृषकों को पानी उपलब्ध कराएँ।इस अवसर प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन  अनिल गर्ग, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष  अखिलेश कुमार सचान, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन संदीप कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *