मैनपुरी अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव से ही जो हवाओं का रुख रहा है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंक दिया है और अब यह तीसरे चरण में चुनाव होने जा रहा है और इस तीसरे चरण की जो शुरुआत है वह बरेली से लेकर मैनपुरी तक की है। चुनाव इस तीसरे चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का पूरे के पूरे रूप से सफाया होने जा रहा है। यह जो मैनपुरी में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं वह केवल औपचारिकता कर रहे हैं वह केवल मैनपुरी देखने आ रहे हैं और मैनपुरी की जनता का रिकॉर्ड देखेंगे चुनाव के बाद।
भाजपा पर हमला करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की हर पोल खुल गई हर पोल खुलती चली जा रही है। अभी तक तो हम लोग आप लोगों को संविधान को लेकर इन लोगों से सावधान कर रहे थे यह लोग संविधान खत्म कर देंगे। अब तो जो जानकारी यहां से हो रही है उससे तो यह लग रहा है कि यह जान के पीछे भी पड़ गए हैं। अभी तो संविधान पर सवाल उठा रहे थे बीजेपी के लोग लेकिन जब से कोर्ट का फैसला आया है जिन लोगों को इन्होंने वैक्सीन लगवाई अब ना केवल संविधान को खतरा पैदा किया है जबकि वैक्सीन लगवा करके आपकी हमारी जान को भी खतरा पैदा कर दिया। भाजपा पर हमला करते हुए कहा सरकार से कहेंगे जैसे फ्री वैक्सीन लगवाई जो जानकारी मिल रही है लोग अपना हार्ड चेक करवाना चाहते हैं जान चेक करवाना चाहते हैं और जिन बीजेपी लोगों ने फ्री वैक्सीन लगवाई वह लोग हमारे गरीब लोगों का इंतजाम करें की बड़े से लेकर छोटा कोई भी अस्पताल हो जिसमें हमारे गरीबों की जांच फ्री हों ईसीजी फ्री हो कम से कम उनकी जान बचाई जा सके। अब तो यह बात पता लग गई की वैक्सीन ने खतरा पैदा कर दिया। हमारी गरीब भोली भाली जनता जानती नहीं थी कि बीमारी कैसे जाएगी लेकिन बीजेपी के लोगों ने सबको वैक्सीन लगवा दी। 80 पर्सेंट आबादी इस वैक्सीन के लगाने से लगता है खतरे की घंटी बज गई है। यह जो गारंटी कि गारंटी देते फिर रहे थे बताओ हम लोगों को वैक्सीन लगवा कर करके खतरे की घंटी बजवा दी फिर जो वोट मांगने आ रहे हैं बीजेपी के लोग उनका हर वादा झूठा निकला हर बात झूठी और उनके झूठे वादे रहे 10 साल में जो दिल्ली की सरकार ने जो किसानों को कहा उनकी आय दोगुनी हो जाएगी यहां पर सभी किसान भाई मुझे दिखाई पड़ रहे हैं या उनके परिवार के लोग हैं बताओ किसी किसान की आय दोगुनी हुई और महंगाई लगातार बढ़ती चली जा रही है यह महंगाई को रोकने का काम नहीं कर रहे हैं।किसान की हर जरूरत की चीज महंगी कर दी।कीटनाशक दवाई महंगी कर दी डीजल पेट्रोल महंगा कर दिया और जो जो चीज किसान खरीद रहा है वह सब चीज महंगी कर दी है। लागत बढ़ गई लेकिन जब फसल तैयार हो जाती है तब यह सरकार उसकी कीमत नहीं दे पा रही है। जहां आय दोगुनी कर कीमत अधिक देनी थी मुनाफा देना था वह तो दूर कीमत पर सरकार को फसल खरीदनी चाहिए वह फसल भी नहीं खरीद पा रही है।लेकिन बीते पिछले 10 सालों में बीजेपी के लोगों ने बड़े-बड़े वादे किए थे उन पर खड़े नहीं उतरे बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 16 हजार करोड़ कर्ज माफ कर दिया है। जब नियम बनाए कानून बनाया तब कहा कि 5 करोड़ से ऊपर जिन पर कर्ज है उनका कर्ज माफ होगा हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब आप नियम बना रहे थे तो किसानों के लिए नियम क्यों नहीं बनाया।इन्होंने 5 करोड़ से ऊपर वालों का कर्ज माफ किया है लेकिन जिनके लाखों का कर्ज था उनका माफ नहीं किया है। मैं अपने किसान भाइयों को कह कर जा रहा हूं समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने तय किया है जिस तरह से उद्योगपतियों का कर्ज माफ हुआ है उस तरह से हम किसान भाइयों का भी कर्ज माफ करेंगे।भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नौजवानों ने देखा होगा यह सरकार देश में अग्नि वीर जैसी योजना लेकर आई है जिसमें ना नौकरी पूरी है और अगर नौकरी पाने के बाद कोई नौजवान शाहिद भी हो गया तो ना उसे कोई सुविधा मिलेगी ना ही वह सम्मान मिलेगा। यह बात हम लोग आपसे कह कर जा रहे हैं हम लोग यह अग्निवीर वाली व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेंगे।मैनपुरी का ऐसा रिकॉर्ड बन सकता है इस देश में जो बड़ी जीत हों क्योंकि देश का चुनाव है क्योंकि पिछली बार तो उपचुनाव था नेताजी के न रहने पर आप लोगों ने उनको याद करके एक-एक वोट दिया था इस बार तो देश का चुनाव है देश में हर जगह चुनाव हो रहा है हे विरोधी लोग भी जानते हैं और मैनपुरी की यही पहचान है नेताजी ने पहचान बनाई मैनपुरी की वह किसी से छुपी नहीं है पूरे देश में लोग मैनपुरी को नेताजी के क्षेत्र के नाम से जानते हैं। तो इस बार जब देश का चुनाव हो रहा है तो जब इस देश में बड़ी जीत हो।
रिपोर्ट मुनीश मिश्र