गोरखपुर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पहुँचे गोरखपुर
सांसद RMD अग्रवाल है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव।
विजय चौक पर स्थित परिणय स्थल पर पहुँचे RMD
नगर विधानसभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित।
बूथ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र।
प्रत्याशी रवि किशन अन्य पदाधिकारी मौजूद।
मीडिया से बात करते बोले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव।
देश के सभी विधानसभा में ऐसे कार्यक्रम हो रहे है- RMD।
मोदी जी ने 400 का नारा दिया है वो भी पीछे छूट जाएगा– RMD।
नगर ये मेरी पुरानी विधानसभा है -RMD।
योगी जी यहाँ से एक लाख 20 हज़ार से जीते थे रवि किशन 1 लाख 30 हज़ार से जीतेंगे- RMD।
UP में तीसरे चरण की सभी 10 सीट बीजेपी जीतेगी-RMD
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पहुँचे गोरखपुर
