- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया को यूपी एसटीएफ और झारखण्ड पुलिस नें मुठभेड़ में मार गिराया है।यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट और झारखंड पुलिस नें की है। उसे जमशेदपुर में घेर लिया। इस दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।मुठभेड़ में मारे गये अनुज कन्नौजिया पर 2.5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस को कई संगीन मामलों में उसकी तलाश थी। मुठभेड़ में मारा गया अनुज कन्नौजिया मुख्तार अंसारी गैंग के लिए शूटर्स की भर्ती और हत्याओं की साजिश रचने के कार्य को अंजाम देता था।पुलिस ने उसके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
कई मुकदमों में थी तलाश,दर्ज है 23 से अधिक मुकदमें
यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने नें बताया कि अनुज कनौजिया हत्या और लूट सहित कई संगीन अपराधों में लिप्त था। उसके विरुद्ध 23 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके चलते यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
रीना राय नाम की एक लड़की से की थी शादी,पुलिस कस्टडी में लिए थे फेरे
अनुज कनौजिया ने रीना राय नाम की एक लड़की से अपनी शादी उस समय की थी जब वह जेल में था,पुलिस कस्टडी में उसकी शादी हुई,इसकी शादी की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।वह इसके संपर्क में तब आई थी जब उसे एक युवक बार-बार परेशान कर रहा था,उस दौरान अनुज कनौजिया ने उसे गोली मार दी।यही वह घटना बताई गई जिसके बाद रीना ने उससे परिवार की मर्जी के बिना शादी कर ली।अनुज की शादी होने के बाद रीना ही उसके अवैध धंधों को संभालने लगी।वर्ष 2023 में रंगदारी के मामले में पुलिस ने रीना को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया था।रीना मऊ जेल में बंद है और उसके साथ उसके दो बच्चे भी हैं।
अपराध की काफी लम्बी है फेहरिस्त
मुठभेड़ में मारे गये अनुज कनौजिया पर मऊ जिले के कोतवाली थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं। रानीपुर थाने में 5 मुकदमे, दक्षिण टोला थाने में 2 मुकदमे और चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज हैं।इसी तरह गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके विरुद्ध अन्य कई थानों में भी मुकदमेँ दर्ज हैं।
अभी थमी नहीं यूपी एसटीएफ़,साथियों और मददगारों को रही तलाश
मुठभेड़ में अनुज कनौजिया को मारने के बद यूपी एसटीएफ़ अभी थमी नहीं है उनकी टीमें इनके साथियों और मददगारो को तलाश रही है,क्योंकि लम्बे समय से फरारी काट रहा था,इस दौरान इसे किन किन लोगों ने मदद की है अब एसटीएफ उनका पता लगा रही है।