अयोध्या बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे अयोध्या, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर ने राम लला का किया दर्शन पूजन, राम मंदिर को बताया राष्ट्र मंदिर,दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में बोले राज्यपाल, कहा करोड़ राम भक्तों की इच्छा थी राम मंदिर बने,अब राम मंदिर बन गया है, यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है, इसको लेकर पूरे देश में एक अच्छा वातावरण बना है, इस राष्ट्र मंदिर को लेकर सभी के मन में एक सद्भावना जागृत हुई है, मैने प्रभु राम से यही मांगा है कि उत्तर प्रदेश बिहार नहीं पूरे देश को लोगों को सुख शांति प्रदान करें, पहले की अयोध्या और आज की अयोध्या में बहुत परिवर्तन आया है, सरकार और यहां के लोगों के सहयोग से जो काम हुआ है वह बहुत ही सराहनीय है।
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे अयोध्या
